सुबह-सुबह खुली ग्रामीणों की नींद, 1 घर के आंगन में पड़े मिले 4 शव, सन्न रह गया पूरा गांव, मच गया कोहराम

अलवर. राजस्थान के अलवर जिले में आज सुबह-सुबह दिल को दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां के थानागाजी थाना इलाके में एक महिला ने अपने तीन मासूम बच्चों के साथ जहर खाकर सुसाइड कर लिया. सुबह जैसे ही लोगों को इसका पता चला तो वे सन्न रह गए. सामूहिक सुसाइड की सूचना पर पुलिस भी हाथों हाथ मौके पर पहुंची और हालात का जायजा लिया. प्रथम दृष्टया सामूहिक सुसाइड के इस मामले की जड़ में कारण पारिवारिक आपसी कलह को माना जा रहा है.

पुलिस के अनुसार सामूहिक सुसाइड का यह मामला थानागाजी के दुहार चौगान गांव में सामने आया है. यहां एक महिला ने अपने तीन बच्चों सहित सोमवार रात को जहर खा लिया. जहर खाने से चारों की मौत हो गई. सुसाइड करने वालों में मंजू शर्मा (35) पत्नी तेजपाल शर्मा और उसका बेटा प्रयांशु (7) और बेटी शिवानी (8) तथा दिव्यांशी (9) शामिल हैं. पुलिस ने शवों को अपने कब्जे में ले लिया है. उनको थानागाजी के सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. वहां उनका मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया जाएगा.

पुलिस का कहना है मंजू और उसके पति के बीच शादी के बाद से लगातार झगड़े होते रहे हैं. मंजू का पति तेजपाल आगरा में नौकरी करता है. वहां से वह कुछ दिन पहले ही गांव आया था. उसके बाद से दोनों के बीच झगड़ा हो रहा था. इससे परेशान होकर मंजू ने अपने तीनों बच्चों के साथ जहर खाकर सुसाइड कर लिया. मंजू के पिता रमेशचंद मेहता ने आरोप लगाया है उसकी बेटी और उसके बच्चों को जहर देकर मारा गया है.

घटना की सूचना मिलते ही मंजू के परिवार में हाहाकार मच गया. सभी लोग मंजू के घर की और दौड़े. वहां पर जाकर देखा तो मंजू अपने तीनों बच्चों के साथ मृत अवस्था में जमीन पर लेटी हुई थी. बाद में इसकी सूचना थानागाजी पुलिस को दी गई. थानाधिकारी राजेश मीणा ने बताया कि महिला और उसके तीन बच्चों की जहरीला पदार्थ खाने से मौत हुई है. परिजनों की ओर से जो रिपोर्ट दी जाएगी उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी. प्रारंभिक जांच में सुसाइड का मामला प्रतीत होता है.

पुलिस के अनुसार हालांकि अभी तक सुसाइड के कारणों का पूरी तरह से पता नहीं चल पाया है. लेकिन प्रथम दृष्टया आपसी कलह के कारण सामूहिक रूप से सुसाइड किए जाने की आशंका है. पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना कर लिया है. मृतकों के परिजनों और आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गहराई से जांच करने में जुटी है.

Tags: Alwar News, Crime News, Rajasthan news

Source link

Leave a Comment

Recent Post

आज दिनांक 09.11.2024 को पुलिस थाना मनाली की टीम ने नाकाबंदी के दौरान बुद्धा चौक, वोल्वो बस स्टैंड मनाली में एक मोटर साईकल को चैकिंग के लिए रोका, तो मोटर साईकल पर सवार अजय कुमार (24 वर्ष) पुत्र श्री चन्देराम निवासी गांव वाराहार डाकघर खडीहार तहसील व जिला कुल्लू तथा राकेश (21 वर्ष) पुत्र श्री अमरचंद निवासी गांव धर्मोठ डाकघर भेखली तहसील व जिला कुल्लू के कब्ज़ा से *429 ग्राम चरस/ कैनाविस* बरामद की है । इस संदर्भ में उपरोक्त दोनो आरोपियों के विरुद्ध पुलिस थाना मनाली में धारा 20, 25 मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत करके इन्हें नियमानुसार गिरफ्तार किया गया है । अभियोग में आगामी अन्वेषण जारी है ।

आज दिनांक 09.11.2024 को पुलिस थाना मनाली की टीम ने नाकाबंदी के दौरान बुद्धा चौक, वोल्वो बस स्टैंड मनाली में एक मोटर साईकल को चैकिंग के लिए रोका, तो मोटर साईकल पर सवार अजय कुमार (24 वर्ष) पुत्र श्री चन्देराम निवासी गांव वाराहार डाकघर खडीहार तहसील व जिला कुल्लू तथा राकेश (21 वर्ष) पुत्र श्री अमरचंद निवासी गांव धर्मोठ डाकघर भेखली तहसील व जिला कुल्लू के कब्ज़ा से *429 ग्राम चरस/ कैनाविस* बरामद की है । इस संदर्भ में उपरोक्त दोनो आरोपियों के विरुद्ध पुलिस थाना मनाली में धारा 20, 25 मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत करके इन्हें नियमानुसार गिरफ्तार किया गया है । अभियोग में आगामी अन्वेषण जारी है ।

