बिंद्रावणी फ्लाइओवर (मंडी)के नीचे नाकाबंदी के दौरान
आरोपी से 1.950 किलो चरस बरामद,,,,,
मंडी। आज 21 दिसंबर रविवार को एसटीएफ कुल्लू की टीम जिसमें उप निरीक्षक संजीव कुमार, हेड कांस्टेबल रंधीर सकलानी, कांस्टेबल बबन सिंह और विनोद कुमार शामिल थे। जो टीम ने बिंद्रावणी फ्लाइओवर (मंडी)के नीचे नाकाबंदी करके वाहनों को चेक कर रहे थे तो उसी दौरान एक व्यक्ति पैदल पंडोंह की तरफ से आ रहा था जो पुलिस पार्टी को देखकर घबरा गया , जिस पर पुलिस पार्टी ने संदेह के आधार पर उसके बैग की तलाशी ली तो बैग से 1.950 किलो चरस बरामद हुई।
आरोपी की पहचान नरेंद्र कुमार पुत्र दुर्गा चंद निवासी नलवागी (गगन), पीओ थाची, तहसील बालीचौकी, जिला मंडी, हिमाचल प्रदेश, उम्र 34 वर्ष के रुप में हुई है। जो आरोपी के खिलाफ मादक पदार्थों अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पुलिस थाना सदर मंडी में पंजीकृत किया गया है।
मुकदमा की आगामी तफ्तीश थाना सदर मंडी द्वारा की जा रही है। खबर की पुष्टि हेमराज वर्मा डीएसपी एसटीएफ कुल्लू ने की हैं।







