राष्ट्रीय सेवा योजनाइकाई राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जरी के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सात दिवसीय विषेश शिबिर का समापन आज 10 नवम्बर 2025 को हुआ !👍

राष्ट्रीय सेवा योजनाइकाई राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जरी के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन आज 10 नवंबर 2025 को हुआ इस शिविर के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में ग्राम पंचायत बराधा के उप प्रधान श्रीमान मोहर सिंह ठाकुर विशेष रूप से उपस्थित रहे इस अवसर पर ग्राम पंचायत बराधा के वार्ड मेंबर श्री लाभचंद हमारे स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्री चुन्नीलाल ठाकुर तथा प्रबंधन समिति के सदस्य दिलीप ठाकुर भी उपस्थिति रहे। इस दौरान वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जरी का पूरा स्टाफ प्रधानाचार्य सहित और सभी छात्र-छात्राएं भी उपस्थित रहे कार्यक्रम के दौरान स्वयंसेवी छात्र-छात्राओं ने विभिन्न रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए तथा इस शिविर में हुए अपने अनुभवों को भी सांझा किया इस विद्यालय की छात्रा नैंसी ने शिविर से संबंधित रिपोर्ट पढ़ते हुए बताया कि किस तरह यह शिविर नित्य 6:00 बजे के जागरण के साथ रात्रि 10:00 बजे तक निरंतर चलता था । इस शिविर के दौरान सभी स्वयंसेवकों ने अलग-अलग परियोजना कार्यों को प्रतिदिन 2 घंटे के लिए किया जिसमें विद्यालय परिसर की सफाई जल स्रोतों की सफाई पौधारोपण का जो क्षेत्र जहां विद्यालय द्वारा आरोपित पौधे जिन्हें एक पेड़ मांग के नाम अंतर्गत पाथला के जंगल में रोपा गया था वहां जाकर उन पौधों की काट छांट की गई तथा जहां से आवारा पशु पौधों को नुकसान पहुंचा रहे थे उसे क्षेत्र में बाड़ बंदी की गई इसके अलावा विद्यालय परिसर में मैदान का कार्य प्रगति पर हैं जिसमें सभी स्वयंसेवी छात्र-छात्राओं ने श्रमदान करके सहभागिता दी समय समय पर बौद्धिक सत्र के दौरान विभिन्न स्रोत व्यक्तियों ने सभी स्वयंसेवियों का मार्गदर्शन किया जिसमें श्रीमती नीलम वर्मा प्रवक्ता समाजशास्त्र राजकीय उच्च माध्यमिक पाठशाला जरी ,श्री श्यामलाल हांडा जी प्रवक्ता इतिहास डाइट कुल्लू, श्रीमान जीतराम की प्रवक्ता गणित डाइट कुल्लू, श्रीमान मनीष जी हेल्थ एजुकेटर स्वास्थ्य विभाग, श्रीमान छपेराम नेगी जी समाजसेवी तथा फायर फाइटिंग टीम अग्निशमन केंद्र जरी ने सभी स्वयंसेवी छात्र-छात्राओं का विभिन्न विषयों पर मार्गदर्शन किया। शिविर के दौरान सभी छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक संध्याओं में अलग-अलग तरह की अपनी संस्कृत क्षमता को भी दर्शाया जिसमें भजन ,देशभक्ति के गीत, हिमाचली नाटियां और हिमाचली गीतों का समन्वय रहा । आज समापन अवसर पर मुख्य अतिथि महोदय ने सभी बच्चों को समाज सेवा तथा राष्ट्र सेवा के लिए सदैव तत्पर रहने का आवाहन किया और उन्होंने कहा कि इस शिविर के दौरान आप सब की जो दिनचर्या बनी है आपकी जो आदतें बनी है उनका आप अपने जीवन में सदैव पालन करें कहीं ऐसा ना हो कि आपने जो यहां सीखा घर जाकर आप भूल जाएं अंत में प्रधानाचार्य महोदय ने सभी अतिथियों का तथा सभी अध्यापक गणों का इस शिविर के सफल आयोजन तथा इस अवसर पर बच्चों को आशीर्वाद देने के लिए धन्यवाद किया इस अवसर पर प्रधानाचार्य महोदय के साथ-साथ दोनों कार्यक्रम अधिकारी श्री टेढ़ी सिंह प्रवक्ता इकोनॉमिक्स तथा श्रीमती रीना वेद प्रवक्ता इंग्लिश और अन्य सभी अध्यापक अध्यापिकाएं उपस्थित रहे।।

