माहुन मे गऊ हत्या की जगह पर शांति पाठ करके गऊ संरक्षण के लिए शुरू किया जायेगा जनजागरण अभियान : मनमोहन गौतम

माहुन मे गऊ हत्या की जगह पर शांति पाठ करके गऊ संरक्षण के लिए शुरू किया जायेगा जनजागरण अभियान : मनमोहन गौतम
जागृत हिमाचल।

भुंतर, 31 जुलाई। हिमाचल प्रदेश ब्राह्मण सभा के प्रदेशाध्यक्ष मन मोहन गौतम ने प्रदेश ब्राह्मण सभा के पदाधिकारी संरक्षक पंडित खेमराज,महासचिव लीला गोपाल, संघठन सचिव पंडित जय कृष्ण, राज्य मीडिआ प्रभारी डा. भूपिंदर गौतम ने गत दिनों माहुन गांव में हुई गऊ हत्या के स्थान पर जाकर स्थानीय लोगों के साथ इस विषय पर चर्चा की l ब्राह्मण सभा ने इस घिनोने कार्य की घोर निन्दा की व गऊ माता की निर्दयता पूर्ण हत्या पर दुख जताया l सभा ने जिला प्रशासन व प्रदेश सरकार से आग्रह किया है कि आये दिन देवभूमि के मार्ग से होकर की जा रही गऊ तस्करी अब माहुन गांव मे हुई गऊ की जघन्य हत्या से यहां का समाज आहात है व दुःखी है । सभा के प्रदेशाध्यक्ष मन मोहन गौतम ने कहा देव भूमि कुल्लू का समाज देव आस्था व ब्राह्मणों द्वारा युगों शास्त्र विधि के माध्यम से सामाजिक परंपरा का निर्वहन करता आ रहा है जिससे l

देव एवं शास्त्र परंपरा में गौमूत्र का विशेष महत्व है और मान्यता भी है की गऊ में देवताओं का वास होता है l ब्राह्मण सभा गऊ हत्या व तस्करी से आहात तो है ही साथ मे गऊ धन को आवारा छोड़ना व इनके संरक्षन का न सरकार व न ही समाज द्वारा कोई पहल न करना, शास्त्र व देव दृष्टि से भविष्य के लिए अच्छे संकेत नहीं है देव वाणी के माध्यम से देवताओ ने अनेको वार आगाह भी किया है की गऊ के प्रति अपना धर्म निभाएं व अपने परिवार की तरह ही इनकी परवरिश की जाये l प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि गऊ हत्या व गऊ तस्करी पर कानून व प्रशासन अपना कार्य कर रहा है ।

पुलिस व प्रशासन ने समय पर इस मामले पर कार्रवाई की जो तारीफे काबिल है। लेकिन भविष्य मे ऐसी वरदातें न हो व पशुयों को आवारा न छोड़ा जाये इसके लिए जन सहभागिता को शुरू करने की जरुरत है l मन मोहन गौतम ने कहा कि ब्राह्मण सभा अपना धर्म निभाएगी । सभा गऊ हत्या की जगह पर शास्त्रनुसार शांति पाठ के माध्यम से गऊ संरक्षण के लिए गऊ महत्व एवं गऊ धर्म के प्रति जनाभियान शुरू करेगी l उन्होंने कहा की सभा का प्रयास रहेगा की प्रदेश सरकार जीव जंतु संरक्षण एवं कल्याण बोर्ड गठित करे । सभा ने सवित्रा पाल व इनके पति सुजान सिंह पाल की प्रशंसा की कि इनकी सूझ बूझ व बहादुरी से ही हत्यारों को पकड़ा गया है l

Leave a Comment

Recent Post

क्रिकेट लाइव स्कोर

Advertisements

You May Like This

नगर पंचायत भुंतर के चुनाव 7 सितंबर को एसडीएम कुल्लू ने विशेष बैठक के आदेश किए जारी सदन की बैठक में पार्षद चुनेंगे अपना सरदार, किसके सर सजेगा इंतजार समाप्त उधर मीना ठाकुर के बयान में उड़ाए सबके होश कहां पिक्चर अभी बाकी है