नमाजियों की संख्या कम करें क्योंकि… ज्ञानवापी पर अब काशी मंदिर पहुंचा अदालत, कहा- कभी भी गिर सकती है…

वाराणसी: ज्ञानवापी मामले पर वाराणसी जिला अदालत में एक और याचिका दायर की गई है. वकील विष्णु शंकर जैन की याचिका के बाद अब काशी विश्वनाथ ट्रस्ट भी वाराणसी जिला अदालत पहुंचा है. वाराणसी जिला अदालत में याचिका दाखिल कर काशी विश्वनाथ ट्रस्ट ने व्यास जी ताहखाने के उपर नमाजियों की भीड़ पर रोक लगाने की मांग की है. इतना ही नहीं, ट्रस्ट ने अदालत व्यास जी तहखाने की मरम्मत की इजाजत की भी मांग की है.

दरअसल, काशी विश्वनाथ ट्रस्ट द्वारा दायर याचिका में कहा गया है कि व्यासजी ताहखाने के उपर ज्यादा संख्या में नमाजियों के इकट्ठा होने से जर्जर ताहखाने की छत कभी भी गिर सकती है. इसलिए अदालत आदेश दे कि उस एरिया मे अधिक संख्या में जा रहे नमाजियों की संख्या कम की जाए. इतना ही नहीं, अदालत से व्यास ताहखाने की मरम्मत की इजाजत की भी मांग की गई है.

याचिका में और क्या-क्या
याचिका में कहा गया है, ‘व्यासजी के तहखाने का छत जर्जर और कमजोर है. विपक्षी अंजुमन इंतेजामिया अनावश्यक रूप से व्यास जी के छत पर इकट्ठा होकर छत तो क्षति पहुंचाकर गिराने अथवा ध्वस्त करने के चक्कर में पड़े हैं. क्योंकि वे तहखाने में पूजा-पाठ को रोकने की फिराक में हैं.’ बता दें कि वाराणसी की जिला अदालत में ज्ञानवापी परिसर में मौजूद आठ तहखानों के सर्वे का आदेश देने की मांग वाली याचिका भी दायर है.

जिला अदालत में यह मामला भी है
दरअसल, जिला अदालत ने ज्ञानवापी परिसर स्थित शेष आठ तहखानों सहित सम्पूर्ण परिसर के सर्वेक्षण का आदेश देने का आग्रह करने वाली याचिका पर सुनवाई के लिए 19 मार्च की तिथि तय की है. हिन्दू पक्ष के अधिवक्ता मदन मोहन यादव ने बीते दिनों ने जानकारी दी थी कि याचिका पर सुनवाई के लिए प्रभारी जिला न्यायाधीश (पंचम) अनिल कुमार ने 19 मार्च की तिथि तय की है.

ज्ञानवापी पर सुप्रीम कोर्ट में मुस्लिम पक्ष ने की ऐसी मांग, तुरंत मान गए CJI चंद्रचूड़, कहा- हम अब…

हाईकोर्ट ने क्या निर्देश दिया था
वहीं, इलाहाबाद हाईकोर्ट ने वाराणसी की अदालत को निर्देश दिया है कि वह मई 2022 में ज्ञानवापी मस्जिद परिसर के भीतर पाए गए कथित शिवलिंग की निर्बाध पूजा का अधिकार मांगने वाले आवेदन पर आठ सप्ताह के भीतर निर्णय करे. कथित शिवलिंग की पूजा में हस्तक्षेप रोकने के लिए अंजुमन इंतेजामिया मस्जिद कमेटी के खिलाफ एक स्थायी रोक की मांग वाले वाद के लंबित रहने के दौरान उच्च न्यायालय में आवेदन (अस्थायी रोक के लिए आवेदन संख्या 6सी) दाखिल किया गया है.

नमाजियों की संख्या कम करें क्योंकि... ज्ञानवापी पर अब काशी मंदिर पहुंचा अदालत, कहा- कभी भी गिर सकती है...

गौरतलब है कि ज्ञानवापी मस्जिद परिसर के भीतर शिवलिंग मौजूद होने के संबंध में 16 मई को उस समय दावा किया गया, जब अदालत द्वारा नियुक्त अधिवक्ता आयुक्त ने कहा कि उसे मस्जिद के वुजूखाना क्षेत्र में एक शिवलिंग मिला है. इसके बाद जिला अदालत ने संबंधित क्षेत्र को सील करने का आदेश दिया. मस्जिद कमेटी का दावा है कि कथित शिवलिंग एक फौव्वारा है, जबकि हिंदू पक्ष उसे शिवलिंग मान रहा है.