Oplus_16908288

Leave a Comment

Recent Post

Himachal Pradesh Police;- आज दिनांक 22 दिसंबर 2025 को पुलिस अधीक्षक कुल्लू, श्री मदन लाल द्वारा पुलिस थाना पतलीकुहल का निरीक्षण किया गया। इस दौरान पुलिस थाना के अभिलेखों, कार्यप्रणाली तथा कानून-व्यवस्था की स्थिति की गहन समीक्षा की गई। महोदय द्वारा पुलिस कर्मियों को जनहित में निष्पक्ष, संवेदनशील एवं प्रभावी पुलिसिंग सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

मादक दवाओं और मन:प्रभावी पदार्थों के अवैध व्यापार की रोकथाम अधिनियम के तहत निरोधात्मक कैद,,,, भुंतर, 21 दिसंबर। कुल्लू पुलिस द्वारा नशा माफिया के खिलाफ अभियान लगातार जारी है। कई नशा माफिया को कुल्लू पुलिस लाखों का पीछे धकेल चुकी है। इसी कड़ी में खेम राज आयु 36 वर्ष पुत्र स्व0 गोपी राम निवासी गांव शाढ़ाबाई डाकघर बजौरा तहसील भुंतर जिला कुल्लू, हिमाचल प्रदेश, जिसके खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम के तहत 03 मामले दर्ज हुये थे, जिसमें उक्त खेम राज के कब्जे से हेरोइन/चिट्टा मादक पदार्थ बरामद किया गया था । खेम राज बार-बार एनडीपीएस के अभियोगों में गिरफ्तारी के बावजूद मादक पदार्थों की अवैध तस्करी में गुपचुप तरीके से सक्रिय रूप से संलिप्त था । जिसके विरुद्ध जिला पुलिस कुल्लू द्वारा मादक दवाओं और मन: प्रभावी पदार्थों के अवैध व्यापार की रोकथाम अधिनियम के तहत निरोधात्मक कैद हेतू प्रस्ताव अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह), हिमाचल प्रदेश सरकार को भेजा गया था । जो सक्षम अधिकारी से निरोधात्मक कैद हेतू आदेश प्राप्त होने पर जिला पुलिस द्वारा खेम राज उपरोक्त को दिनांक 20 दिसंबर 2025 को भविष्य में मादक पदार्थों की तस्करी से रोकने के लिए जिला कारगार कुल्लू में तीन महीने की अवधि के लिए हिरासत में भेज दिया गया है । अब तक 06 व्यक्तियों को मादक दवाओं और मन: प्रभावी पदार्थों के अवैध व्यापार की रोकथाम अधिनियम के अधीन निरोधात्मक कैद में भेजा गया है। पुलिस अधीक्षक कुल्लू पदम सिंह ने मामले की पुष्टि की हैं। उन्होंने कहा नशा तस्करों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।

आज दिनांक 20/12/2025 को श्री सोहन सिंह गुलेरिया जी ने श्रीमती पिंकी देवी को घर बनाने के लिए अपनी निजी भूमि दान कर दी है। इस नेक कार्य के लिए सूरज पाल मंदिर कमेटी एवं समस्त हारियान तहे दिल से श्री सोहन सिंह गुलेरिया जी का धन्यवाद करते हैं। देवता सूरज पाल जी का आशीर्वाद आप और आपके परिवार पर हमेशा बना रहे। मंदिर निर्माण के लिए आपका यह योगदान बहुत सराहनीय है जोकि सभी को इस विशेष कार्य के लिए प्रेरित करेगा। जय सूरज पाल जी महाराज।

