भुंतर पूराने पुल के पास ब्यास में घुल रही गंदगी
सुरक्षा दीवार के बीच से निकली पाईप का गंदा पानी सीधा ब्यास में
भुंतर । भुंतर के वार्ड न 6 में पुराने पुल के पास सिवरेज की गंदगी सीधी ब्यास में जा रही हैं। शिव मंदिर की तरफ जानें वाले रास्ते में जहां बाढ़ ने क्षति पहुंचाई थी उस स्थान में गंदगी से लोग परेशान हैं। इस बारे वार्ड नंबर 6 की पार्षद उर्मिला देवी से बात की तो उन्होंने बताया कि एक पाइप सुरक्षा दीवार के बीच से निकली हुई है जो सीधा नदी में गंदगी पंहुचा रही है । लेकिन उन्हें इस पाइप का पता ही नहीं है कि यह पाइप कहां से आई है।
पार्षद उर्मिला ने बताया कि यहां सिवरेज का टैंक लीक था उसे ठीक करवा दिया है। वही आईपीएच विभाग के जेई अजय कुमार का कहना है हमारे ध्यान में मामला अभी आया चेक करेगें और पता लगाएंगे गंदगी कहां से आ रही है।
भुंतर का तरल कचरा यहां के अजीबोगरीब ढांचे के चलते ब्यास में समाहित हो रहा है।
सरकार ने नगर निकायों को सीवरेज व्यवस्था से जोड़ने की मुहिम चलाई है और इसी के तहत भुंतर को भी आईपीएच महकमे ने सीवरेज से जोड़ा है, लेकिन इसके बावजूद शहर की गंदगी सीवरेज में नहीं जा रहा है ब्यास में गंदगी घुल रही हैं। जनता काफी समय से परेशान है सुनने वाला कोई हैं।