आज 21अप्रैल 2024 को रा प्रा पा लोअर बिंग में एकदिवसीय जिलास्तरीय कराटे प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

Oplus_131072
Oplus_131072

Oplus_131072

आज 21 अप्रैल 2024 को रा प्रा पा लोअर विंग में एकदिवसीय जिलास्तरीय कराटे प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
प्रतियोगिता का शुभारंभ कराटे संघ कुल्लू के अध्यक्ष वेद प्रकाश ने दीप प्रज्वलित कर विधिवत रूप से किया।
प्रतियोगिता में विभिन्न कराटे क्लबों से लगभग 105 बच्चों ने भाग लिया।
छात्र प्रतिभागियों ने सब जूनियर केटेगिरी में 25 स्वर्ण पदक 14 रजत पदक 10 कांस्य पदक, केडेट केटेगिरी में 2 स्वर्ण 1 रजत जूनियर केटेगिरी में 1स्वर्ण पदक प्राप्त किए।
छात्राओं ने सब जूनियर केटेगिरी में 19 स्वर्ण पदक 5 रजत पदक 1 कांस्य पदक, केडेट केटेगिरी में 1 स्वर्ण रजत 2 कांस्य पदक प्राप्त किए ।
समापन समारोह में कुल्लू कॉन्वेंट स्कूल के एम डी व सोशल वेलफेयर संघ आउटर सराज के प्रधान सुरेश कुमार ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की उन्होंने विजेता खिलाड़ियों को मैडल प्रदान किए व् उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि शिक्षा के साथ साथ स्पोर्ट्स को भी प्राथमिकता दी जानी चाहिए ताकि बच्चे बुरी आदतों से दूर रहे एवं अनुशासित रहे।सब जूनियर केटेगिरी में शौर्य राष्पा, आयुष कुमार,मानव,दीपक,अंशुल,कृष्णा,मीनाक्षी ठाकुर,आयशा ठाकुर,राधिका दुगल,अंजली ने स्वर्ण पदक प्राप्त किए।
ओम,विनय,अर्नव, नीरज,पवन ठाकुर,वंशिका गोपाल, रजत पदक
पुष्कर चौहान,सक्षम,सोहम ठाकुर,महेश राज,मनीषा डाँग, साक्षी,अंजली ने कांस्य पदक प्राप्त किए।
प्रतियोगिता में 60 छात्र व् 36 छात्राओं ने भाग लिया।
मुख्यातिथि के साथ सोशल वेलफेयर आउटर सराज के महासचिव नरोत्तम ठाकुर व् दैनिक जागरण के ब्यूरो चीफ देवेंद्र ठाकुर ने पधार कर प्रतियोगिता की शोभा बढ़ाई।
आयोजन में सेंसई हरीश शर्मा ने मुख्य रैफरी की भूमिका निभाई सेंसई लीला बहादुर कार्की, सेंसई दीपेश्वर सिंह, सेंसई सोनू कुमार,सेंसई यादव जज,कराटे संघ कुल्लू के उपाध्यक्ष निहाल ठाकुर , संयुक्त सचिव के एस पराशर ,अजय कुमार विनय, परस राम , अंजनी ठाकुर, चेतन सिंह, भरत आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Recent Post

पर्यावरण विद सोनम वांगचुक को सम्मानित करती भुंतर सुधार समिति,,,,केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख को राज्य दर्जे व संवैधानिक सुरक्षा की मांग को लेकर लेह एपेक्स बाडी के समर्थन में सोनम वांगचुक 66 दिन तक भूख हड़ताल पर बैठे थे। लद्दाख व समूचे हिमालय को बचाने के लिए यह लद्दाख से दिल्ली को पैदल यात्रा पर हैं,,,, सोनम वांगचुक बहुत बड़े पर्यावरण प्रेमी हैं,,,, वही उनके साथ ग्लोबल जर्नलिस्ट रजनीश शर्मा से भी मुलाकात हुई,,

पर्यावरण विद सोनम वांगचुक को सम्मानित करती भुंतर सुधार समिति,,,,केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख को राज्य दर्जे व संवैधानिक सुरक्षा की मांग को लेकर लेह एपेक्स बाडी के समर्थन में सोनम वांगचुक 66 दिन तक भूख हड़ताल पर बैठे थे। लद्दाख व समूचे हिमालय को बचाने के लिए यह लद्दाख से दिल्ली को पैदल यात्रा पर हैं,,,, सोनम वांगचुक बहुत बड़े पर्यावरण प्रेमी हैं,,,, वही उनके साथ ग्लोबल जर्नलिस्ट रजनीश शर्मा से भी मुलाकात हुई,,

क्रिकेट लाइव स्कोर

Advertisements

You May Like This

पर्यावरण विद सोनम वांगचुक को सम्मानित करती भुंतर सुधार समिति,,,,केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख को राज्य दर्जे व संवैधानिक सुरक्षा की मांग को लेकर लेह एपेक्स बाडी के समर्थन में सोनम वांगचुक 66 दिन तक भूख हड़ताल पर बैठे थे। लद्दाख व समूचे हिमालय को बचाने के लिए यह लद्दाख से दिल्ली को पैदल यात्रा पर हैं,,,, सोनम वांगचुक बहुत बड़े पर्यावरण प्रेमी हैं,,,, वही उनके साथ ग्लोबल जर्नलिस्ट रजनीश शर्मा से भी मुलाकात हुई,,

पर्यावरण विद सोनम वांगचुक को सम्मानित करती भुंतर सुधार समिति,,,,केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख को राज्य दर्जे व संवैधानिक सुरक्षा की मांग को लेकर लेह एपेक्स बाडी के समर्थन में सोनम वांगचुक 66 दिन तक भूख हड़ताल पर बैठे थे। लद्दाख व समूचे हिमालय को बचाने के लिए यह लद्दाख से दिल्ली को पैदल यात्रा पर हैं,,,, सोनम वांगचुक बहुत बड़े पर्यावरण प्रेमी हैं,,,, वही उनके साथ ग्लोबल जर्नलिस्ट रजनीश शर्मा से भी मुलाकात हुई,,

नगर पंचायत भुंतर के चुनाव 7 सितंबर को एसडीएम कुल्लू ने विशेष बैठक के आदेश किए जारी सदन की बैठक में पार्षद चुनेंगे अपना सरदार, किसके सर सजेगा इंतजार समाप्त उधर मीना ठाकुर के बयान में उड़ाए सबके होश कहां पिक्चर अभी बाकी है