बहुत बुरा हाल भुंतर मनिकर्ण सड़क पर मात्र 35 किलोमीटर के लिए लग रहे है 6घण्टे स्थानीय लोग हो रहे हैं परेशान ऊपर से पर्यटन सीजन आने वाला।

भुंतर मनिकरण सड़क पर मात्र 35 किलोमीटर यात्रा के लिए लग रहे 6 घंटे

धीमी गति से चल रहे सड़क निर्माण कार्य के कारण कारोबारी व स्थानीय लोगों को लग रहा लाखों का चूना :- नरोत्तम ठाकुर

आज मनिकरण घाटी से आए हुए एक दल ने नरोत्तम ठाकुर की अगुवाई में उपायुक्त कुल्लु तोरुल एस रविश से मुलाकात कर भुंतर – मनिकरण सड़क मार्ग पर धीमी गति से चल रहे कार्य को लेकर ज्ञापन सौंपा जिसमे उन्होंने बताया कि भुंतर से मनिकरण सड़क मार्ग पर मात्र 35 किलोमीटर की यात्रा के लिए 6 घंटे लग रहे हैं और इसके कारण जहां घाटी में पर्यटन सीज़न भी शुरू हो गया है तो ऐसे में पर्यटन से जुड़े कारोबारियों व स्थानीय लोगों को लाखों का चूना लग रहा है अधिकतर गाड़ियां आधे रास्ते से बापस आने पर मजबूर हो रहे हैं । अनेकों जगह पर स्थानीय लोग स्वयं सड़क मार्ग व पुल बनाने में लगे हैं जबकि प्रशासन व विभाग कुंभकर्ण की नींद सोया हुआ है । नरोत्तम ठाकुर व उनके साथ आए लोगों ने बताया कि लगवैली के सड़को के भी खस्ता हालत हैं जब कि सदर कुल्लु के विधायक व वर्तमान सरकार में मुख्य संसदीय सचिव सुंदर सिंह ठाकुर का अपना घर लगवैली में पड़ता है । वहीं अगर भुंतर पुल व भूतनाथ पुल की बात करें तो भूतनाथ पुल की तो स्वयं विधायक सुंदर सिंह ठाकुर ने अर्थी जलाई थी और कहा था कि इस पुल को नए तरीके से बनाया जाएगा और सभी प्रकार के वाहनों के लिए वहाल किया जाएगा लेकिन आज भी यह पुल मात्र छोटे वाहनों के लिए वहाल किया गया है जिसका सीधा असर स्थानीय जनता पर पड़ रहा है । अब आने वाले समय में जहां एक तरफ बागवानी का कार्य भी आरंभ हो जाएगा और किसान अपने सब्ज़ियों व फल भी सब्ज़ी मंडियों में लेकर आएंगे और बरसात का मौसम भी शुरू हो जाएगा तो ऐसे में अगर जल्द सड़क मार्ग कार्य तेजी से शुरू नहीं किया गया तो आम जनता को बहुत से परेशानियों से जूझना पड़ेगा । उन्होंने बताया कि अगर प्रशासन व विभाग और सरकार अगले 10 दिनों तक इस कार्य में तेज़ी नहीं लाती है तो उनके पास आंदोलन के रास्ते के अलावा और कोई रास्ता नहीं है और अगर आंदोलन से भी बात नहीं बनी तो अनशन पर भी जाने को तयार हैं ।

Leave a Comment

Recent Post

पर्यावरण विद सोनम वांगचुक को सम्मानित करती भुंतर सुधार समिति,,,,केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख को राज्य दर्जे व संवैधानिक सुरक्षा की मांग को लेकर लेह एपेक्स बाडी के समर्थन में सोनम वांगचुक 66 दिन तक भूख हड़ताल पर बैठे थे। लद्दाख व समूचे हिमालय को बचाने के लिए यह लद्दाख से दिल्ली को पैदल यात्रा पर हैं,,,, सोनम वांगचुक बहुत बड़े पर्यावरण प्रेमी हैं,,,, वही उनके साथ ग्लोबल जर्नलिस्ट रजनीश शर्मा से भी मुलाकात हुई,,

पर्यावरण विद सोनम वांगचुक को सम्मानित करती भुंतर सुधार समिति,,,,केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख को राज्य दर्जे व संवैधानिक सुरक्षा की मांग को लेकर लेह एपेक्स बाडी के समर्थन में सोनम वांगचुक 66 दिन तक भूख हड़ताल पर बैठे थे। लद्दाख व समूचे हिमालय को बचाने के लिए यह लद्दाख से दिल्ली को पैदल यात्रा पर हैं,,,, सोनम वांगचुक बहुत बड़े पर्यावरण प्रेमी हैं,,,, वही उनके साथ ग्लोबल जर्नलिस्ट रजनीश शर्मा से भी मुलाकात हुई,,

क्रिकेट लाइव स्कोर

Advertisements

You May Like This

पर्यावरण विद सोनम वांगचुक को सम्मानित करती भुंतर सुधार समिति,,,,केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख को राज्य दर्जे व संवैधानिक सुरक्षा की मांग को लेकर लेह एपेक्स बाडी के समर्थन में सोनम वांगचुक 66 दिन तक भूख हड़ताल पर बैठे थे। लद्दाख व समूचे हिमालय को बचाने के लिए यह लद्दाख से दिल्ली को पैदल यात्रा पर हैं,,,, सोनम वांगचुक बहुत बड़े पर्यावरण प्रेमी हैं,,,, वही उनके साथ ग्लोबल जर्नलिस्ट रजनीश शर्मा से भी मुलाकात हुई,,

पर्यावरण विद सोनम वांगचुक को सम्मानित करती भुंतर सुधार समिति,,,,केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख को राज्य दर्जे व संवैधानिक सुरक्षा की मांग को लेकर लेह एपेक्स बाडी के समर्थन में सोनम वांगचुक 66 दिन तक भूख हड़ताल पर बैठे थे। लद्दाख व समूचे हिमालय को बचाने के लिए यह लद्दाख से दिल्ली को पैदल यात्रा पर हैं,,,, सोनम वांगचुक बहुत बड़े पर्यावरण प्रेमी हैं,,,, वही उनके साथ ग्लोबल जर्नलिस्ट रजनीश शर्मा से भी मुलाकात हुई,,

नगर पंचायत भुंतर के चुनाव 7 सितंबर को एसडीएम कुल्लू ने विशेष बैठक के आदेश किए जारी सदन की बैठक में पार्षद चुनेंगे अपना सरदार, किसके सर सजेगा इंतजार समाप्त उधर मीना ठाकुर के बयान में उड़ाए सबके होश कहां पिक्चर अभी बाकी है