राजकीय उत्कृष्ट माध्यमिक पाठशाला भुंतर में धूमधाम से मनाया वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह
दि लोअर कुल्लू किसान- बागवान संगठन भुंतर के अध्यक्ष करतार सिंह गुलेरिया ने मुख्यातिथि के रूप में की शिरकत, 397 होनहार पुरस्कृत किए
मेघ सिंह कश्यप
भुंतर, 15 दिसंबर । राजकीय उत्कृष्ट माध्यमिक पाठशाला भुंतर में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन बड़े धूमधाम से किया गया। इस मौके पर दि लोअर कुल्लू किसान- बागवान संगठन भुंतर के अध्यक्ष करतार सिंह गुलेरिया ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। मुख्यतिथि ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इसके पश्चात वर्षभर शिक्षा, खेलकूद व अन्य गतिविधियों में अग्रणी रहने वाले 397 विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरित किए गए। समारोह में छात्रों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुति दी।
वहीं मुख्यातिथि करतार सिंह गुलेरिया ने सभी शिक्षकों व बच्चों को सफल आयोजन के लिए बधाई दी। उन्होने कहा कि भुंतर स्कूल लगभग एक सौ वर्ष पुराना हैं इस स्कूल में हमने शिक्षा ग्रहण की हैं । सबसे पुराने शिक्षा के इस विद्या मंदिर से निकले विद्यार्थी बड़े-बड़े पदों पर आसीन हैं। इस मौके पर स्कूल के छात्र – छात्राओं ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए । स्कूल के प्रधानाचार्य तिलक राज ने कहा कि हमारी पाठशाला के बच्चों ने न केवल अच्छी शिक्षा में उत्कृष्टता पाई है बल्कि खेल,नाटक, कलाकृतियां, स्कूल की घटनाओं का आयोजन और कई अन्य चीजें जैसे अतिरिक्त पाठ्यचार्य वाली गतिविधियों में भी बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है। यह सब स्कूल के स्टाफ और स्कूल के सक्षम छात्रों व अभिभावकों के आपसी तालमेल से सफल हुआ हैं। इस मौके पर अनिल सूद सहकारिता सहकारी समिति ज़िला कुल्लू , वरिष्ठ कांग्रेस नेता भूपेंद्र शर्मा, श्याम लाल, एसएचओ भुंतर इशांत सैन, उप प्रधान बड़ा भुईन श्याम सुंदर, एसएमसी के प्रधान ,सभी शिक्षक गण पूर्व शिक्षक व अभिभावक आदि मौजूद रहे।



























