दो भाइयों के झगड़े में, सीआरपीएफ जवान की गोली लगने से मौत

रामपुर (उप्र). रामपुर जिले के स्वार थाना क्षेत्र में दो भाइयों के बीच वाद-विवाद में बीच-बचाव करने की कोशिश कर रहे केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एक जवान की गोली लगने से मौत हो गई. पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी.

पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने बताया कि घटना सोमवार को स्वार थाना क्षेत्र की मसवासी पंचायत के रहमतगंज गांव में हुई जब दो भाई राजेश और कृष्ण कुमार उर्फ पिंटू जमीन विवाद को लेकर झगड़ रहे थे, और वहां से गुजर रहे सीआरपीएफ के एक जवान धर्मेंद्र (28) ने उनके आपसी झगड़े के बीच में आकर हस्तक्षेप किया, तो ये हस्तक्षेप उनके जीवन पर भारी पड़ गया, और आखिरकार उनको अपनी जान गंवानी पड़ी.

सीआरपीएफ जवान ने इलाज के दौरान तोड़ा दम

उन्होंने बताया कि इस बीच पिंटू ने अपनी लाइसेंसी बंदूक से गोली चला दी जिससे धर्मेंद्र के सिर में जाकर गोली लगी और वह घायल हो गया. घायल होने के बाद उन्हें उत्तराखंड के काशीपुर के एक अस्पताल में ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. एसपी ने इस मामले के बारे में बताया कि अहमदगंज निवासी धर्मेंद्र दोनों भाइयों का करीबी था. उन्होंने कहा कि पुलिस फरार आरोपी को गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है.

छत्तीसगढ़ में तैनात थे धर्मेंद्र यादव

आपको बता दें, धर्मेंद्र यादव सीआरपीएफ में सिपाही थे. वह छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में तैनात था. एक सप्ताह पहले ही छुट्टी लेकर अपने घर आए थे. उन्होंने यूपी पुलिस की परीक्षा भी दी थी. एएसपी अतुल श्रीवास्तव ने बताया कि दो भाइयों के झगड़े में बीच बचाव करने वाले सीआरपीएफ के जवान के सिर में गोली लगने से मौत हो गई. शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Tags: Crime News, CRPF Jawan Death, UP news

Source link

Leave a Comment

Recent Post

पर्यावरण विद सोनम वांगचुक को सम्मानित करती भुंतर सुधार समिति,,,,केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख को राज्य दर्जे व संवैधानिक सुरक्षा की मांग को लेकर लेह एपेक्स बाडी के समर्थन में सोनम वांगचुक 66 दिन तक भूख हड़ताल पर बैठे थे। लद्दाख व समूचे हिमालय को बचाने के लिए यह लद्दाख से दिल्ली को पैदल यात्रा पर हैं,,,, सोनम वांगचुक बहुत बड़े पर्यावरण प्रेमी हैं,,,, वही उनके साथ ग्लोबल जर्नलिस्ट रजनीश शर्मा से भी मुलाकात हुई,,

पर्यावरण विद सोनम वांगचुक को सम्मानित करती भुंतर सुधार समिति,,,,केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख को राज्य दर्जे व संवैधानिक सुरक्षा की मांग को लेकर लेह एपेक्स बाडी के समर्थन में सोनम वांगचुक 66 दिन तक भूख हड़ताल पर बैठे थे। लद्दाख व समूचे हिमालय को बचाने के लिए यह लद्दाख से दिल्ली को पैदल यात्रा पर हैं,,,, सोनम वांगचुक बहुत बड़े पर्यावरण प्रेमी हैं,,,, वही उनके साथ ग्लोबल जर्नलिस्ट रजनीश शर्मा से भी मुलाकात हुई,,

क्रिकेट लाइव स्कोर

Advertisements

You May Like This

पर्यावरण विद सोनम वांगचुक को सम्मानित करती भुंतर सुधार समिति,,,,केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख को राज्य दर्जे व संवैधानिक सुरक्षा की मांग को लेकर लेह एपेक्स बाडी के समर्थन में सोनम वांगचुक 66 दिन तक भूख हड़ताल पर बैठे थे। लद्दाख व समूचे हिमालय को बचाने के लिए यह लद्दाख से दिल्ली को पैदल यात्रा पर हैं,,,, सोनम वांगचुक बहुत बड़े पर्यावरण प्रेमी हैं,,,, वही उनके साथ ग्लोबल जर्नलिस्ट रजनीश शर्मा से भी मुलाकात हुई,,

पर्यावरण विद सोनम वांगचुक को सम्मानित करती भुंतर सुधार समिति,,,,केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख को राज्य दर्जे व संवैधानिक सुरक्षा की मांग को लेकर लेह एपेक्स बाडी के समर्थन में सोनम वांगचुक 66 दिन तक भूख हड़ताल पर बैठे थे। लद्दाख व समूचे हिमालय को बचाने के लिए यह लद्दाख से दिल्ली को पैदल यात्रा पर हैं,,,, सोनम वांगचुक बहुत बड़े पर्यावरण प्रेमी हैं,,,, वही उनके साथ ग्लोबल जर्नलिस्ट रजनीश शर्मा से भी मुलाकात हुई,,

नगर पंचायत भुंतर के चुनाव 7 सितंबर को एसडीएम कुल्लू ने विशेष बैठक के आदेश किए जारी सदन की बैठक में पार्षद चुनेंगे अपना सरदार, किसके सर सजेगा इंतजार समाप्त उधर मीना ठाकुर के बयान में उड़ाए सबके होश कहां पिक्चर अभी बाकी है