नेपाली मूल के दो व्यक्तियों से 1.599 किलोग्राम चरस बरामद , गिरफ्तार भुंतर । पुलिस थाना मनीकरण की टीम ने हुरलुधार में गश्त/ नाकाबंदी के दौरान दलीप बूढ़ा (23 वर्ष) पुत्र वीर बहादुर मगर निवासी खालटाकुरा जिला झाझरकोट आँचल भैरी नेपाल व महेन्द्र पुन (28 वर्ष) पुत्र तूलबीर पुन निवासी गांव करकी जिला झाझरकोट आँचल भैरी नेपाल के कब्ज़ा से 1.599 किलोग्राम चरस बरामद की है । इस संदर्भ में उपरोक्त दोनो आरोपियों के विरुद्ध पुलिस थाना मनीकरण में धारा 20,29 मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत करके इन्हें नियमानुसार गिरफ्तार किया गया है । अभियोग में आगामी अन्वेषण जारी है ।

क्रिकेट लाइव स्कोर

Advertisements

You May Like This

आज दिनांक 09.11.2024 को पुलिस थाना मनाली की टीम ने नाकाबंदी के दौरान बुद्धा चौक, वोल्वो बस स्टैंड मनाली में एक मोटर साईकल को चैकिंग के लिए रोका, तो मोटर साईकल पर सवार अजय कुमार (24 वर्ष) पुत्र श्री चन्देराम निवासी गांव वाराहार डाकघर खडीहार तहसील व जिला कुल्लू तथा राकेश (21 वर्ष) पुत्र श्री अमरचंद निवासी गांव धर्मोठ डाकघर भेखली तहसील व जिला कुल्लू के कब्ज़ा से *429 ग्राम चरस/ कैनाविस* बरामद की है । इस संदर्भ में उपरोक्त दोनो आरोपियों के विरुद्ध पुलिस थाना मनाली में धारा 20, 25 मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत करके इन्हें नियमानुसार गिरफ्तार किया गया है । अभियोग में आगामी अन्वेषण जारी है ।

आज दिनांक 09.11.2024 को पुलिस थाना मनाली की टीम ने नाकाबंदी के दौरान बुद्धा चौक, वोल्वो बस स्टैंड मनाली में एक मोटर साईकल को चैकिंग के लिए रोका, तो मोटर साईकल पर सवार अजय कुमार (24 वर्ष) पुत्र श्री चन्देराम निवासी गांव वाराहार डाकघर खडीहार तहसील व जिला कुल्लू तथा राकेश (21 वर्ष) पुत्र श्री अमरचंद निवासी गांव धर्मोठ डाकघर भेखली तहसील व जिला कुल्लू के कब्ज़ा से *429 ग्राम चरस/ कैनाविस* बरामद की है । इस संदर्भ में उपरोक्त दोनो आरोपियों के विरुद्ध पुलिस थाना मनाली में धारा 20, 25 मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत करके इन्हें नियमानुसार गिरफ्तार किया गया है । अभियोग में आगामी अन्वेषण जारी है ।

नेपाली मूल के दो व्यक्तियों से 1.599 किलोग्राम चरस बरामद , गिरफ्तार भुंतर । पुलिस थाना मनीकरण की टीम ने हुरलुधार में गश्त/ नाकाबंदी के दौरान दलीप बूढ़ा (23 वर्ष) पुत्र वीर बहादुर मगर निवासी खालटाकुरा जिला झाझरकोट आँचल भैरी नेपाल व महेन्द्र पुन (28 वर्ष) पुत्र तूलबीर पुन निवासी गांव करकी जिला झाझरकोट आँचल भैरी नेपाल के कब्ज़ा से 1.599 किलोग्राम चरस बरामद की है । इस संदर्भ में उपरोक्त दोनो आरोपियों के विरुद्ध पुलिस थाना मनीकरण में धारा 20,29 मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत करके इन्हें नियमानुसार गिरफ्तार किया गया है । अभियोग में आगामी अन्वेषण जारी है ।

दिनांक 02.11.2024 को पुलिस थाना सदर कुल्लू में अभियोग संख्या 293/24 अन्तर्गत धारा 305,331(4) BNS दर्ज हुआ था । जिसमें अन्वेषण के दौरान उच्च अफसरानवाला के उचित दिशा-निर्देशों व परिवेक्षण के अनुसार पुलिस टीम ने चोरी की वारदात को अन्जाम देने वाले शातिरों आरोपी विनोद (31वर्ष) पुत्र श्री प्रेमू निवासी घल्याणा डाकघर भल्याणी तहसील व जिला कुल्लू, डैनी (25 वर्ष) पुत्र श्री लीला चंद निवासी गांव पेड़चा डाकघर भिया तहसील बंजार जिला कुल्लू व एक महिला पत्नी विनोद निवासी घल्याणा डाकघर भल्याणी को तलाश करके दिनांक 07.11.2024 को नियमानुसार गिरफ्तार किया गया है तथा चोरीशुद्दा सभी 06 बंदूकें बरामद की गई है। आज दिनांक 08.11.2024 को उपरोक्त आरोपियों को माननीय अदालत में पेश करके पुलिस हिरासत रिमान्ड हासिल किया जा रहा है। अभियोग में आगामी अन्वेषण जारी है।

प्रदूषण फैलाने की शिकायत पर डीसी कुल्लू तोरुल एस रविश ने किया क्रशर का निरीक्षण कुल्लू 09 नवंबर। उपायुक्त कुल्लू तोरुल एस रवीश ने मंगलवार को निरमंड उप मंडल के साथ बायल अवेरी स्थान पर लगे स्टोन क्रशर का स्वयं मौके पर जाकर निरीक्षण किया, इस बारे में स्थानीय लोगों द्वारा धूल मिट्टी, उड़ने से प्रदूषण सम्बन्धी शिकायत कि गई थी। उपायुक्त ने जानकारी दी कि इस सम्बन्ध में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों से विस्तृत रिपोर्ट प्रेषित करने के निर्देश दिए गए हैं। इस दौरान एसडीएम निरमंड, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड रामपुर के अधिकारी भी उपस्थित रहे।