नशा माफिया को नहीं बख्शा जायेगा : राम लाल ठाकुर

नशा माफिया को नहीं बख्शा जायेगा : राम लाल ठाकुर

भुंतर के नए थाना प्रभारी एक्शन मोड में खनन माफिया पर कसा शिकंजा
पदभार संभालते ही बोले एसएचओ राम लाल ठाकुर अपराधी कोई भी हो नहीं बख्शा जायेगा
जागृत हिमाचल।
भुंतर, 6 सितंबर। भुंतर के नए ठाना प्रभारी राम लाल ठाकुर पदभार संभालते ही एक्शन मोड में नजर आए। भुंतर थाना का कार्यभार संभालने ही उन्होंने मीडिया को जानकारी देते हुऐ बताया कि अपराधी कोई भी हो उसे बख्शा नहीं जायेगा। पुलिस कानून व्यवस्था को कायम रखने के लिए बेहतर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि भुंतर पुलिस ने खनन माफिया पर शिकंजा कस दिया है। उन्होंने बताया कि गड़सा वैली के ज्येष्ठा इलाके में पहाड़ों को खोखला कर सुरंगें बनाने, उनमें ब्लास्टिंग करने और अवैध खनन करने वालों पर एफआईआर दर्ज की है। कहा कि गड़सा वैली के ज्येष्ठा इलाके में अवैध खनन करने के जुर्म में पुलिस ने ठेला इलाके के तीन लोगों के खिलाफ बी.एन.एस. एक्ट की धारा 303 (2), वन अधिनियम की धारा 32, 33 और माइनिंग एंड मिनरलज एक्ट की धारा 21 के तहत यह एफ.आई.आर. दर्ज हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज किया है। इस मामले में आरोपियों की पहचान जोगराज पुत्र रेतू राम, भुपेंद्र और नरेश पुत्र डीनू दयाल के रूप में हुई है। इसके अलावा कई खनन, वन व नशा माफिया पुलिस की रडार पर है उन पर भी शीघ्र शिकंजा कसा जायेगा । राम लाल ठाकुर ने कहा कि भुंतर इलाके से मैं भलीभांति परिचित हूं । अपराध को जड़ से मिटाने के लिए जनता का साथ बहुत जरूरी है। योजनाबद्ध परिके से नशा माफिया की कमर तोड़ी जाएंगी तस्करों पर पुलिस की पैनी नज़र है। शहर की सुरक्षा को लेकर रात्रि गश्त बढ़ाई बढ़ाई जाएगी। वहीं ट्रैफिक व्यवस्था में और सुधार लाया जाएगा। किसी को भी कानून का उल्लंघन करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। अपराध छोटा हो या फिर बड़ा हो वह अपराध ही है। इसलिए किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा। हमारा यहीं प्रयास है कि क्षेत्र को अपराध मुक्त बनाया जाए। इसके लिए जनता के सहयोग की भी जरूरत है।

Leave a Comment

Recent Post

पर्यावरण विद सोनम वांगचुक को सम्मानित करती भुंतर सुधार समिति,,,,केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख को राज्य दर्जे व संवैधानिक सुरक्षा की मांग को लेकर लेह एपेक्स बाडी के समर्थन में सोनम वांगचुक 66 दिन तक भूख हड़ताल पर बैठे थे। लद्दाख व समूचे हिमालय को बचाने के लिए यह लद्दाख से दिल्ली को पैदल यात्रा पर हैं,,,, सोनम वांगचुक बहुत बड़े पर्यावरण प्रेमी हैं,,,, वही उनके साथ ग्लोबल जर्नलिस्ट रजनीश शर्मा से भी मुलाकात हुई,,

पर्यावरण विद सोनम वांगचुक को सम्मानित करती भुंतर सुधार समिति,,,,केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख को राज्य दर्जे व संवैधानिक सुरक्षा की मांग को लेकर लेह एपेक्स बाडी के समर्थन में सोनम वांगचुक 66 दिन तक भूख हड़ताल पर बैठे थे। लद्दाख व समूचे हिमालय को बचाने के लिए यह लद्दाख से दिल्ली को पैदल यात्रा पर हैं,,,, सोनम वांगचुक बहुत बड़े पर्यावरण प्रेमी हैं,,,, वही उनके साथ ग्लोबल जर्नलिस्ट रजनीश शर्मा से भी मुलाकात हुई,,

क्रिकेट लाइव स्कोर

Advertisements

You May Like This

पर्यावरण विद सोनम वांगचुक को सम्मानित करती भुंतर सुधार समिति,,,,केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख को राज्य दर्जे व संवैधानिक सुरक्षा की मांग को लेकर लेह एपेक्स बाडी के समर्थन में सोनम वांगचुक 66 दिन तक भूख हड़ताल पर बैठे थे। लद्दाख व समूचे हिमालय को बचाने के लिए यह लद्दाख से दिल्ली को पैदल यात्रा पर हैं,,,, सोनम वांगचुक बहुत बड़े पर्यावरण प्रेमी हैं,,,, वही उनके साथ ग्लोबल जर्नलिस्ट रजनीश शर्मा से भी मुलाकात हुई,,

पर्यावरण विद सोनम वांगचुक को सम्मानित करती भुंतर सुधार समिति,,,,केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख को राज्य दर्जे व संवैधानिक सुरक्षा की मांग को लेकर लेह एपेक्स बाडी के समर्थन में सोनम वांगचुक 66 दिन तक भूख हड़ताल पर बैठे थे। लद्दाख व समूचे हिमालय को बचाने के लिए यह लद्दाख से दिल्ली को पैदल यात्रा पर हैं,,,, सोनम वांगचुक बहुत बड़े पर्यावरण प्रेमी हैं,,,, वही उनके साथ ग्लोबल जर्नलिस्ट रजनीश शर्मा से भी मुलाकात हुई,,

नगर पंचायत भुंतर के चुनाव 7 सितंबर को एसडीएम कुल्लू ने विशेष बैठक के आदेश किए जारी सदन की बैठक में पार्षद चुनेंगे अपना सरदार, किसके सर सजेगा इंतजार समाप्त उधर मीना ठाकुर के बयान में उड़ाए सबके होश कहां पिक्चर अभी बाकी है