चोवालिश हजार रानियों की कैद से रस्सा से खींच कर देवता को किया था आजाद।

चौवालिस हजार रानियों की कैद से रस्सा से खींच कर देवता को किया आजाद

सृष्टि की रचना कर स्वर्गलोक से धरतीलोक पर उतरे देव श्रीबड़ा छमाहूं,दर्शन को उमड़ी हजारों की भीड़

मुनीष कौंडल।

आज के दिन सृष्टि उतपन्न हुई है और स्वभाविक है कि सृष्टि के रचयिता का अवतार भी आज ही है। सृष्टि के रचनाकार देव श्रीबड़ा छमाहूं आज सृष्टि की रचना कर स्वर्गलोक से धरतीलोक पर उतरे हैं और यहां हजारों श्रद्धालुओं ने उनका भव्य स्वागत किया और दर्शन कर पुण्य कमाया। देव श्रीबड़ा छमाहूं के भव्य कोट कोटला में नव संबत का आयोजन हुआ। स्वर्गलोक से लौटते ही देव सबसे पहले अपनी चौवालिस हजार रानियों से मिलने चवाली माता गए। देवता की भव्य शोभायात्रा कोटला गांव से चवाली माता तक पहुंची। यहां अपनी रानियों से देवता ने भव्य मिलन किया और देव कार्यवाही हुई। इस दौरान जब देवता को बापसी लाने का प्रयास किया जाता है तो योगनियां देवता को अपने आगोश में कैद कर देती है। सैंकड़ों लोग देवता को खींचते हैं लेकिन देव रथ टस से मस नहीं होता। इसके बाद देवता को रस्सा लगाकर सैंकड़ों लोगों द्वारा खींचा गया फिर भी देवता एक इंच भी नहीं हिले। उसके बाद रस्से में परंपरा अनुसार झुठ लगाई गई तभी योगनियों की कैद से देवता मुक्त हुए और देवता की शोभायात्रा कोटला गांव तक बापस लाई गई। जहां हजारों लोगों ने देवता का भव्य स्वागत किया। यहां देवता के छोटे भाई धामणी छमाहूं के साथ देवता का भव्य मिलन हुआ उसके बाद दर्जनों महिलाओं ने पारंपरिक वेशभूषा में देवता को धूप चढ़ाया। यह दृश्य भावविभोर करने बाला होता है। इसके बाद नव संवत मेले का आयोजन हुआ और आज से देवता हर दिन क्षेत्र में हाजिर रहेंगें।गौर रहे कि देव श्रीबड़ा छमाहूं सृष्टि के रचयिता है और ब्रह्म,विष्णु,महेश,आदी,शक्ति व शेष के अवतार हैं। छमाहूं का अर्थ है छह जमा मुंह यानि कि छह देवों का समूह जिन्होंने सृष्टि की रचना की थी। इसीलिए सृष्टि अवतार के दिन ही देव श्रीबड़ा छमाहूं का अवतार उत्सव माना जाता है।गौर रहे कि देव श्रीबड़ा छमाहूं सृष्टि के रचयिता है और ब्रह्म,विष्णु,महेश,आदी,शक्ति व शेष के अवतार हैं। छमाहूं का अर्थ है छह जमा मुंह यानि कि छह देवों का समूह जिन्होंने सृष्टि की रचना की थी। इसीलिए सृष्टि अवतार के दिन ही देव श्रीबड़ा छमाहूं का अवतार उत्सव माना जाता है।

Leave a Comment

Recent Post

10नवम्बर को देव सदन कुल्लु में हिमालया (55-60kg) बेट कैटागिरी बॉडी बिल्डिंग की पूरे हिमाचल प्रदेश की चैंपियनशिप हुई।उस चैंपियनशिप में ध्रुव सेठी ने पहला स्थान प्राप्त करके पूरे हिमाचल व कुल्लु का नाम रोशन किया।ध्रुव सेठी ने कहा इसका श्रेय में अपने माता पिता व फ़िटबुल जिम के गुरु जी को देता हूँ जिन्होंने मुझे इसके काबिल बनाया

10 नवम्बर को देव सदन में मिस्टर हिमालया (55-60 kg) वैट कैटागिरी बॉडी बिल्डिंग की पूरे हिमाचल की चैंपियनशिप हुई उसने ध्रुव सेठी ने पहला स्थान प्राप्त करके पूरे हिमाचलव कुल्लु का नाम रोशन किया।ध्रुव सेठी का कहना है कि इसकाश्रेय में अपने माता पिता v फिटबुल जिम के गुरु को देता हूँ।

