15 मई तक परिवहन पेंशनरों की मांगों का भुगतान नहीं हुआ तो पेंशनर संघ करेगी सरकार के विरुद्ध मतदान व नोटा दबाने पर होंगे मजबूर।

15 मई तक परिवहन पेंशनरों की मांगों का भुगतान नहीं हुआ तो पेंशनर संघ करेगी सरकार के विरुद्ध मतदान व नोटा दबाने पर होंगे मजबूर

हिमाचल परिवहन सेवानिवृत्त कर्मचारी कल्याण मंच संचालन समिति की बैठक संपन्न

सभी पेंशनरों ने हिमाचल सरकार व परिवहन निगम प्रति जताया रोष
जागृत हिमाचल

हिमाचल परिवहन सेवा निवृत कर्मचारी कल्याण मंच की संचालन समिति की बैठक सुरेंद्र कुमार सूद की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसमें वेली राम ,जीतराम ,कृपा लाल, मधुबन शर्मा एवं बाबूराम उपस्थित रहे जिसमें सभी परिवहन पेंशनरों ने हिमाचल सरकार एवं निगम प्रबंधन के प्रति रोष प्रकट किया और संचालन समिति के सभी सदस्यों ने अपने-अपने विचार प्रकट किया और नाराजगी जाहिर की और कहा सरकार परिवहन पेंशनरों के साथ सौतेली मां जैसा व्यवहार कर रही है । उन्होंने आरोप लगाया कि सभी सरकारी कर्मचारी को संशोधित वेतन मान की दो किश्तें दी गई जबकि परिवहन पेंशनरों एवं कर्मचारियों को अभी तक एक भी किशत नहीं दी गई है जो की बहुत बड़ा अन्याय है इसके अतिरिक्त सरकार ने सभी सरकारी विभागों को 65 -70 -75 वर्ष पूरे करने पर 5 – 10 – 15 प्रतिशत की पेंशन वृद्धि की गई है परंतु परिवहन निगम कि कर्मचारियों को इस लाभ से वंचित रखा है जबकि यह मांग निदेशक मंडल से भी पास हो चुकी है तथा सर्वोच्च न्यायालय के भी दिशा निर्देश में है । यह ऐसी तानाशाह सरकार है कि न्यायालय के आदेशों को भी नहीं मान रही है इस सरकार की परिवहन पेंशनरों के प्रति नियत तथा नीति साफ नहीं है इसके अतिरिक्त परिवहन पेंशनरों के मेडिकल बिलों का भुगतान पिछले दो सालों से नहीं हुआ है जबकि परिवहन पेंशनरों ने दुर्गम इलाकों में भारी कठिनाइयों का सामना किया है। एक तरफ तो सरकार कहती है कि वरिष्ठ नागरिक देश के स्तंभ है वहीं दूसरी तरफ बरिष्ट नागरिकों को सड़कों पर उतरने के लिए मजबूर कर रही है जिससे सरकार की नियत तथा नीति का खुद पता चल जाता है कि सरकार की नीयत ठीक नहीं है । इस प्रकार वरिष्ठ पेंशनरों के साथ बड़ा मजाक किया जा रहा है इसके अतिरिक्त परिवहन पेंशनरों के कई प्रकार के वित्तीय लाभ जिसमें 4 -9 -14 तथा 8 – 16 – 24 – 32 वर्षों की वेतन वृद्धि तथा जिन चालकों परीचालकों ने 20 वर्ष तक एक ही पद पर नौकरी की है उन्हें सरकार द्वारा दी गई दो वेतन वृद्धियों का लाभ भी नहीं दिया जा रहा है जबकि इसके आदेश न्यायालय से भी हो चुके हैं पूर्व में पूर्व प्रबंध निदेशक ने सर्वोच्च न्यायालय एवं उच्च न्यायालय के आदेशों का उल्लंघन करके अपने आदेश उच्च न्यायालय को प्रेषित किए हैं जो की कानूनंन गलत है जिसकी परिवहन पेंशनर संघ घोर निंदा करती है यदि सरकार 15 मई के अंदर अंदर उनकी मांगों का भुगतान नहीं करती है तो सब परिवहन पेंशनर सरकार के विरुद्ध मतदान करेंगे या नोटा दबाने के लिए मजबूर होंगे इसलिए सरकार से निवेदन कि परिवहन पेंशनरों के सभी प्रकार के वित्तीय लाभों का भुगतान 15 मई से पहले पहले करने की कृपा करें अन्यथा सभी वरिष्ठ नागरिकों को सड़कों पर उतारने के अलावा और कोई रास्ता नहीं है ।