Tags: Gyanvapi Masjid, Gyanvapi Mosque, Kashi Vishwanath Case, Varanasi news

Source link

Leave a Comment

Recent Post

आज दिनांक 09.11.2024 को पुलिस थाना मनाली की टीम ने नाकाबंदी के दौरान बुद्धा चौक, वोल्वो बस स्टैंड मनाली में एक मोटर साईकल को चैकिंग के लिए रोका, तो मोटर साईकल पर सवार अजय कुमार (24 वर्ष) पुत्र श्री चन्देराम निवासी गांव वाराहार डाकघर खडीहार तहसील व जिला कुल्लू तथा राकेश (21 वर्ष) पुत्र श्री अमरचंद निवासी गांव धर्मोठ डाकघर भेखली तहसील व जिला कुल्लू के कब्ज़ा से *429 ग्राम चरस/ कैनाविस* बरामद की है । इस संदर्भ में उपरोक्त दोनो आरोपियों के विरुद्ध पुलिस थाना मनाली में धारा 20, 25 मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत करके इन्हें नियमानुसार गिरफ्तार किया गया है । अभियोग में आगामी अन्वेषण जारी है ।

आज दिनांक 09.11.2024 को पुलिस थाना मनाली की टीम ने नाकाबंदी के दौरान बुद्धा चौक, वोल्वो बस स्टैंड मनाली में एक मोटर साईकल को चैकिंग के लिए रोका, तो मोटर साईकल पर सवार अजय कुमार (24 वर्ष) पुत्र श्री चन्देराम निवासी गांव वाराहार डाकघर खडीहार तहसील व जिला कुल्लू तथा राकेश (21 वर्ष) पुत्र श्री अमरचंद निवासी गांव धर्मोठ डाकघर भेखली तहसील व जिला कुल्लू के कब्ज़ा से *429 ग्राम चरस/ कैनाविस* बरामद की है । इस संदर्भ में उपरोक्त दोनो आरोपियों के विरुद्ध पुलिस थाना मनाली में धारा 20, 25 मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत करके इन्हें नियमानुसार गिरफ्तार किया गया है । अभियोग में आगामी अन्वेषण जारी है ।

नेपाली मूल के दो व्यक्तियों से 1.599 किलोग्राम चरस बरामद , गिरफ्तार भुंतर । पुलिस थाना मनीकरण की टीम ने हुरलुधार में गश्त/ नाकाबंदी के दौरान दलीप बूढ़ा (23 वर्ष) पुत्र वीर बहादुर मगर निवासी खालटाकुरा जिला झाझरकोट आँचल भैरी नेपाल व महेन्द्र पुन (28 वर्ष) पुत्र तूलबीर पुन निवासी गांव करकी जिला झाझरकोट आँचल भैरी नेपाल के कब्ज़ा से 1.599 किलोग्राम चरस बरामद की है । इस संदर्भ में उपरोक्त दोनो आरोपियों के विरुद्ध पुलिस थाना मनीकरण में धारा 20,29 मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत करके इन्हें नियमानुसार गिरफ्तार किया गया है । अभियोग में आगामी अन्वेषण जारी है ।

क्रिकेट लाइव स्कोर

Advertisements

You May Like This

आज दिनांक 09.11.2024 को पुलिस थाना मनाली की टीम ने नाकाबंदी के दौरान बुद्धा चौक, वोल्वो बस स्टैंड मनाली में एक मोटर साईकल को चैकिंग के लिए रोका, तो मोटर साईकल पर सवार अजय कुमार (24 वर्ष) पुत्र श्री चन्देराम निवासी गांव वाराहार डाकघर खडीहार तहसील व जिला कुल्लू तथा राकेश (21 वर्ष) पुत्र श्री अमरचंद निवासी गांव धर्मोठ डाकघर भेखली तहसील व जिला कुल्लू के कब्ज़ा से *429 ग्राम चरस/ कैनाविस* बरामद की है । इस संदर्भ में उपरोक्त दोनो आरोपियों के विरुद्ध पुलिस थाना मनाली में धारा 20, 25 मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत करके इन्हें नियमानुसार गिरफ्तार किया गया है । अभियोग में आगामी अन्वेषण जारी है ।

