ग्लोबल विलेज स्कूल हुरला में दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता के समापन व वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में डॉक्टर कल्याण सिंह मुख्यातिथि

ग्लोबल विलेज स्कूल हुरला में दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता के समापन व वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में डॉक्टर कल्याण सिंह मुख्यातिथि

आयुष चुना गया स्टुडेंट ऑफ द ईयर

ग्लोबल विलेज स्कूल हुरला में आज दो दिवसीय खेल उत्सव का अंतिम दिन था। इसमें विभिन्न प्रकार की खेल प्रतियोगिताएँ शामिल रहीं। इस खेल उत्सव में मुख्यातिथि डॉक्टर कल्याण सिंह ने विजेताओं को पुरस्कार वितरित किये।

प्रिंसीपल गणेश भारद्वाज व प्रशासक कैलाश गौतम ने मुख्यातिथि का सम्मान किया। गणेश भारद्वाज ने कहा कि डॉक्टर कल्याण सिंह एमडी मेडिसिन व मधुमेह विशेषज्ञ के तौर पर क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में सेवाएं दे रहे हैं। डॉक्टर कल्याण स्वास्थ्य के क्षेत्र में अपनी सेवाओं के कारण एक चर्चित तथा लोकप्रिय नाम है। हिमानी तथा गीतांजलि ने कुशलतापूर्वक मंच संचालन किया और मुख्यातिथि की उपलब्धियों के बारे दर्शकों को बताया।

मुख्यातिथि डॉक्टर कल्याण सिंह ने अपने सम्बोधन में कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य व खेलकूद का महत्त्व शारिरिक विकास के साथ मानसिक विकास के लिए भी है। यह शरीर ही दरअसल हमारा घर है। हमें अंधविश्वास से दूर रहना चाहिए और वैज्ञानिक सोच और तर्कशक्ति का उपयोग करना चाहिए। बच्चों को अपने पर्यावरण से प्रेम करना होगा। उन्होंने तनाव से दूर रहने की सलाह देते हुए कहा कि इस स्थिति में तुरंत बात साझा करनी चाहिए। उन्होंने बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा कि ग्लोबल विलेज स्कूल पिछले दस वर्षों से बच्चों का सर्वांगीण विकास कर रहा है। इस छोटे अंतराल में स्कूल ने एक बड़ा मुकाम हासिल किया है। उन्होंने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की और अध्यापकों को बधाई दी। कल्याण सिंह ने आगे कहा कि ग्लोबल विलेज स्कूल के बच्चों का चहुंमुखी विकास वास्तव में हो रहा है। विद्यार्थी बहुत अनुशासित और होनहार हैं। अध्यापक परिश्रमी व क्रिएटिव हैं।

वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में दसवीं कक्षा के आयुष को स्टुडेंट ऑफ द ईयर घोषित किया गया। पारम्परिक खेलों में फाइव स्टोन गेम में भगतसिंह हाउस की नैंसी प्रथम व आर्यभट हाउस की अंजलि द्वितीय रही। होपस्कॉच में विवेकानंद हाउस की सानिया व समीक्षा प्रथम तथा आर्यभट्ट हाउस की अंकिता व रितिका द्वितीय रहे। लड़कियों के खो-खो में भगतसिंह सदन से शिवांगी की टीम विजेता रही और लड़कों के खो-खो में आर्यभट्ट सदन से अर्चित की टीम ने विजयी पाई। वॉलीबॉल में आर्यभट्ट हाउस से नितिन की टीम ने जीत हासिल की। रस्साकशी में विवेकानंद हाउस से उपलक्ष महाजन की टीम विजयी रही। सिंगल लेग गेम में भगतसिंह हाउस से किंजल, सोनाली व शिवांगी ने जीत दर्ज की।
बैलून बैलेंसिंग रेस में नर्सरी के वैदिक व अक्षित प्रथम, ज़ारा व सानवी द्वितीय तथा अविक्षित व वंदना भारती तृतीय स्थान पर रहे। बॉल कॉलेक्टिंग गेम में एलकेजी के तन्मय प्रथम, हार्दिक द्वितीय तथा प्रियांश तृतीय रहे। बॉल रेस में यूकेजी के आयत प्रथम, उर्वशी द्वितीय तथा काव्यांश तृतीय रहे। टॉवर गेम में प्रथम कक्षा की शिवांगी प्रथम, नक्श द्वितीय तथा सौम्या तृतीय स्थान पर रहे। स्टॉप एंड मूव गेम में द्वितीय कक्षा की यामिनी प्रथम व अनिका शर्मा द्वितीय रहे। बैलून बैलेंसिंग रेस में तीसरी कक्षा की महक व काव्या प्रथम, अखिल व कार्तिक द्वितीय तथा सक्षम व यत्विक तृतीय स्थान पर रहे। थ्री लेग रेस में चौथी कक्षा के शिवांश ठाकुर व शोएव को प्रथम, मानव व अभिनव को दूसरा तथा शिवांश व अभिनाश को तृतीय स्थान मिला। स्पून रेस में पांचवीं कक्षा के तन्मय प्रथम, एनी भंडारी द्वितीय तथा दिव्यांश तृतीय पायदान पर रहे। रिले रेस में छठी कक्षा के पारस व रमन को प्रथम, दक्ष व मनन को द्वितीय तथा योगेश व सूर्यान्श को तृतीय घोषित किया गया। स्पाइडर रेस में उदय, आरुष, दक्ष व विनय प्रथम, अंकुश, आदित्य, अनिकेत व अंश द्वितीय तथा नैतिक, पूर्व, पीयूष, अर्णव व मोहित तृतीय स्थान पर आए। बॉल एंड ग्लास गेम में आठवीं की समीक्षा ने विजय प्राप्त की। साड़ी ड्रेस अप गेम में नौवीं के दक्ष व नव्या प्रथम, अमजत व अंजलि द्वितीय तथा सूर्यान्श व शिवांगी तृतीय स्थान पर रहे। चेयर रेस में राधिका ने प्रथम, किंजल ने द्वितीय व सोनाली ने तृतीय स्थान हासिल किया।

