लोकसभा चुनाव: यह राज्य बना चुनाव आयोग का ‘सिरदर्द’, कश्मीर से भी सख्त पहरे की तैयारी, MHA से की बड़ी मांग

Loksabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर केंद्रीय चुनाव आयोग की कवायद शुरू हो चुकी हैं. चुनाव आयोग की कोशिश है कि आगामी लोकसभा चुनाव पूरी तरह से शांतिपूर्ण और निष्‍पक्ष रहें, जिससे लोकतंत्र के मंदिर संसद में सही जनप्रतिनिधियों को ही भेजा सा सके. इन्‍हीं कोशिशों को अमलीजामा पहनाने के लिए चुनाव आयोग ने केंद्रीय गृह मंत्रालय से सुरक्षाबलों की मांग की है, जिससे मतदान के दौरान अराजकतत्‍वों की तमाम नापाक कोशिशों को सफलतापूर्वक नाकाम किया जा सके. 

लोकसभा चुनाव प्रक्रिया से जुड़े एक वरिष्‍ठ अधिकारी के अनुसार, इन्‍हीं कोशिशों के तहत आयोग ने पूर्व में चुनाव के दौरान हुई हिंसा और मौजूदा कानून-व्‍यवस्‍था को लेकर विभिन्‍न राज्‍यों का आंकलन किया है. इसी आंकलन के तहत,‍ विभिन्‍न राज्‍यों में सुरक्षाबलों की तैनाती की योजना तैयार की जा रही है. सूत्रों की मानें तो आयोग की नजर में एक राज्‍य ऐसा भी है, जिसको जम्‍मू और कश्‍मीर से सभी अधिक संवेदनशील माना जा रहा है. शायद यही वजह है कि इस राज्‍य में सर्वाधिक सुरक्षा बलों की तैनाती की जा रही है. 

यह भी पढ़ें: बांग्‍लादेश में रची साजिश, भारत में की घुसपैठ, मॉस्‍को में फूटा भांडा, म्‍यांमार तक फैले तार, ‘खिलाड़न’ संग 3 गिरफ्तार

पश्चिम बंगाल में चप्‍पे-चप्‍पे पर होगी अधैसैनिकबलों की तैनाती!
दरअसल, पश्चिम बंगाल वह राज्‍य है, जिसे चुनाव आयोग कानून व्‍यवस्‍था के लिहाज से सबसे अधिक संवेदनशील माना रहा है. शायद इसीलिए आयोग ने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पश्चिम बंगाल के लिए अधैसैनिकबलों की करीब 950 कंपनियों की मांग की है. आपको बता दें कि उत्‍तर प्रदेश और बिहार जैसे राज्‍य की तुलना में यह मांग 3 गुने से भी ज्‍यादा है. वहीं पश्चिम बंगाल से करीब 5400 वर्ग किमी अधिक क्षेत्रफल वाले बिहार राज्‍य के लिए अर्धसैनिक बलों की करीब 300 कंपनियां ही मांगी गईं हैं.  

यह भी पढ़ें: सामने आई धमकी भरे E-Mail की हकीकत, वजह जान आप भी रह जाएंगे ‘सन्‍न’, पुलिस को मिला बांग्‍लादेशी कनेक्‍शन

जम्‍मू और कश्‍मीर में तैनात होगी अधैसैनिकबलों की 650 कंपनियां
लोकसभा चुनाव प्रक्रिया से जुड़े एक वरिष्‍ठ अधिकारी के अनुसार, अनुच्छेद-370 से आजादी मिलने के बाद जम्‍मू और कश्‍मीर में अमन का एक नया सवेरा हुआ है. जिसका सीधा असर वहां की कानून-व्‍यवस्‍था और  लगभग खत्‍म हो चुकी आतंकी गतिविधियों पर दिखता है. सूबे की भौगोलिक परिस्थितियों की वजह से अभी भी वहां चुनाव कराना आसान नहीं है, पर इतना मुश्किल भी नहीं है, जितना एक समय था. इन्‍हीं सब बातों को ध्‍यान में रखते हुए जम्‍मू और कश्‍मीर में करीब 650 कंपनियों की तैनाती योजना है.  