आज दिनांक 09.11.2024 को पुलिस थाना मनाली की टीम ने नाकाबंदी के दौरान बुद्धा चौक, वोल्वो बस स्टैंड मनाली में एक मोटर साईकल को चैकिंग के लिए रोका, तो मोटर साईकल पर सवार अजय कुमार (24 वर्ष) पुत्र श्री चन्देराम निवासी गांव वाराहार डाकघर खडीहार तहसील व जिला कुल्लू तथा राकेश (21 वर्ष) पुत्र श्री अमरचंद निवासी गांव धर्मोठ डाकघर भेखली तहसील व जिला कुल्लू के कब्ज़ा से *429 ग्राम चरस/ कैनाविस* बरामद की है । इस संदर्भ में उपरोक्त दोनो आरोपियों के विरुद्ध पुलिस थाना मनाली में धारा 20, 25 मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत करके इन्हें नियमानुसार गिरफ्तार किया गया है । अभियोग में आगामी अन्वेषण जारी है ।

नेपाली मूल के दो व्यक्तियों से 1.599 किलोग्राम चरस बरामद , गिरफ्तार भुंतर । पुलिस थाना मनीकरण की टीम ने हुरलुधार में गश्त/ नाकाबंदी के दौरान दलीप बूढ़ा (23 वर्ष) पुत्र वीर बहादुर मगर निवासी खालटाकुरा जिला झाझरकोट आँचल भैरी नेपाल व महेन्द्र पुन (28 वर्ष) पुत्र तूलबीर पुन निवासी गांव करकी जिला झाझरकोट आँचल भैरी नेपाल के कब्ज़ा से 1.599 किलोग्राम चरस बरामद की है । इस संदर्भ में उपरोक्त दोनो आरोपियों के विरुद्ध पुलिस थाना मनीकरण में धारा 20,29 मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत करके इन्हें नियमानुसार गिरफ्तार किया गया है । अभियोग में आगामी अन्वेषण जारी है ।

दिनांक 02.11.2024 को पुलिस थाना सदर कुल्लू में अभियोग संख्या 293/24 अन्तर्गत धारा 305,331(4) BNS दर्ज हुआ था । जिसमें अन्वेषण के दौरान उच्च अफसरानवाला के उचित दिशा-निर्देशों व परिवेक्षण के अनुसार पुलिस टीम ने चोरी की वारदात को अन्जाम देने वाले शातिरों आरोपी विनोद (31वर्ष) पुत्र श्री प्रेमू निवासी घल्याणा डाकघर भल्याणी तहसील व जिला कुल्लू, डैनी (25 वर्ष) पुत्र श्री लीला चंद निवासी गांव पेड़चा डाकघर भिया तहसील बंजार जिला कुल्लू व एक महिला पत्नी विनोद निवासी घल्याणा डाकघर भल्याणी को तलाश करके दिनांक 07.11.2024 को नियमानुसार गिरफ्तार किया गया है तथा चोरीशुद्दा सभी 06 बंदूकें बरामद की गई है। आज दिनांक 08.11.2024 को उपरोक्त आरोपियों को माननीय अदालत में पेश करके पुलिस हिरासत रिमान्ड हासिल किया जा रहा है। अभियोग में आगामी अन्वेषण जारी है।

प्रदूषण फैलाने की शिकायत पर डीसी कुल्लू तोरुल एस रविश ने किया क्रशर का निरीक्षण कुल्लू 09 नवंबर। उपायुक्त कुल्लू तोरुल एस रवीश ने मंगलवार को निरमंड उप मंडल के साथ बायल अवेरी स्थान पर लगे स्टोन क्रशर का स्वयं मौके पर जाकर निरीक्षण किया, इस बारे में स्थानीय लोगों द्वारा धूल मिट्टी, उड़ने से प्रदूषण सम्बन्धी शिकायत कि गई थी। उपायुक्त ने जानकारी दी कि इस सम्बन्ध में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों से विस्तृत रिपोर्ट प्रेषित करने के निर्देश दिए गए हैं। इस दौरान एसडीएम निरमंड, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड रामपुर के अधिकारी भी उपस्थित रहे।