अनिल कुमार धीमान की सेवानिवृत्त समारोह में उनकी कार्यशैली और अच्छे व्यवहार की सभी ने की सराहना।

अनील कुमार धीमान की सेवानिवृति समरोह में उनकी कार्यशैली की सभी ने खूब प्रशंसा की
धीमान के अच्छे व्यवहार की सभी ने की सराहना, बधाई देने वालों का लगता तांता

भुंतर, 30 अप्रैल। अनिल कुमार धीमान (समाज शिक्षा खंड योजना अधिकारी) विकास खंड कुल्लू से सेवानिवृत हुए। इन्होने 34 वर्ष का अपना कार्यकाल विभाग में बहुत ही अच्छे से निभाया। अनील कुमार धीमान शालिन स्वभाव के धनी होने के साथ में कुशल कर्मठ, मृदुभाषी भी हैं । हमेशा विभागीय काम के प्रति समर्पित रहे और ईमानदारी के साथ अपना जीवन निर्वाहन कर रहे हैं। खंड विकास कार्यलय में समाज शिक्षा खंड योजना अधिकारी के पद पर कार्यरत होते हुऐ इनका सभी ने मिलनसार व्यवहार रहा। विदाई समारोह में खंड विकास आधिकारी चेतराम ने इनकी कार्यशैली की भूरि-2 प्रशंसा करते हुए उनके दीर्घ जीवन की कामना की। स्टाफ के सभी कर्मचारीयों का कहना है कि अनील कुमार धीमान मिलनसार व्यक्ति हैं सभी के साथ परिवार की तरह रहते हैं। कार्यालय में इनकी कमी हमें हमेशा खलती रहेगी। अनिल कुमार धीमान ने सेवानिवृति
विदाई समारोह के इस अवसर पर सभी सहकर्मियों का धन्यवाद किया । बता दें अनिल कुमार धीमान की जन्म भूमि ऊना है और कर्म भूमि कुल्लू है । वर्तमान में यह भुंतर स्थित शुरड़ में रहते हैं इनका बचपन भी कुल्लू में ही गुजरा और पढ़ाई लिखाई कुल्लू में की है। परिवार में इनकी धर्मपत्नी नरेश धीमान जो शिक्षा विभाग में कार्यरत हैं, माता लीला धीमान और दो बेटे हैं जो अभी पढ़ाई कर रहे हैं। धीमान एक समाजिक व्यक्ति है जो कई समाज सेवी संस्थाओं के साथ साथ जुड़े हैं और जरुरतमंदों की सहायता के लिए प्रयासरत रहते हैं। 30 अप्रैल को सेवानिवृति पर धीमान परिवार की ओर होटल संध्या पैलेस शमाशी में सभी रिश्तेदार व मित्रोंगणों के लिए धाम परोसा गई।

Leave a Comment

Recent Post

क्रिकेट लाइव स्कोर

Advertisements

You May Like This

नगर पंचायत भुंतर के चुनाव 7 सितंबर को एसडीएम कुल्लू ने विशेष बैठक के आदेश किए जारी सदन की बैठक में पार्षद चुनेंगे अपना सरदार, किसके सर सजेगा इंतजार समाप्त उधर मीना ठाकुर के बयान में उड़ाए सबके होश कहां पिक्चर अभी बाकी है