नगर परिषद कुल्लू के हर वार्ड में होगा ब्यापार मंडल कार्यकारणी का गठन।

नगर परिषद कुल्लू के हर वार्ड में होगा व्यापार मंडल कार्यकारिणी का गठन

सरकार से रखी जाएगी व्यापारियों के लिए नीति बनाने की मांग

जागृत हिमाचल

जिला कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर में व्यापार मंडल कल्लू की कार्यकारिणी की बैठक आयोजित की गई। तो वहीं बैठक में मांग रखी गई की सरकार भी व्यापारियों के हित के लिए नीति तैयार करें। बैठक को संबोधित करते हुए व्यापार मंडल कुल्लूके संयोजक दिनेश सेन बताया कि नगर परिषद कुल्लू के हर वार्ड में व्यापार मंडल की कमेटी का गठन किया जाएगा। ऐसे में वार्ड नंबर 1 से लेकर 7बनंबर वार्ड तक कमेटी गठित कर दी गई है और अब 8 से लेकर 11 वार्ड तक के व्यापारियों के साथ बैठक की जा रही है। उन्होंने बताया कि इन सब कमेटियों का पंजीकरण भी किया जाएगा। इसके अलावा सरकार से भी मांग रखी जाएगी कि वह व्यापारियों के लिए नीति निर्धारित करें। ताकि व्यापारियों को किसी प्रकार का नुकसान ना उठाना पड़े। संयोजक दिनेश सेन ने बताया कि कई बार कई संगठनों के द्वारा भी अपनी मर्जी से बाजार बंद का फैसला व्यापारियों पर थोपा जाता है। वह बिल्कुल सही नहीं है। इसके लिए भी व्यापार मंडल कल्लू के द्वारा आगामी भविष्य में निर्णय लिए जाएंगे। इसके अलावा कुल्लू शहर में जो मेले लगते हैं। उससे भी व्यापारियों को नुकसान होता है। उसके लिए भी जिला प्रशासन के साथ बैठक की जाएगी। क्योंकि व्यापारी सरकार को टैक्स देते हैं और उन्हें भी अपना लाभ कमाने का हक है।

Leave a Comment

Recent Post

क्रिकेट लाइव स्कोर

Advertisements

You May Like This

नगर पंचायत भुंतर के चुनाव 7 सितंबर को एसडीएम कुल्लू ने विशेष बैठक के आदेश किए जारी सदन की बैठक में पार्षद चुनेंगे अपना सरदार, किसके सर सजेगा इंतजार समाप्त उधर मीना ठाकुर के बयान में उड़ाए सबके होश कहां पिक्चर अभी बाकी है