यह भी पढ़ें: उमरा पार्टी के संग पहुंचा था एयरपोर्ट, होशियारी दिखाने के चक्‍कर किया यह कांड, अब हवालात से कर रहा तौबा-तौबा

अधैसैनिकबलों की 3500 कंपनियों के जिम्‍मे होगा लोकसभा चुनाव
सूत्रों के अनुसार, केंद्रीय चुनाव आयोग ने निष्‍पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव के लिए गृह मंत्रालय से अर्धसैनिक बलों की करीब 3500 कंपनियां मांगी हैं. इसमें, छत्‍तीसगढ़ के लिए 360, बिहार के लिए 300, गुजरात के लिए 200, राजस्‍थान के लिए 200, महाराष्‍ट्र के लिए 150, मध्‍य प्रदेश के लिए 120, हरियाणा के लिए 100, हिमाचल प्रदेश के लिए अर्धसैनिक बलों की 60 कंपनियां मांगी गई हैं. इसके अलावा, उत्‍तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश, पंजाब और झारखंड के लिए अर्धसैनिक बलों की 250-250 कंपनियां मांगी गईं हैं.

Tags: Border Security force, CISF, Election commission, Home ministry, Loksabha Elections, Paramilitary Forces

Source link

Leave a Comment

Recent Post

पर्यावरण विद सोनम वांगचुक को सम्मानित करती भुंतर सुधार समिति,,,,केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख को राज्य दर्जे व संवैधानिक सुरक्षा की मांग को लेकर लेह एपेक्स बाडी के समर्थन में सोनम वांगचुक 66 दिन तक भूख हड़ताल पर बैठे थे। लद्दाख व समूचे हिमालय को बचाने के लिए यह लद्दाख से दिल्ली को पैदल यात्रा पर हैं,,,, सोनम वांगचुक बहुत बड़े पर्यावरण प्रेमी हैं,,,, वही उनके साथ ग्लोबल जर्नलिस्ट रजनीश शर्मा से भी मुलाकात हुई,,

पर्यावरण विद सोनम वांगचुक को सम्मानित करती भुंतर सुधार समिति,,,,केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख को राज्य दर्जे व संवैधानिक सुरक्षा की मांग को लेकर लेह एपेक्स बाडी के समर्थन में सोनम वांगचुक 66 दिन तक भूख हड़ताल पर बैठे थे। लद्दाख व समूचे हिमालय को बचाने के लिए यह लद्दाख से दिल्ली को पैदल यात्रा पर हैं,,,, सोनम वांगचुक बहुत बड़े पर्यावरण प्रेमी हैं,,,, वही उनके साथ ग्लोबल जर्नलिस्ट रजनीश शर्मा से भी मुलाकात हुई,,

क्रिकेट लाइव स्कोर

Advertisements

You May Like This

पर्यावरण विद सोनम वांगचुक को सम्मानित करती भुंतर सुधार समिति,,,,केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख को राज्य दर्जे व संवैधानिक सुरक्षा की मांग को लेकर लेह एपेक्स बाडी के समर्थन में सोनम वांगचुक 66 दिन तक भूख हड़ताल पर बैठे थे। लद्दाख व समूचे हिमालय को बचाने के लिए यह लद्दाख से दिल्ली को पैदल यात्रा पर हैं,,,, सोनम वांगचुक बहुत बड़े पर्यावरण प्रेमी हैं,,,, वही उनके साथ ग्लोबल जर्नलिस्ट रजनीश शर्मा से भी मुलाकात हुई,,

पर्यावरण विद सोनम वांगचुक को सम्मानित करती भुंतर सुधार समिति,,,,केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख को राज्य दर्जे व संवैधानिक सुरक्षा की मांग को लेकर लेह एपेक्स बाडी के समर्थन में सोनम वांगचुक 66 दिन तक भूख हड़ताल पर बैठे थे। लद्दाख व समूचे हिमालय को बचाने के लिए यह लद्दाख से दिल्ली को पैदल यात्रा पर हैं,,,, सोनम वांगचुक बहुत बड़े पर्यावरण प्रेमी हैं,,,, वही उनके साथ ग्लोबल जर्नलिस्ट रजनीश शर्मा से भी मुलाकात हुई,,

नगर पंचायत भुंतर के चुनाव 7 सितंबर को एसडीएम कुल्लू ने विशेष बैठक के आदेश किए जारी सदन की बैठक में पार्षद चुनेंगे अपना सरदार, किसके सर सजेगा इंतजार समाप्त उधर मीना ठाकुर के बयान में उड़ाए सबके होश कहां पिक्चर अभी बाकी है