Leave a Comment

Recent Post

Himachal Pradesh Police;- आज दिनांक 22 दिसंबर 2025 को पुलिस अधीक्षक कुल्लू, श्री मदन लाल द्वारा पुलिस थाना पतलीकुहल का निरीक्षण किया गया। इस दौरान पुलिस थाना के अभिलेखों, कार्यप्रणाली तथा कानून-व्यवस्था की स्थिति की गहन समीक्षा की गई। महोदय द्वारा पुलिस कर्मियों को जनहित में निष्पक्ष, संवेदनशील एवं प्रभावी पुलिसिंग सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

मादक दवाओं और मन:प्रभावी पदार्थों के अवैध व्यापार की रोकथाम अधिनियम के तहत निरोधात्मक कैद,,,, भुंतर, 21 दिसंबर। कुल्लू पुलिस द्वारा नशा माफिया के खिलाफ अभियान लगातार जारी है। कई नशा माफिया को कुल्लू पुलिस लाखों का पीछे धकेल चुकी है। इसी कड़ी में खेम राज आयु 36 वर्ष पुत्र स्व0 गोपी राम निवासी गांव शाढ़ाबाई डाकघर बजौरा तहसील भुंतर जिला कुल्लू, हिमाचल प्रदेश, जिसके खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम के तहत 03 मामले दर्ज हुये थे, जिसमें उक्त खेम राज के कब्जे से हेरोइन/चिट्टा मादक पदार्थ बरामद किया गया था । खेम राज बार-बार एनडीपीएस के अभियोगों में गिरफ्तारी के बावजूद मादक पदार्थों की अवैध तस्करी में गुपचुप तरीके से सक्रिय रूप से संलिप्त था । जिसके विरुद्ध जिला पुलिस कुल्लू द्वारा मादक दवाओं और मन: प्रभावी पदार्थों के अवैध व्यापार की रोकथाम अधिनियम के तहत निरोधात्मक कैद हेतू प्रस्ताव अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह), हिमाचल प्रदेश सरकार को भेजा गया था । जो सक्षम अधिकारी से निरोधात्मक कैद हेतू आदेश प्राप्त होने पर जिला पुलिस द्वारा खेम राज उपरोक्त को दिनांक 20 दिसंबर 2025 को भविष्य में मादक पदार्थों की तस्करी से रोकने के लिए जिला कारगार कुल्लू में तीन महीने की अवधि के लिए हिरासत में भेज दिया गया है । अब तक 06 व्यक्तियों को मादक दवाओं और मन: प्रभावी पदार्थों के अवैध व्यापार की रोकथाम अधिनियम के अधीन निरोधात्मक कैद में भेजा गया है। पुलिस अधीक्षक कुल्लू पदम सिंह ने मामले की पुष्टि की हैं। उन्होंने कहा नशा तस्करों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।