आज दिनांक 09.11.2024 को पुलिस थाना मनाली की टीम ने नाकाबंदी के दौरान बुद्धा चौक, वोल्वो बस स्टैंड मनाली में एक मोटर साईकल को चैकिंग के लिए रोका, तो मोटर साईकल पर सवार अजय कुमार (24 वर्ष) पुत्र श्री चन्देराम निवासी गांव वाराहार डाकघर खडीहार तहसील व जिला कुल्लू तथा राकेश (21 वर्ष) पुत्र श्री अमरचंद निवासी गांव धर्मोठ डाकघर भेखली तहसील व जिला कुल्लू के कब्ज़ा से *429 ग्राम चरस/ कैनाविस* बरामद की है । इस संदर्भ में उपरोक्त दोनो आरोपियों के विरुद्ध पुलिस थाना मनाली में धारा 20, 25 मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत करके इन्हें नियमानुसार गिरफ्तार किया गया है । अभियोग में आगामी अन्वेषण जारी है ।

क्रिकेट लाइव स्कोर

Advertisements

You May Like This

10नवम्बर को देव सदन कुल्लु में हिमालया (55-60kg) बेट कैटागिरी बॉडी बिल्डिंग की पूरे हिमाचल प्रदेश की चैंपियनशिप हुई।उस चैंपियनशिप में ध्रुव सेठी ने पहला स्थान प्राप्त करके पूरे हिमाचल व कुल्लु का नाम रोशन किया।ध्रुव सेठी ने कहा इसका श्रेय में अपने माता पिता व फ़िटबुल जिम के गुरु जी को देता हूँ जिन्होंने मुझे इसके काबिल बनाया

10 नवम्बर को देव सदन में मिस्टर हिमालया (55-60 kg) वैट कैटागिरी बॉडी बिल्डिंग की पूरे हिमाचल की चैंपियनशिप हुई उसने ध्रुव सेठी ने पहला स्थान प्राप्त करके पूरे हिमाचलव कुल्लु का नाम रोशन किया।ध्रुव सेठी का कहना है कि इसकाश्रेय में अपने माता पिता v फिटबुल जिम के गुरु को देता हूँ।

आज दिनांक 09.11.2024 को पुलिस थाना मनाली की टीम ने नाकाबंदी के दौरान बुद्धा चौक, वोल्वो बस स्टैंड मनाली में एक मोटर साईकल को चैकिंग के लिए रोका, तो मोटर साईकल पर सवार अजय कुमार (24 वर्ष) पुत्र श्री चन्देराम निवासी गांव वाराहार डाकघर खडीहार तहसील व जिला कुल्लू तथा राकेश (21 वर्ष) पुत्र श्री अमरचंद निवासी गांव धर्मोठ डाकघर भेखली तहसील व जिला कुल्लू के कब्ज़ा से *429 ग्राम चरस/ कैनाविस* बरामद की है । इस संदर्भ में उपरोक्त दोनो आरोपियों के विरुद्ध पुलिस थाना मनाली में धारा 20, 25 मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत करके इन्हें नियमानुसार गिरफ्तार किया गया है । अभियोग में आगामी अन्वेषण जारी है ।

आज दिनांक 09.11.2024 को पुलिस थाना मनाली की टीम ने नाकाबंदी के दौरान बुद्धा चौक, वोल्वो बस स्टैंड मनाली में एक मोटर साईकल को चैकिंग के लिए रोका, तो मोटर साईकल पर सवार अजय कुमार (24 वर्ष) पुत्र श्री चन्देराम निवासी गांव वाराहार डाकघर खडीहार तहसील व जिला कुल्लू तथा राकेश (21 वर्ष) पुत्र श्री अमरचंद निवासी गांव धर्मोठ डाकघर भेखली तहसील व जिला कुल्लू के कब्ज़ा से *429 ग्राम चरस/ कैनाविस* बरामद की है । इस संदर्भ में उपरोक्त दोनो आरोपियों के विरुद्ध पुलिस थाना मनाली में धारा 20, 25 मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत करके इन्हें नियमानुसार गिरफ्तार किया गया है । अभियोग में आगामी अन्वेषण जारी है ।

नेपाली मूल के दो व्यक्तियों से 1.599 किलोग्राम चरस बरामद , गिरफ्तार भुंतर । पुलिस थाना मनीकरण की टीम ने हुरलुधार में गश्त/ नाकाबंदी के दौरान दलीप बूढ़ा (23 वर्ष) पुत्र वीर बहादुर मगर निवासी खालटाकुरा जिला झाझरकोट आँचल भैरी नेपाल व महेन्द्र पुन (28 वर्ष) पुत्र तूलबीर पुन निवासी गांव करकी जिला झाझरकोट आँचल भैरी नेपाल के कब्ज़ा से 1.599 किलोग्राम चरस बरामद की है । इस संदर्भ में उपरोक्त दोनो आरोपियों के विरुद्ध पुलिस थाना मनीकरण में धारा 20,29 मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत करके इन्हें नियमानुसार गिरफ्तार किया गया है । अभियोग में आगामी अन्वेषण जारी है ।