हैदराबाद. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कड़ी सुरक्षा के बीच मंगलवार को हैदराबाद के श्री उज्जयिनी महाकाली मंदिर में पूजा-अर्चना की. मंदिर के पुजारियों ने प्रधानमंत्री मोदी को देवी की एक तस्वीर भेंट की. गत रात यहां राज भवन में ठहरे मोदी मंदिर में दर्शन करने के बाद संगारेड्डी जिले के लिए रवाना हो गए. वह वहां 6,800 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की शुरुआत की और एक रैली को भी संबोधित करेंगे.
प्रधानमंत्री हैदराबाद में नागरिक उड्डयन अनुसंधान संगठन (सीएआरओ) केंद्र, राष्ट्र को समर्पित करेंगे. भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण ने इसे नागरिक उड्डयन क्षेत्र में अनुसंधान और विकास (आरएंडडी) गतिविधियों को और बेहतर बनाने के लिए हैदराबाद के बेगमपेट हवाई अड्डे पर स्थापित किया है.
PM Shri @narendramodi performs Pooja & Darshan at Sri Ujjaini Mahakali Devasthanam in Hyderabad, Telangana. https://t.co/9E2Wt9V50q
— BJP (@BJP4India) March 5, 2024
इसका उद्देश्य स्वदेशी और नवीन समाधान प्रदान करने के लिए घरेलू और सहयोगी अनुसंधान के माध्यम से विमानन क्षेत्र को एक वैश्विक अनुसंधान मंच प्रदान करना है. इस पर 350 करोड़ रुपये से अधिक की लागत आई है. मोदी तीन राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी करेंगे.
ओडिशा को भी करोड़ों की सौगात देंगे पीएम मोदी
इसके अलावा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज ओडिशा के चंडीखोल में एक जनसभा को संबोधित करेंगे, साथ ही 19,600 करोड़ रुपए की विभिन्न विकास परियोजनाओं का भी करेंगे उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. इससे पहले पीएम मोदी ने ओडिशा के पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत बिजू पटनायक को उनकी बर्थ एनिवर्सरी पर श्रद्धांजलि दी.
दिवंगत बीजू पटनायक को दी श्रद्धांजलि
प्रधाननमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर बताया, “मैंने दिवंगत बीजू पटनायक जी को उनकी बर्थ एनिवर्सरी पर श्रद्धांजलि दी. उनकी लीडरशिप और अदम्य साहस कई पीढ़ियों को इंस्पायर करती रहेगी. उनका हमारे देश में अमूल्य योगदान है. आज के इस खास दिन पर पर, मैं चंडीखोल में ओडिशा के लिए लोगों के बीच कई परियोजना का उद्घाटन करूंगा. “
.
Tags: Narendra modi, PM Modi, Telangana
FIRST PUBLISHED : March 5, 2024, 11:31 IST