29मई से 5 जून तक मनाया जाएगा मिनी दशहरा शिरड काहिका।

29 मई से 5 जून तक मनाया जायेगा मिनी दशहरा शिरढ काहिका

देवता कालिया नाग के आगमन के साथ होगा शुरू
नरमेघ यज्ञ में एक बार फिरसे मरकर जीवित होगा नड़

जागृत हिमाचल ।

देवता नागराज कालिया नाग के सम्मान में मनाये जाने वाला ऐतिहासिक शिरढ काहिका का आयोजन 29 मई से 5 जून 2024 तक होना निश्चित हुआ है। जिसमे कार्यक्रम के अनुसार देव कार्यक्रम ,सांस्कृतिक कार्यक्रम व खेल कूद का आयोजन किया जा रहा है l इस मेले में आकर्षण का केंद्र कालिया नाग की मुख्य पालकी रहेगी जो

3 साल में एक बार भक्तो को दर्शन देगी l मेले का मुख्य आकर्षण नरमेघ यज्ञ रहेगा। जिसमे तीर से मरने के बाद देवता की शक्ति से मूर्छित नड़ जीवित होगा। हर बार की भाँति खेल खुद का आयोजन 31 मई से 1 जून तक किया जा रहा है l और यह विशेष रूप से एक ओपन टूर्नामेंट रहेगा इसलिए जो भी टीम इस प्रतियोगिता में भाग लेना चाहती है व मेला कमेटी शिरढ से संपर्क करे l इसलिए आप सभी खेल प्रेमियों से आग्रह है कि इस आयोजन में बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले और शिरढ काहिका की शोभा को बढ़ाये l मेला कमेटी शिरढ के प्रधान आदर्श ठाकुर व उप प्रधान नकुल ठाकुर ने कहा कि हर बार की तरह इस बार भी लोक नृत्य कुल्लवी नाटी का अयोजन भी बडी धूम धाम से किया जा रहा है। मेला कमेटी के सदस्य विशाल शर्मा ने कहा की मेले में मुख्यतिथी विश्वास मखीजा (मंडल सदस्य राष्ट्र पर्यटन सदस्य ) प्रधान चित्र लेखा (शिरढ़) व राज कुमार (एम.डी श्री गंगा कॉटेज ) रहेंगे।

Leave a Comment

Recent Post

क्रिकेट लाइव स्कोर

Advertisements

You May Like This

नगर पंचायत भुंतर के चुनाव 7 सितंबर को एसडीएम कुल्लू ने विशेष बैठक के आदेश किए जारी सदन की बैठक में पार्षद चुनेंगे अपना सरदार, किसके सर सजेगा इंतजार समाप्त उधर मीना ठाकुर के बयान में उड़ाए सबके होश कहां पिक्चर अभी बाकी है