सैकड़ो युवाओं के रोजगार पर छाया संकट, गड़सा घाटी में पैराग्लाइडिंग पर रोक से लोगों में रोष

सैकड़ों युवाओं के रोजगार पर छाया संकट , गड़सा घाटी में पैराग्लाइडिंग पर रोक से लोगों में रोष।

प्रशासन से की जल्द पैराग्लाइडिंग शुरू करने की मांग।

मुनीष कौंडल

गड़सा घाटी में पैराग्लाइडिंग पर लगी रोक से क्षेत्र के लोगों में रोष पनपने लगा है। क्षेत्र के लोगों का आरोप है कि गड़सा घाटी में बिना किसी कारण पैराग्लाइडिंग पर रोक लगाई गई है। इससे दियार और गड़सा घाटी के सैकड़ों लोगों के रोजगार पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। रोजगार से जुड़े लोगों का कहना है कि करीब एक माह पहले बिना किसी कारण से गड़सा घाटी में पैराग्लाइडिंग पर रोक लगा दी गई। इन दिनों पर्यटन सीजन शुरू हो गया है और गड़सा में पैराग्लाइडिंग न होने से कारोबार से जुड़े लोगों को भारी नुक्सान हो रहा है। बंजार के विधायक सुरेंद्र शौरी ने भी गड़सा घाटी में पैराग्लाइडिंग बंद करने पर नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा कि जब जिला कुल्लू में सभी स्थानों पर पैराग्लाइडिंग हो रही है तो गड़सा घाटी में पैराग्लाइडिंग क्यों बंद की गई है। उन्होंने प्रशासन से मांग की कि गड़सा घाटी की पैराग्लाइडिंग साइट को लेकर सभी औचारिकताएं जल्द पुरी कर वहां पर पैराग्लाइडिंग शुरू करवाई जाए।बंजार भाजपा मण्डल सचिव दिवान चंद ठाकुर ने प्रशासन से मांग की कि गड़सा घाटी में जल्द पैराग्लाइडिंग शुरू की जाए। पैराग्लाइडिंग से दियार और गड़सा घाटी समेत अन्य क्षेत्रों के करीब 600 से ज्यादा युवा जुड़े हुए है। पर्यटन सीजन भी शुरू हो गया है ऐसे में पैराग्लाइडिंग पर रोक से लोगों को भारी आर्थिक नुकसान झेलना पड़ रहा है। स्थानीय निवासी माला ठाकुर, केहर सिंह ठाकुर, नेत्र ठाकुर, अमरदीप सिंह पाल, जगन्नाथ ठाकुर, सुरेश कुमार, दिनेश शर्मा आदि ने प्रशासन से शीघ्र गड़सा घाटी में पैराग्लाइडिंग शुरू करने की मांग की है।

Leave a Comment

Recent Post

10नवम्बर को देव सदन कुल्लु में हिमालया (55-60kg) बेट कैटागिरी बॉडी बिल्डिंग की पूरे हिमाचल प्रदेश की चैंपियनशिप हुई।उस चैंपियनशिप में ध्रुव सेठी ने पहला स्थान प्राप्त करके पूरे हिमाचल व कुल्लु का नाम रोशन किया।ध्रुव सेठी ने कहा इसका श्रेय में अपने माता पिता व फ़िटबुल जिम के गुरु जी को देता हूँ जिन्होंने मुझे इसके काबिल बनाया

10 नवम्बर को देव सदन में मिस्टर हिमालया (55-60 kg) वैट कैटागिरी बॉडी बिल्डिंग की पूरे हिमाचल की चैंपियनशिप हुई उसने ध्रुव सेठी ने पहला स्थान प्राप्त करके पूरे हिमाचलव कुल्लु का नाम रोशन किया।ध्रुव सेठी का कहना है कि इसकाश्रेय में अपने माता पिता v फिटबुल जिम के गुरु को देता हूँ।

आज दिनांक 09.11.2024 को पुलिस थाना मनाली की टीम ने नाकाबंदी के दौरान बुद्धा चौक, वोल्वो बस स्टैंड मनाली में एक मोटर साईकल को चैकिंग के लिए रोका, तो मोटर साईकल पर सवार अजय कुमार (24 वर्ष) पुत्र श्री चन्देराम निवासी गांव वाराहार डाकघर खडीहार तहसील व जिला कुल्लू तथा राकेश (21 वर्ष) पुत्र श्री अमरचंद निवासी गांव धर्मोठ डाकघर भेखली तहसील व जिला कुल्लू के कब्ज़ा से *429 ग्राम चरस/ कैनाविस* बरामद की है । इस संदर्भ में उपरोक्त दोनो आरोपियों के विरुद्ध पुलिस थाना मनाली में धारा 20, 25 मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत करके इन्हें नियमानुसार गिरफ्तार किया गया है । अभियोग में आगामी अन्वेषण जारी है ।