क्रिकेट लाइव स्कोर

Advertisements

You May Like This

Himachal Pradesh Police;- आज दिनांक 22 दिसंबर 2025 को पुलिस अधीक्षक कुल्लू, श्री मदन लाल द्वारा पुलिस थाना पतलीकुहल का निरीक्षण किया गया। इस दौरान पुलिस थाना के अभिलेखों, कार्यप्रणाली तथा कानून-व्यवस्था की स्थिति की गहन समीक्षा की गई। महोदय द्वारा पुलिस कर्मियों को जनहित में निष्पक्ष, संवेदनशील एवं प्रभावी पुलिसिंग सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

मादक दवाओं और मन:प्रभावी पदार्थों के अवैध व्यापार की रोकथाम अधिनियम के तहत निरोधात्मक कैद,,,, भुंतर, 21 दिसंबर। कुल्लू पुलिस द्वारा नशा माफिया के खिलाफ अभियान लगातार जारी है। कई नशा माफिया को कुल्लू पुलिस लाखों का पीछे धकेल चुकी है। इसी कड़ी में खेम राज आयु 36 वर्ष पुत्र स्व0 गोपी राम निवासी गांव शाढ़ाबाई डाकघर बजौरा तहसील भुंतर जिला कुल्लू, हिमाचल प्रदेश, जिसके खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम के तहत 03 मामले दर्ज हुये थे, जिसमें उक्त खेम राज के कब्जे से हेरोइन/चिट्टा मादक पदार्थ बरामद किया गया था । खेम राज बार-बार एनडीपीएस के अभियोगों में गिरफ्तारी के बावजूद मादक पदार्थों की अवैध तस्करी में गुपचुप तरीके से सक्रिय रूप से संलिप्त था । जिसके विरुद्ध जिला पुलिस कुल्लू द्वारा मादक दवाओं और मन: प्रभावी पदार्थों के अवैध व्यापार की रोकथाम अधिनियम के तहत निरोधात्मक कैद हेतू प्रस्ताव अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह), हिमाचल प्रदेश सरकार को भेजा गया था । जो सक्षम अधिकारी से निरोधात्मक कैद हेतू आदेश प्राप्त होने पर जिला पुलिस द्वारा खेम राज उपरोक्त को दिनांक 20 दिसंबर 2025 को भविष्य में मादक पदार्थों की तस्करी से रोकने के लिए जिला कारगार कुल्लू में तीन महीने की अवधि के लिए हिरासत में भेज दिया गया है । अब तक 06 व्यक्तियों को मादक दवाओं और मन: प्रभावी पदार्थों के अवैध व्यापार की रोकथाम अधिनियम के अधीन निरोधात्मक कैद में भेजा गया है। पुलिस अधीक्षक कुल्लू पदम सिंह ने मामले की पुष्टि की हैं। उन्होंने कहा नशा तस्करों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।

आज दिनांक 20/12/2025 को श्री सोहन सिंह गुलेरिया जी ने श्रीमती पिंकी देवी को घर बनाने के लिए अपनी निजी भूमि दान कर दी है। इस नेक कार्य के लिए सूरज पाल मंदिर कमेटी एवं समस्त हारियान तहे दिल से श्री सोहन सिंह गुलेरिया जी का धन्यवाद करते हैं। देवता सूरज पाल जी का आशीर्वाद आप और आपके परिवार पर हमेशा बना रहे। मंदिर निर्माण के लिए आपका यह योगदान बहुत सराहनीय है जोकि सभी को इस विशेष कार्य के लिए प्रेरित करेगा। जय सूरज पाल जी महाराज।