बंद घर में चोरी करने घुसे 2 चोर, मोहल्ले के लोगों ने घेर लिया, घबराए चोरों ने अंदर ही लगा ली फांसी, 1 की मौत

विष्णु शर्मा.

जयपुर. राजधानी जयपुर में सुसाइड की अजीब घटना सामने आई है. यहां दो चोर रात के अंधेरे में एक सूने मकान में चोरी करने घुसे थे. लेकिन पड़ोसियों की जाग हो जाने के कारण उन्होंने चोरों को मकान में बंद कर दिया. इससे घबराए चोरों ने वहां फांसी का फंदा लगाकर सुसाइड करने का प्रयास किया. इससे एक चोर की मौत हो गई और दूसरा बच गया. राजस्थान में संभवतया ऐसा पहला मामला है जहां चोर ने घटना स्थल पर ही सुसाइड कर लिया हो.

पुलिस के अनुसार चोरी और सुसाइड की यह घटना राजधानी जयपुर के करधनी इलाके में हुई. वहां की सरस्वती विहार कॉलोनी में रविवार रात को दो चोर मान सिंह और मोहित एक बंद पड़े मकान में चोरी करने के लिए घुसे थे. लेकिन इस बीच किसी पड़ोसी की जाग हो गई और वह बाहर निकला. उसने बंद पड़े मकान का ताला टूटा देखकर आसपास के अन्य लोगों को वहां बुला लिया. उसके बाद कॉलोनी के लोगों ने मकान को घेर लिया और बाहर उसे बंद कर दिया.

अंदर चोरों ने चोरी के लिए पूरे मकान को खंगालना शुरू कर दिया. इस बीच उनको बाहर लोगों की भीड़ होने की भनक लगी तो वे घबरा गए. दोनों चोरों ने खुद को एक कमरे में बंद कर लिया. घबराए हुए चोरों को भीड़ से डर लगा तो उन्होंने सुसाइड का प्लान बना लिया. दोनों ने एक कमरे में फांसी का फंदा लगाकर जान देने की कोशिश की. इस प्रयास में मान सिंह की मौत हो गई और मोहित बच गया. इस बीच लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची.

पुलिस ने अंदर जाकर देखा तो मान सिंह की मौत हो चुकी थी. पुलिस दोनों को लेकर स्थानीय अस्पताल पहुंची. वहां मान सिंह को मृत घोषित कर दिया गया जबकि मोहित का इलाज शुरू किया गया. पुलिस ने जब मृतक मान सिंह का रिकॉर्ड खंगाला तो सामने आया कि उसके खिलाफ कई अपराधिक मुकदमें दर्ज हैं. बहरहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

Tags: Crime News, Jaipur news, Rajasthan news

Source link

Leave a Comment

Recent Post

पर्यावरण विद सोनम वांगचुक को सम्मानित करती भुंतर सुधार समिति,,,,केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख को राज्य दर्जे व संवैधानिक सुरक्षा की मांग को लेकर लेह एपेक्स बाडी के समर्थन में सोनम वांगचुक 66 दिन तक भूख हड़ताल पर बैठे थे। लद्दाख व समूचे हिमालय को बचाने के लिए यह लद्दाख से दिल्ली को पैदल यात्रा पर हैं,,,, सोनम वांगचुक बहुत बड़े पर्यावरण प्रेमी हैं,,,, वही उनके साथ ग्लोबल जर्नलिस्ट रजनीश शर्मा से भी मुलाकात हुई,,

पर्यावरण विद सोनम वांगचुक को सम्मानित करती भुंतर सुधार समिति,,,,केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख को राज्य दर्जे व संवैधानिक सुरक्षा की मांग को लेकर लेह एपेक्स बाडी के समर्थन में सोनम वांगचुक 66 दिन तक भूख हड़ताल पर बैठे थे। लद्दाख व समूचे हिमालय को बचाने के लिए यह लद्दाख से दिल्ली को पैदल यात्रा पर हैं,,,, सोनम वांगचुक बहुत बड़े पर्यावरण प्रेमी हैं,,,, वही उनके साथ ग्लोबल जर्नलिस्ट रजनीश शर्मा से भी मुलाकात हुई,,

क्रिकेट लाइव स्कोर

Advertisements

You May Like This

पर्यावरण विद सोनम वांगचुक को सम्मानित करती भुंतर सुधार समिति,,,,केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख को राज्य दर्जे व संवैधानिक सुरक्षा की मांग को लेकर लेह एपेक्स बाडी के समर्थन में सोनम वांगचुक 66 दिन तक भूख हड़ताल पर बैठे थे। लद्दाख व समूचे हिमालय को बचाने के लिए यह लद्दाख से दिल्ली को पैदल यात्रा पर हैं,,,, सोनम वांगचुक बहुत बड़े पर्यावरण प्रेमी हैं,,,, वही उनके साथ ग्लोबल जर्नलिस्ट रजनीश शर्मा से भी मुलाकात हुई,,

पर्यावरण विद सोनम वांगचुक को सम्मानित करती भुंतर सुधार समिति,,,,केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख को राज्य दर्जे व संवैधानिक सुरक्षा की मांग को लेकर लेह एपेक्स बाडी के समर्थन में सोनम वांगचुक 66 दिन तक भूख हड़ताल पर बैठे थे। लद्दाख व समूचे हिमालय को बचाने के लिए यह लद्दाख से दिल्ली को पैदल यात्रा पर हैं,,,, सोनम वांगचुक बहुत बड़े पर्यावरण प्रेमी हैं,,,, वही उनके साथ ग्लोबल जर्नलिस्ट रजनीश शर्मा से भी मुलाकात हुई,,

नगर पंचायत भुंतर के चुनाव 7 सितंबर को एसडीएम कुल्लू ने विशेष बैठक के आदेश किए जारी सदन की बैठक में पार्षद चुनेंगे अपना सरदार, किसके सर सजेगा इंतजार समाप्त उधर मीना ठाकुर के बयान में उड़ाए सबके होश कहां पिक्चर अभी बाकी है