स्पिति मंडल के कांग्रेस पदाधिकारियों ऒर कायकर्ताओं

स्पीती मंडल के कांग्रेस पदाधिकारियों ओर कार्यकर्ताओं ने किया प्रस्ताव पारित

हाई कमान को संगठन के ही व्यक्ति को टिकट देने का किया आग्रह, कहा बाहरी मंज़ूर नही

मुनीष कौंडल।

राम सिंह मण्डल अध्यक्ष कांग्रेस स्पीति की अध्यक्षता में स्पीति मण्डल की आम बैठक हुई जिसमे स्पीति मण्डल के सभी पंचायतों के प्रतिनिधि वरिष्ठ नागरिक , जन जातीय सलाहकार परिषद के सदस्य , महिला एवम युवा वर्ग के कार्यकर्ता उपस्थित हुए । सभी ने ध्वनिमत से प्रस्ताव पास कर बताया कि पार्टी जिस के नाम लाहुल स्पीति कांग्रेस का प्रत्याक्षी घोषित करती है , सभी ने एकमत से मण्डल अध्यक्ष के बैनर तले एकजुट हो कर मतदान करने का प्रस्ताव पास किया ! अखिल भारतीय कांग्रेस पार्टी न्यू दिल्ली द्वारा मनोनीत छेवांग तंडीन उर्फ तनु निवासी ग्राम तावो लीडर ऑफ डेवलपमेंट मिशन कॉर्डिनेटर जिला सोलन लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र ने भी बैठक में भाग लिया उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि लोक सभा एवं विधान सभा उप चुनाव के लिए जिला लाहुल स्पीति की जनता से निवेदन किया कि अधिक से अधिक संख्या में आ कर लोकतन्त्र को बचाने एव गरीबी को दूर करने महंगाई को कम करवाने के लिए अपने अमूल्य मत का प्रयोग कांग्रेस प्रत्याक्षी को करने का आह्वाहन किया उन्होंने कहा कि आप के द्वारा की गई मत ईमानदार प्रत्याशी को विजय बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी ! अपने पुराने गिले शिकवे को भुला कर संगठन को मजबूत करने की आवश्यकता पर बल दिया , संगठन की मजबूती सर्वोपरि है ! संगठन मजवूत है तो पार्टी मजबूत है ! हमे अपना स्वार्थ नही देखनी है बल्कि पार्टी देखनी है ! पार्टी मजबूत है तो हम सब मजबूत है ! सर्व सहमति से लोक सभा एवम विधान सभा का उप चुनाव राम सिंह मण्डल अध्यक्ष स्पीति की अगुवाई में होगी ! सर्व सहमति से प्रस्ताव पास यह निर्णय लिया गया कि सभी कार्य कर्ता हाथ के चुनाव चिन्ह के बैनर तले एक जुटता का परिचय देंगे ।

Leave a Comment

Recent Post

10नवम्बर को देव सदन कुल्लु में हिमालया (55-60kg) बेट कैटागिरी बॉडी बिल्डिंग की पूरे हिमाचल प्रदेश की चैंपियनशिप हुई।उस चैंपियनशिप में ध्रुव सेठी ने पहला स्थान प्राप्त करके पूरे हिमाचल व कुल्लु का नाम रोशन किया।ध्रुव सेठी ने कहा इसका श्रेय में अपने माता पिता व फ़िटबुल जिम के गुरु जी को देता हूँ जिन्होंने मुझे इसके काबिल बनाया

10 नवम्बर को देव सदन में मिस्टर हिमालया (55-60 kg) वैट कैटागिरी बॉडी बिल्डिंग की पूरे हिमाचल की चैंपियनशिप हुई उसने ध्रुव सेठी ने पहला स्थान प्राप्त करके पूरे हिमाचलव कुल्लु का नाम रोशन किया।ध्रुव सेठी का कहना है कि इसकाश्रेय में अपने माता पिता v फिटबुल जिम के गुरु को देता हूँ।

आज दिनांक 09.11.2024 को पुलिस थाना मनाली की टीम ने नाकाबंदी के दौरान बुद्धा चौक, वोल्वो बस स्टैंड मनाली में एक मोटर साईकल को चैकिंग के लिए रोका, तो मोटर साईकल पर सवार अजय कुमार (24 वर्ष) पुत्र श्री चन्देराम निवासी गांव वाराहार डाकघर खडीहार तहसील व जिला कुल्लू तथा राकेश (21 वर्ष) पुत्र श्री अमरचंद निवासी गांव धर्मोठ डाकघर भेखली तहसील व जिला कुल्लू के कब्ज़ा से *429 ग्राम चरस/ कैनाविस* बरामद की है । इस संदर्भ में उपरोक्त दोनो आरोपियों के विरुद्ध पुलिस थाना मनाली में धारा 20, 25 मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत करके इन्हें नियमानुसार गिरफ्तार किया गया है । अभियोग में आगामी अन्वेषण जारी है ।

