मनाली में इस्कॉन सेंटर में भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा निकाल कर कीर्तन भजन का हुआ आयोजन।

मनाली के इस्कॉन सेन्टर में भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा निकाल कर कीर्तन भजन का हुआ आयोजन

जागृत हिमाचल।

उड़ीसा के पुरी स्थित जगन्नाथ मंदिर में आज भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा निकाली जा रही है। इस दौरान भगवान जगन्नाथ अपनी बहन सुभद्रा और भाई बलराम के साथ नग्गर भ्रमण के लिए निकलते है। ताकि नग्गर भ्रमण कर भक्तों को अपना आशीर्वाद प्रदान कर सके। इसी संदर्भ में इस्कॉन द्वारा भी अलग अलग शहरों में जगन्नाथ रथ यात्रा के इस दिन को बेहद उत्साह से मनाया जाता है। मनाली के इस्कॉन सेन्टर में भी भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा निकाल कर कीर्तन भजन का आयोजन किया गया। यहां इस्कॉन सेन्टर द्वारा मनाली मॉल रोड में रथ यात्रा का आयोजन किया गया। जहां नवीन होटल मनाली से मनु रंगशाला तक भव्य यात्रा निकाली गई। यहां भक्तों ने रथ में भगवान जगन्नाथ, सुभद्रा और बलराम को विराजमान कर रथ यात्रा शुरू की। जहां सभी भक्तों ने कीर्तन भजन करते हुए इस यात्रा में हिस्सा लिया। मॉल रोड के रथ यात्रा को देखने के लिए भारी संख्या में भीड़ एकत्रित हुई। ताकि भगवान जगन्नाथ का आशीर्वाद प्राप्त कर सके।

रथ यात्रा के बाद मनाली में इस्कॉन सेंटर द्वारा भजन कीर्तन का कार्यक्रम और भंडारे का भी आयोजन किया गया।

Leave a Comment

Recent Post

क्रिकेट लाइव स्कोर

Advertisements

You May Like This

नगर पंचायत भुंतर के चुनाव 7 सितंबर को एसडीएम कुल्लू ने विशेष बैठक के आदेश किए जारी सदन की बैठक में पार्षद चुनेंगे अपना सरदार, किसके सर सजेगा इंतजार समाप्त उधर मीना ठाकुर के बयान में उड़ाए सबके होश कहां पिक्चर अभी बाकी है