संगठन से बाहर के किसी भी व्यक्ति को थोपा,तो कोई भी कार्यकर्ता बाहर नही निकलेगा :- जिला अध्यक्ष ज्ञाल्सन ठाकुर

Jagrit Himachal

जिला लाहुल स्पीति कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता अनिल सहगल ने कमेटी की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में अपने बयान में कहा कि जिस प्रकार पार्टी हाईकमान द्वारा उपचुनाव में संगठन से बाहर बीजेपी नेता राम लाल मार्कण्डेय को टिकट देने की बाते अफवाहों के माध्यम से सामने आ रही है उस से पार्टी कार्यकर्ताओं ओर समर्थकों में बहुत ज्यादा नाराजगी व्याप्त है।उन्होंने कहा कि जिला अध्यक्ष ज्ञाल्सन ठाकुर ने भी साफ तौर पर कहा कि पार्टी से बाहर के किसी भी व्यक्ति को टिकट देने की खबर में यदि सच्चाई है तो वह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है उस पर उन्होंने भी अपना कड़ा एतराज जताया है।ज्ञाल्सन ठाकुर ने कहा कि जब प्रदेश सरकार ने उपचुनाव में लाहुल स्पीति के प्रभारी मंत्री जगत सिंह नेगी ओर सह प्रभारी एवं मुख्य संसदीय सचिव सुंदर सिंह ठाकुर के समकक्ष केलांग में 6 अप्रैल 2024 को जर्नल मीटिंग में 700 कार्यकर्ताओं ने सर्व सम्मति से यह पास कर दिया था कि पार्टी से बाहर के किसी भी व्यक्ति को या बीजेपी नेता राम लाल मार्कण्डेय को हर हाल में उन्हें शामिल करने और टिकट देने की बात नही होनी चाहिए ओर न ही जिला कांग्रेस पार्टी को मान्य होगा। जिस बारे पार्टी हाईकमान को भी दोनों पार्टी के शीर्ष नेताओं के माध्य्म से अवगत करवाने व अपनी सहमति संगठन हित मे देने के बाबजूद भी यदि संगठन के किसी काबिल कार्यकर्ता को दरकिनार कर बाहर से कोई नेता को थोप कर उपचुनाव में उम्मीदवार घोषित करती है तो जिला लाहुल स्पीति कांग्रेस का वर्षो से विचारधारा से जुड़ा कोई भी कार्यकर्ता प्रचार करने और वोट देने के लिए साफ तौर पर तैयार नही हैं।ज्ञाल्सन ठाकुर ने कहा कि लाहुल स्पीति कांग्रेस के तीनों ब्लॉक स्पिति,उदयपुर ओर केलांग के अलावा जिला महिला कांग्रेस, युवा कांग्रेस,फ्रंटल के सभी कार्यकर्ता भी पार्टी से बाहर के बीजेपी नेता को शामिल करने और टिकट देने का विरोध पहले ही दर्ज कर चुकी है।जिला अध्यक्ष ने कहा के कि पार्टी के सभी कार्यकर्ता ओर पार्टी के समर्थक कह रहे हैं कि यदि पार्टी हाईकमान जबर्दस्ती बीजेपी के नेता राम लाल मार्कण्डेय को हमारे ऊपर थोपती है तो हम काम करने को तैयार भी नहीं ओर उस के हार जीत के लिए पार्टी हाईकमान स्वम् जिम्मेदारी ले।ज्ञाल्सन ठाकुर ने कहा कि पार्टी के सभी कार्यकर्ता भी चाहते हैं कि संगठन जुड़े किसी भी योग्य व्यक्ति को ही टिकट मिलना चाहिए ताकि पार्टी में एकजुटता ओर मजबूती बनी रहे।

Leave a Comment

Recent Post

पर्यावरण विद सोनम वांगचुक को सम्मानित करती भुंतर सुधार समिति,,,,केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख को राज्य दर्जे व संवैधानिक सुरक्षा की मांग को लेकर लेह एपेक्स बाडी के समर्थन में सोनम वांगचुक 66 दिन तक भूख हड़ताल पर बैठे थे। लद्दाख व समूचे हिमालय को बचाने के लिए यह लद्दाख से दिल्ली को पैदल यात्रा पर हैं,,,, सोनम वांगचुक बहुत बड़े पर्यावरण प्रेमी हैं,,,, वही उनके साथ ग्लोबल जर्नलिस्ट रजनीश शर्मा से भी मुलाकात हुई,,

पर्यावरण विद सोनम वांगचुक को सम्मानित करती भुंतर सुधार समिति,,,,केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख को राज्य दर्जे व संवैधानिक सुरक्षा की मांग को लेकर लेह एपेक्स बाडी के समर्थन में सोनम वांगचुक 66 दिन तक भूख हड़ताल पर बैठे थे। लद्दाख व समूचे हिमालय को बचाने के लिए यह लद्दाख से दिल्ली को पैदल यात्रा पर हैं,,,, सोनम वांगचुक बहुत बड़े पर्यावरण प्रेमी हैं,,,, वही उनके साथ ग्लोबल जर्नलिस्ट रजनीश शर्मा से भी मुलाकात हुई,,

क्रिकेट लाइव स्कोर

Advertisements

You May Like This

पर्यावरण विद सोनम वांगचुक को सम्मानित करती भुंतर सुधार समिति,,,,केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख को राज्य दर्जे व संवैधानिक सुरक्षा की मांग को लेकर लेह एपेक्स बाडी के समर्थन में सोनम वांगचुक 66 दिन तक भूख हड़ताल पर बैठे थे। लद्दाख व समूचे हिमालय को बचाने के लिए यह लद्दाख से दिल्ली को पैदल यात्रा पर हैं,,,, सोनम वांगचुक बहुत बड़े पर्यावरण प्रेमी हैं,,,, वही उनके साथ ग्लोबल जर्नलिस्ट रजनीश शर्मा से भी मुलाकात हुई,,

पर्यावरण विद सोनम वांगचुक को सम्मानित करती भुंतर सुधार समिति,,,,केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख को राज्य दर्जे व संवैधानिक सुरक्षा की मांग को लेकर लेह एपेक्स बाडी के समर्थन में सोनम वांगचुक 66 दिन तक भूख हड़ताल पर बैठे थे। लद्दाख व समूचे हिमालय को बचाने के लिए यह लद्दाख से दिल्ली को पैदल यात्रा पर हैं,,,, सोनम वांगचुक बहुत बड़े पर्यावरण प्रेमी हैं,,,, वही उनके साथ ग्लोबल जर्नलिस्ट रजनीश शर्मा से भी मुलाकात हुई,,

नगर पंचायत भुंतर के चुनाव 7 सितंबर को एसडीएम कुल्लू ने विशेष बैठक के आदेश किए जारी सदन की बैठक में पार्षद चुनेंगे अपना सरदार, किसके सर सजेगा इंतजार समाप्त उधर मीना ठाकुर के बयान में उड़ाए सबके होश कहां पिक्चर अभी बाकी है