जिया में नहीं लगने देंगे कूड़ा प्लांट ग्रामीणों ने किया विरोध
प्रशासन के खिलाफ जमकर की नारेबाजी
साजिश के तहत संगम की पवित्रता को दूषित करने का षडयंत्र रचा जा रहा हैं जिसे बर्दास्त नहीं किया जायेगा : संजू पंडित
भुंतर, 29 जून। जिया गांव में कूड़ा प्रबंधन प्लांट के जमीन का निरीक्षण करने जिला प्रशासन की टीम भुंतर – मनिकर्ण सड़क मार्ग सोंड के पास पहुंची। वहां से ग्राम पंचायत जिया का खोज नामक स्थान दिखाई देता हैं जहां कूड़ा नियंत्रण के लिए भूमी चयन की जा रही हैं। जिया पंचायत के प्रघान संजीव कुमार उर्फ संजू पंडित के साथ जिया के ग्रामीण व भ्रेंण गांव के लोग मौके पर पहुंचे और उन्होंने एसडीएम कुल्लू के साथ प्रशासन की तामाम टीम को जिया में कूड़ा नियंत्रण लगाने को साफ मना कर दिया। कूड़ा प्लांट के विरोध में ग्रामीणों ने जिया फोरलेन पुल के पास इकट्ठे होकर प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। प्रधान संजीव कुमार उर्फ संजू पंडित ने कहा कि एक साजिश के तहत जिया संगम के पास कूड़ा प्लांट लगाया जा रहा है जिसे ग्रामीण कभी नहीं लगने देंगे
यह ऐतिहासिक संगम स्थल है इसकी पवित्रता के साथ किसी को भी छेड़खानी करने नहीं दी जाएगी। उन्होंने कहा कि गत वर्ष 9 जून को सर्व सहमति से ग्राम सभा की बैठक में प्रस्ताव पारित किया गया कि जिया में कूड़ा प्रबंधन का प्लांट न लगाया जाए। बाकायदा प्रस्ताव उपायुक्त कुल्लू को भी सौंपा गया है । पंचायत प्रधान संजीव कुमार व ग्रामीणों का कहना है कि जिया गांव पार्वती नदी किनारे बसा हुआ है और यह व्यास और पार्वती नदी का संगम स्थल है । जिला के अनेको देवी- देवता यहां स्नान करने आते है इसलिए ग्राम वासियों ने कुडा प्रबंधन डंपिंग के खिलाफ कड़ा विरोध जताया है । ग्रामीणों ने साफ तौर पर कहा है कि जिया कुल्लू का सबसे बड़ा ऐतिहासिक संगम स्थल है । कूड़ा डंपिंग को कोई भी स्थान नहीं मिलेगा। जिया के ऐतिहासिक ब्यास – पार्वती संगम की महानता दूर दूर तक है । यहां धार्मिक तिथियों व त्योहारों में जिला भर के देवी -देवता व श्रद्धालु पवित्र स्नान की डुबकी लगाने यहां आते हैं। पहाड़ी के उपर बिजली महादेव का स्थान हैं तो वहीं गांव के बीच भी इनका मंदिर स्थापित है । कूड़ा प्रबंधन प्लांट से यहां का जलवायु दूषित होगा । जिया गांव के दोनों और ब्यास व पार्वती नदियां कल कल करती हुई बहती है और फिर गांव के अन्तिंम छोर में इनका मिलन होता है ।पार्वती नदी के साथ मणिकर्ण की ओर से शुद्ध हवा का आगमन जिया गांव को होता है । लेकिन कूड़ा प्रबंधन प्लांट लगाने से यहां के जलवायु में जहर घोलने की तैयारी हो चुकी है । वहीं ग्राम पंचायत जिया के प्रधान संजीव कुमार ने कहा कि गांव में कूड़ा प्रबंधन के लिए भूमी का निरीक्षण करने पहुंची टीम का समाचार प्राप्त होते ही ग्रामीणों में रोष पनप गया है। गांव वासियों का कहना है कि गांव में कहीं भी कूड़ा प्लांट नहीं लगने देंगे । प्रशासन इस कूड़ा प्रबंधन प्लांट को कहीं और जगह लगाएं जहां किसी को कोई परेशानी नहीं हो।