Leave a Comment

Recent Post

पर्यावरण विद सोनम वांगचुक को सम्मानित करती भुंतर सुधार समिति,,,,केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख को राज्य दर्जे व संवैधानिक सुरक्षा की मांग को लेकर लेह एपेक्स बाडी के समर्थन में सोनम वांगचुक 66 दिन तक भूख हड़ताल पर बैठे थे। लद्दाख व समूचे हिमालय को बचाने के लिए यह लद्दाख से दिल्ली को पैदल यात्रा पर हैं,,,, सोनम वांगचुक बहुत बड़े पर्यावरण प्रेमी हैं,,,, वही उनके साथ ग्लोबल जर्नलिस्ट रजनीश शर्मा से भी मुलाकात हुई,,

पर्यावरण विद सोनम वांगचुक को सम्मानित करती भुंतर सुधार समिति,,,,केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख को राज्य दर्जे व संवैधानिक सुरक्षा की मांग को लेकर लेह एपेक्स बाडी के समर्थन में सोनम वांगचुक 66 दिन तक भूख हड़ताल पर बैठे थे। लद्दाख व समूचे हिमालय को बचाने के लिए यह लद्दाख से दिल्ली को पैदल यात्रा पर हैं,,,, सोनम वांगचुक बहुत बड़े पर्यावरण प्रेमी हैं,,,, वही उनके साथ ग्लोबल जर्नलिस्ट रजनीश शर्मा से भी मुलाकात हुई,,

क्रिकेट लाइव स्कोर

Advertisements

You May Like This

पर्यावरण विद सोनम वांगचुक को सम्मानित करती भुंतर सुधार समिति,,,,केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख को राज्य दर्जे व संवैधानिक सुरक्षा की मांग को लेकर लेह एपेक्स बाडी के समर्थन में सोनम वांगचुक 66 दिन तक भूख हड़ताल पर बैठे थे। लद्दाख व समूचे हिमालय को बचाने के लिए यह लद्दाख से दिल्ली को पैदल यात्रा पर हैं,,,, सोनम वांगचुक बहुत बड़े पर्यावरण प्रेमी हैं,,,, वही उनके साथ ग्लोबल जर्नलिस्ट रजनीश शर्मा से भी मुलाकात हुई,,

पर्यावरण विद सोनम वांगचुक को सम्मानित करती भुंतर सुधार समिति,,,,केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख को राज्य दर्जे व संवैधानिक सुरक्षा की मांग को लेकर लेह एपेक्स बाडी के समर्थन में सोनम वांगचुक 66 दिन तक भूख हड़ताल पर बैठे थे। लद्दाख व समूचे हिमालय को बचाने के लिए यह लद्दाख से दिल्ली को पैदल यात्रा पर हैं,,,, सोनम वांगचुक बहुत बड़े पर्यावरण प्रेमी हैं,,,, वही उनके साथ ग्लोबल जर्नलिस्ट रजनीश शर्मा से भी मुलाकात हुई,,

नगर पंचायत भुंतर के चुनाव 7 सितंबर को एसडीएम कुल्लू ने विशेष बैठक के आदेश किए जारी सदन की बैठक में पार्षद चुनेंगे अपना सरदार, किसके सर सजेगा इंतजार समाप्त उधर मीना ठाकुर के बयान में उड़ाए सबके होश कहां पिक्चर अभी बाकी है