क्रिकेट लाइव स्कोर

Advertisements

You May Like This

10नवम्बर को देव सदन कुल्लु में हिमालया (55-60kg) बेट कैटागिरी बॉडी बिल्डिंग की पूरे हिमाचल प्रदेश की चैंपियनशिप हुई।उस चैंपियनशिप में ध्रुव सेठी ने पहला स्थान प्राप्त करके पूरे हिमाचल व कुल्लु का नाम रोशन किया।ध्रुव सेठी ने कहा इसका श्रेय में अपने माता पिता व फ़िटबुल जिम के गुरु जी को देता हूँ जिन्होंने मुझे इसके काबिल बनाया

10 नवम्बर को देव सदन में मिस्टर हिमालया (55-60 kg) वैट कैटागिरी बॉडी बिल्डिंग की पूरे हिमाचल की चैंपियनशिप हुई उसने ध्रुव सेठी ने पहला स्थान प्राप्त करके पूरे हिमाचलव कुल्लु का नाम रोशन किया।ध्रुव सेठी का कहना है कि इसकाश्रेय में अपने माता पिता v फिटबुल जिम के गुरु को देता हूँ।

आज दिनांक 09.11.2024 को पुलिस थाना मनाली की टीम ने नाकाबंदी के दौरान बुद्धा चौक, वोल्वो बस स्टैंड मनाली में एक मोटर साईकल को चैकिंग के लिए रोका, तो मोटर साईकल पर सवार अजय कुमार (24 वर्ष) पुत्र श्री चन्देराम निवासी गांव वाराहार डाकघर खडीहार तहसील व जिला कुल्लू तथा राकेश (21 वर्ष) पुत्र श्री अमरचंद निवासी गांव धर्मोठ डाकघर भेखली तहसील व जिला कुल्लू के कब्ज़ा से *429 ग्राम चरस/ कैनाविस* बरामद की है । इस संदर्भ में उपरोक्त दोनो आरोपियों के विरुद्ध पुलिस थाना मनाली में धारा 20, 25 मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत करके इन्हें नियमानुसार गिरफ्तार किया गया है । अभियोग में आगामी अन्वेषण जारी है ।

आज दिनांक 09.11.2024 को पुलिस थाना मनाली की टीम ने नाकाबंदी के दौरान बुद्धा चौक, वोल्वो बस स्टैंड मनाली में एक मोटर साईकल को चैकिंग के लिए रोका, तो मोटर साईकल पर सवार अजय कुमार (24 वर्ष) पुत्र श्री चन्देराम निवासी गांव वाराहार डाकघर खडीहार तहसील व जिला कुल्लू तथा राकेश (21 वर्ष) पुत्र श्री अमरचंद निवासी गांव धर्मोठ डाकघर भेखली तहसील व जिला कुल्लू के कब्ज़ा से *429 ग्राम चरस/ कैनाविस* बरामद की है । इस संदर्भ में उपरोक्त दोनो आरोपियों के विरुद्ध पुलिस थाना मनाली में धारा 20, 25 मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत करके इन्हें नियमानुसार गिरफ्तार किया गया है । अभियोग में आगामी अन्वेषण जारी है ।

नेपाली मूल के दो व्यक्तियों से 1.599 किलोग्राम चरस बरामद , गिरफ्तार भुंतर । पुलिस थाना मनीकरण की टीम ने हुरलुधार में गश्त/ नाकाबंदी के दौरान दलीप बूढ़ा (23 वर्ष) पुत्र वीर बहादुर मगर निवासी खालटाकुरा जिला झाझरकोट आँचल भैरी नेपाल व महेन्द्र पुन (28 वर्ष) पुत्र तूलबीर पुन निवासी गांव करकी जिला झाझरकोट आँचल भैरी नेपाल के कब्ज़ा से 1.599 किलोग्राम चरस बरामद की है । इस संदर्भ में उपरोक्त दोनो आरोपियों के विरुद्ध पुलिस थाना मनीकरण में धारा 20,29 मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत करके इन्हें नियमानुसार गिरफ्तार किया गया है । अभियोग में आगामी अन्वेषण जारी है ।