हंस फाउंडेशन ने ब्लॉक बंजार के ग्रामीणों क्षेत्रों के 85 से अधिक गांबो में किया जागरूकता सत्र का आयोजन।

हंस फाउंडेशन ने ब्लॉक बंजार के ग्रामीण क्षेत्रों के 85 से अधिक गांवों में किया जागरूकता सत्र का आयोजन

Jagrit Himachal

ज़िला कुल्लू के ब्लॉक बंजार में कार्यरत संस्था द हंस फाउंडेशन ने ब्लॉक बंजार के ग्रामीण क्षेत्रों के 85 से अधिक गांवों में जागरूकता सत्र आयोजित किए। इस माह के दौरान जागरूकता सत्र का विषय बाउल कैंसर रहा। मार्च 2024 में विषय क्षय रोग रहा। द हंस फाउंडेशन प्रत्येक उभरते स्वास्थ्य मुद्दे के बारे में आम जनता को जागरूक करने की जिम्मेदारी लेता है, जिसके चलते, ग्रामीण क्षेत्रों के लोग अपने स्वास्थ्य और जीवन शैली के बारे में जागरूक और सतर्क हो गए हैं।
अप्रैल 2024 के महीने में जागरूकता सत्र आयोजन के लिए द हंस फाउंडेशन के लक्षित क्षेत्र भारतीधार, कोटला, छेलार, तुंग, गाडागुशेनी, बटलुधार, टिपुधार, फगवाना आदि थे। हर माह इसी तरह के ग्रामीण क्षेत्रों में द हंस फाऊंडेशन द्वारा जागरूकता अभियानों का आयोजन करवाया जाता है। द हंस फाउंडेशन के सामाजिक सुरक्षा अधिकारी बप्पी पॉल, शक्ति प्रसाद शर्मा, विपुल शर्मा के साथ-साथ चारों मोबाइल मेडिकल यूनिट्स के चिकित्सा अधिकारी क्रमशः डॉ. साहिल राणा, डॉ. वैशाली परशीरा, डॉ. प्रशांत कालरा और डॉ. निखिल शर्मा मिलकर घर द्वार उच्चत्तम स्वास्थ्य सेवाएं देने का सर्वोत्तम प्रयास कर रहे हैं। टीम के अन्य कार्यकर्ता (लैब टेक्नीशियन) सौरव ठाकुर, अक्षय, चरणजीत व जगदीश जी तथा, (फार्मासिस्ट्स) शिवानी, नीलमा, अजय, सुरजीत और पायलट्स जीवन, राकेश, अजय और मनमोहन जी आदि के सहयोग से द हंस फाऊंडेशन की मोबाइल मेडिकल यूनिट टीम ग्रामीण क्षेत्रों में ग्रामीणों की उम्मीदों पर खरा उतरने हेतु निरंतर प्रयासरत है।

Leave a Comment

Recent Post

क्रिकेट लाइव स्कोर

Advertisements

You May Like This

नगर पंचायत भुंतर के चुनाव 7 सितंबर को एसडीएम कुल्लू ने विशेष बैठक के आदेश किए जारी सदन की बैठक में पार्षद चुनेंगे अपना सरदार, किसके सर सजेगा इंतजार समाप्त उधर मीना ठाकुर के बयान में उड़ाए सबके होश कहां पिक्चर अभी बाकी है