आज दिनांक 20/12/2025 को श्री सोहन सिंह गुलेरिया जी ने श्रीमती पिंकी देवी को घर बनाने के लिए अपनी निजी भूमि दान कर दी है। इस नेक कार्य के लिए सूरज पाल मंदिर कमेटी एवं समस्त हारियान तहे दिल से श्री सोहन सिंह गुलेरिया जी का धन्यवाद करते हैं। देवता सूरज पाल जी का आशीर्वाद आप और आपके परिवार पर हमेशा बना रहे। मंदिर निर्माण के लिए आपका यह योगदान बहुत सराहनीय है जोकि सभी को इस विशेष कार्य के लिए प्रेरित करेगा।
जय सूरज पाल जी महाराज।







