स्वीप टीम 24 बंजार ने किया पेखड़ी पंचायत का दौरा।

स्वीप टीम 24 बंजार ने किया पेखड़ी पंचायत का दौरा

दुर्गम पोलिंग बूथ पर महिलाओं, बजुर्गों और युवाओं को आने वाले चुनाव के बारे में किया जागरूक

मुनीष कौंडल।

स्वीप टीम 24 बंजार ने आज पेखड़ी पंचायत का दौरा किया। स्वीट टीम आज एसडीएम पंकज शर्मा के निर्देशानुसार पेखडी पंचायत के दूरस्थ पोलिंग बूथ शलिंगा पहुंची। इस दुर्गम पोलिंग बूथ के लिया रास्ता बहुत ही खतरनाक है लेकिन स्वीप टीम ने इस खतरे की परवाह न करते हुए अपना सफर जारी रखा और लगभग डेढ़ घंटे बाद गुशेनी से अपने गंतव्य पर पहुंचे।वहां पहुंचकर लगभग 30-35 महिलाओं, बजुर्गों और युवाओं से आने वाले चुनाव के बारे में उन्हें जागरूक कराया । लोकतंत्र में मतदाताओं की भूमिका बहुत ही महत्पूर्ण होती है प्रत्येक मतदाता को अपने बोट की कीमत और शक्ति का ज्ञान होना चहिए, यदि मतदाता शिक्षित और जागरूक होंगे तो लोकतंत्र मजबूत और सशक्त होगा। यहां की बीएलओ शारदा देवी भी टीम के साथ मौजूद रहीं। एसडीएम के अनुसार इस बूथ को मॉडल बूथ बनाया जाएगा ताकि यहां के सारे बुजुर्ग ,युवा व महिलाएं सभी बढ़-चढ़कर आने वाले लोकसभा चुनाव में एक उत्सव की तरह आनंद और खुशी के साथ मतदान कर सके । यहां लोगों ने बड़े ध्यान और रुचि के साथ बाते सुनीं और यहां की जनता ने वादा किया की 1जून को सभी मतदाता बढ़ चढ़ कर भाग लेंगे। टीम ने नए मतदाताओं के पंजीकरण के बारे में भी जानकारी दी। बापसी करते हुए कांढीधार पंचायत के गहिधार पुलिंग बूथ में युवाओं से मुलाकात हुई यह युवा यहां क्रिकेट प्रतियोगिता में भाग लेने आए हैं ।इन युवाओं से मतदान में हौसला और जोश का प्रदर्शन करने का आग्रह किया जो वह खेलो में दिखाते हैं।

Leave a Comment

Recent Post

क्रिकेट लाइव स्कोर

Advertisements

You May Like This

नगर पंचायत भुंतर के चुनाव 7 सितंबर को एसडीएम कुल्लू ने विशेष बैठक के आदेश किए जारी सदन की बैठक में पार्षद चुनेंगे अपना सरदार, किसके सर सजेगा इंतजार समाप्त उधर मीना ठाकुर के बयान में उड़ाए सबके होश कहां पिक्चर अभी बाकी है