आज दिनांक 20/12/2025 को श्री सोहन सिंह गुलेरिया जी ने श्रीमती पिंकी देवी को घर बनाने के लिए अपनी निजी भूमि दान कर दी है। इस नेक कार्य के लिए सूरज पाल मंदिर कमेटी एवं समस्त हारियान तहे दिल से श्री सोहन सिंह गुलेरिया जी का धन्यवाद करते हैं। देवता सूरज पाल जी का आशीर्वाद आप और आपके परिवार पर हमेशा बना रहे। मंदिर निर्माण के लिए आपका यह योगदान बहुत सराहनीय है जोकि सभी को इस विशेष कार्य के लिए प्रेरित करेगा। जय सूरज पाल जी महाराज।

क्रिकेट लाइव स्कोर

Advertisements

You May Like This

Himachal Pradesh Police;- आज दिनांक 22 दिसंबर 2025 को पुलिस अधीक्षक कुल्लू, श्री मदन लाल द्वारा पुलिस थाना पतलीकुहल का निरीक्षण किया गया। इस दौरान पुलिस थाना के अभिलेखों, कार्यप्रणाली तथा कानून-व्यवस्था की स्थिति की गहन समीक्षा की गई। महोदय द्वारा पुलिस कर्मियों को जनहित में निष्पक्ष, संवेदनशील एवं प्रभावी पुलिसिंग सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

मादक दवाओं और मन:प्रभावी पदार्थों के अवैध व्यापार की रोकथाम अधिनियम के तहत निरोधात्मक कैद,,,, भुंतर, 21 दिसंबर। कुल्लू पुलिस द्वारा नशा माफिया के खिलाफ अभियान लगातार जारी है। कई नशा माफिया को कुल्लू पुलिस लाखों का पीछे धकेल चुकी है। इसी कड़ी में खेम राज आयु 36 वर्ष पुत्र स्व0 गोपी राम निवासी गांव शाढ़ाबाई डाकघर बजौरा तहसील भुंतर जिला कुल्लू, हिमाचल प्रदेश, जिसके खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम के तहत 03 मामले दर्ज हुये थे, जिसमें उक्त खेम राज के कब्जे से हेरोइन/चिट्टा मादक पदार्थ बरामद किया गया था । खेम राज बार-बार एनडीपीएस के अभियोगों में गिरफ्तारी के बावजूद मादक पदार्थों की अवैध तस्करी में गुपचुप तरीके से सक्रिय रूप से संलिप्त था । जिसके विरुद्ध जिला पुलिस कुल्लू द्वारा मादक दवाओं और मन: प्रभावी पदार्थों के अवैध व्यापार की रोकथाम अधिनियम के तहत निरोधात्मक कैद हेतू प्रस्ताव अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह), हिमाचल प्रदेश सरकार को भेजा गया था । जो सक्षम अधिकारी से निरोधात्मक कैद हेतू आदेश प्राप्त होने पर जिला पुलिस द्वारा खेम राज उपरोक्त को दिनांक 20 दिसंबर 2025 को भविष्य में मादक पदार्थों की तस्करी से रोकने के लिए जिला कारगार कुल्लू में तीन महीने की अवधि के लिए हिरासत में भेज दिया गया है । अब तक 06 व्यक्तियों को मादक दवाओं और मन: प्रभावी पदार्थों के अवैध व्यापार की रोकथाम अधिनियम के अधीन निरोधात्मक कैद में भेजा गया है। पुलिस अधीक्षक कुल्लू पदम सिंह ने मामले की पुष्टि की हैं। उन्होंने कहा नशा तस्करों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।

आज दिनांक 20/12/2025 को श्री सोहन सिंह गुलेरिया जी ने श्रीमती पिंकी देवी को घर बनाने के लिए अपनी निजी भूमि दान कर दी है। इस नेक कार्य के लिए सूरज पाल मंदिर कमेटी एवं समस्त हारियान तहे दिल से श्री सोहन सिंह गुलेरिया जी का धन्यवाद करते हैं। देवता सूरज पाल जी का आशीर्वाद आप और आपके परिवार पर हमेशा बना रहे। मंदिर निर्माण के लिए आपका यह योगदान बहुत सराहनीय है जोकि सभी को इस विशेष कार्य के लिए प्रेरित करेगा। जय सूरज पाल जी महाराज।