अंडर-19 ज़िला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का भव्य समापन भुंतर (कुल्लू) पी एम श्री राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, भुंतर में 28 सितंबर को शुरू हुई अंडर-19 छात्र ज़िला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आज दिनांक 30 सितंबर, 2025 को सफलतापूर्वक समापन हो गया। इस तीन दिवसीय खेल महाकुंभ में ज़िले के छह ज़ोन से लगभग 325 विद्यार्थी-खिलाड़ियों ने कबड्डी, वॉलीबॉल, एथलेटिक्स और अन्य स्पर्धाओं में उत्साहपूर्वक भाग लिया। समापन समारोह और पुरस्कार वितरण भव्य समापन समारोह की अध्यक्षता श्री सिद्धार्थ कुमार कादम्ब, निदेशक, हवाई अड्डा, भुंतर (कुल्लू-मनाली), ने की। मुख्य अतिथि श्री कादम्ब ने ज़िला स्तरीय प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विजेता और उपविजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी और मेडल देकर सम्मानित किया। अपने समापन उद्बोधन में श्री कादम्ब ने खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि “खेल हमें जीवन में संघर्ष, जीत और हार को समान भाव से स्वीकार करने की कला सिखाते हैं। आप सभी ने जिस अनुशासन और खेल भावना का परिचय दिया है, वह प्रशंसनीय है।” उन्होंने सभी प्रतिभागियों के उज्जवल भविष्य की कामना की और उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर ज़िले का प्रतिनिधित्व करने के लिए प्रेरित किया। प्रतियोगिता के परिणाम इस ज़िला स्तरीय प्रतियोगिता में छात्रों ने विभिन्न खेलों में ज़ोरदार मुकाबले किए। अंतिम परिणाम इस प्रकार रहे: खो-खो प्रथम – आनी जोन, दुसरा स्थान बन्जार जोन, बालिबाल प्रथम – मनाली जोन दुसरा स्थान निरमंड जोन, कब्बडी प्रथम -मनाली जोन, दुसरा स्थान कुल्लू जोन, अंत में, विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री तिलक राज ने मुख्य अतिथि श्री सिद्धार्थ कुमार कादम्ब, सभी ज़ोन के प्रबंधकों, शिक्षकगणों और उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों का हार्दिक धन्यवाद किया। उन्होंने ज़िला स्तरीय आयोजन को सफल बनाने में सभी के सहयोग की सराहना की और सभी खिलाड़ियों को उनकी खेल भावना के लिए बधाई दी। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यगण, स्थानीय पंचायत प्रतिनिधि, शिक्षकगण तथा बड़ी संख्या में खेल प्रेमी दर्शक उपस्थित रहे।