क्रिकेट लाइव स्कोर

Advertisements

You May Like This

10नवम्बर को देव सदन कुल्लु में हिमालया (55-60kg) बेट कैटागिरी बॉडी बिल्डिंग की पूरे हिमाचल प्रदेश की चैंपियनशिप हुई।उस चैंपियनशिप में ध्रुव सेठी ने पहला स्थान प्राप्त करके पूरे हिमाचल व कुल्लु का नाम रोशन किया।ध्रुव सेठी ने कहा इसका श्रेय में अपने माता पिता व फ़िटबुल जिम के गुरु जी को देता हूँ जिन्होंने मुझे इसके काबिल बनाया

10 नवम्बर को देव सदन में मिस्टर हिमालया (55-60 kg) वैट कैटागिरी बॉडी बिल्डिंग की पूरे हिमाचल की चैंपियनशिप हुई उसने ध्रुव सेठी ने पहला स्थान प्राप्त करके पूरे हिमाचलव कुल्लु का नाम रोशन किया।ध्रुव सेठी का कहना है कि इसकाश्रेय में अपने माता पिता v फिटबुल जिम के गुरु को देता हूँ।

आज दिनांक 09.11.2024 को पुलिस थाना मनाली की टीम ने नाकाबंदी के दौरान बुद्धा चौक, वोल्वो बस स्टैंड मनाली में एक मोटर साईकल को चैकिंग के लिए रोका, तो मोटर साईकल पर सवार अजय कुमार (24 वर्ष) पुत्र श्री चन्देराम निवासी गांव वाराहार डाकघर खडीहार तहसील व जिला कुल्लू तथा राकेश (21 वर्ष) पुत्र श्री अमरचंद निवासी गांव धर्मोठ डाकघर भेखली तहसील व जिला कुल्लू के कब्ज़ा से *429 ग्राम चरस/ कैनाविस* बरामद की है । इस संदर्भ में उपरोक्त दोनो आरोपियों के विरुद्ध पुलिस थाना मनाली में धारा 20, 25 मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत करके इन्हें नियमानुसार गिरफ्तार किया गया है । अभियोग में आगामी अन्वेषण जारी है ।

आज दिनांक 09.11.2024 को पुलिस थाना मनाली की टीम ने नाकाबंदी के दौरान बुद्धा चौक, वोल्वो बस स्टैंड मनाली में एक मोटर साईकल को चैकिंग के लिए रोका, तो मोटर साईकल पर सवार अजय कुमार (24 वर्ष) पुत्र श्री चन्देराम निवासी गांव वाराहार डाकघर खडीहार तहसील व जिला कुल्लू तथा राकेश (21 वर्ष) पुत्र श्री अमरचंद निवासी गांव धर्मोठ डाकघर भेखली तहसील व जिला कुल्लू के कब्ज़ा से *429 ग्राम चरस/ कैनाविस* बरामद की है । इस संदर्भ में उपरोक्त दोनो आरोपियों के विरुद्ध पुलिस थाना मनाली में धारा 20, 25 मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत करके इन्हें नियमानुसार गिरफ्तार किया गया है । अभियोग में आगामी अन्वेषण जारी है ।

नेपाली मूल के दो व्यक्तियों से 1.599 किलोग्राम चरस बरामद , गिरफ्तार भुंतर । पुलिस थाना मनीकरण की टीम ने हुरलुधार में गश्त/ नाकाबंदी के दौरान दलीप बूढ़ा (23 वर्ष) पुत्र वीर बहादुर मगर निवासी खालटाकुरा जिला झाझरकोट आँचल भैरी नेपाल व महेन्द्र पुन (28 वर्ष) पुत्र तूलबीर पुन निवासी गांव करकी जिला झाझरकोट आँचल भैरी नेपाल के कब्ज़ा से 1.599 किलोग्राम चरस बरामद की है । इस संदर्भ में उपरोक्त दोनो आरोपियों के विरुद्ध पुलिस थाना मनीकरण में धारा 20,29 मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत करके इन्हें नियमानुसार गिरफ्तार किया गया है । अभियोग में आगामी अन्वेषण जारी है ।