मुंबई. प्रधानमंत्री नरेंद्र आज तेलंगाना में हैं. उन्होंने यहां कई हजार करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट्स की सौगात तेलंगानावासियों को दी. वह अगले 8 दिनों में तमिलनाडु, कर्नाटक समेत कई राज्यों में जनसभाओं को संबोधित करेंगे. इस बीच, कर्नाटक रहने वाले मोहम्मद रसूल कद्दारे नाम के एक शख्स ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया. इस वीडियो में वह पीएम मोदी को जान से मारने की धमकी देते हुए नजर आ रहा है. वीडियो वायरल होने पर यादगिरी के सुरपुर पुलिस स्टेशन में उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.
यादगिरी पुलिस ने एक बयान में कहा कि मोहम्मद रसूल कद्दारे के खिलाफ आईपीसी की धारा 505(1)(बी), 25(1)(बी) और आर्म्स एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की गई है. वीडियो में मोहम्मद रसूल का कहता है कि अगर केंद्र में कांग्रेस की सरकार बन गई, तो वह पीएम मोदी को जान से मार देगा.
पीएम मोदी को धमकी देने वाले शख्का एफबी प्रोफाइल. (फोटो साभारः ANI)
वीडियो शेयर कर आरोपी हुआ फरार
यादगिरी पुलिस ने आगे कहा कि आरोपी फरार है. सुरपुर पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. वह आरोपी को हैदराबाद समेत कर्नाटक के अलग-अलग हिस्सों में ढूढ़ रही है.
पहले भी मिल चुकी है पीएम मोदी को जान से मारने की धमकी
एक अन्य घटना में, पिछले साल मार्च में कर्नाटक के दावणगेरे में पीएम मोदी की रैली के दौरान सुरक्षा उल्लंघन की सूचना मिली थी. पिछले साल एक केंद्रीय सुरक्षा एजेंसी को पीएम मोदी की हत्या करने और अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में विस्फोट करने की धमकी भरा ईमेल मिला था. बदमाशों ने 500 करोड़ रुपये और जेल की सजा काट रहे गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की रिहाई की भी मांग की. बाद में, मामले की राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) जांच शुरू की गई.
.
Tags: Karnataka, Narendra modi, PM Modi
FIRST PUBLISHED : March 5, 2024, 12:21 IST