Jharkhand News: पहले दोस्ती, फिर मांगा मोबाइल और पैसे, मन नहीं भरा तो दोस्तों संग जंगल में किया बड़ा कांड

हाइलाइट्स

गढ़वा मे बिहार की महिला के साथ हुआ दुष्कर्म
पुलिस ने आरोपी जाहरुद्दीन को किया गिरफ्तार
सूरत से रुपया और मोबाइल लेकर भागा था आरोपी

रिपोर्ट- चंदन कुमार कश्यप 

गढ़वा. झारखंड के गढ़वा जिले के भवनाथपुर थाना क्षेत्र में पटना की एक महिला के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. घटना 3 मार्च शाम 5 बजे की है. घटना के बाद भवनाथपुर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. वहीं महिला को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल भेजा है.

घटना के संबंध में पीड़िता ने बताया कि मैं पटना जिले के पंडारक थाना क्षेत्र की रहने वाली हूं. मैं अपनी पति के साथ गुजरात के सूरत के एक फैक्टरी में काम करती थी. इसी दौरान भवनाथपुर थाना क्षेत्र के बेल पहाड़ी गांव निवासी जहरुदीन अंसारी जो साथ मे फैक्टरी में काम करता था, से संपर्क हुआ. संपर्क के दौरान जहरुदीन मेरे पास से 45 हजार नगद के अलावा एक मोबाइल लेकर अपने घर चला गया था.

‘जंगल में लेकर जाकर किया रेप’

पीड़िता ने बताया कि 1 मार्च को मैं अपने 6 माह के बच्चे के साथ पैसे और मोबाइल लेने के लिए ट्रेन पकड़कर नगर उंटारी स्टेशन 3 मार्च को पहुंची. नगर पहुंच कर जहरुदीन को कॉल करने पर उसने ऑटो लेकर स्टेशन पहुंच कर भवनाथपुर जाकर पैसे देने की बात कही, जिसके बाद मैं उसके साथ ऑटो से भवनाथपुर जाने लगी. इसी दौरान जहरुदीन ने रास्ते स्थित जंगल मे ले जाकर मेरे साथ मारपीट करते हुए दुष्कर्म किया. साथ ही धमकी भी दी कि घटना को लेकर किसी को जानकारी दी तो जान से मार देंगे.

‘डायल 100 पर कॉल कर पुलिस को बुलाया’

दुष्कर्म पीड़िता ने बताया कि घटना के बाद जहरुदीन फरार हो गया. मैं किसी तरह नगर उंटारी रेलवे स्टेशन पहुंची. स्टेशन से ही मैंने 100 नंबर डायल कर पुलिस को सूचित किया. पुलिस ने तत्काल अनुमंडलीय अस्पताल ले जाकर मेरा इलाज कराया. पीड़ित के बयान पर भवनाथपुर थाने में सुसंगत धाराओं में एफआईआर दर्ज करते हुए आरोपी को तत्काल गिरफ्तार कर लिया. इस मामले पर मोबाइल पर पुलिस अधीक्षक दीपक पाण्डेय ने बताया कि घटना हुई है आरोपी भी गिरफ्तार हो गया है. हम आगे की जांच कर रहे हैं.

Tags: Brutal rape, Crime News, Jharkhand news

Source link

Leave a Comment

Recent Post

10नवम्बर को देव सदन कुल्लु में हिमालया (55-60kg) बेट कैटागिरी बॉडी बिल्डिंग की पूरे हिमाचल प्रदेश की चैंपियनशिप हुई।उस चैंपियनशिप में ध्रुव सेठी ने पहला स्थान प्राप्त करके पूरे हिमाचल व कुल्लु का नाम रोशन किया।ध्रुव सेठी ने कहा इसका श्रेय में अपने माता पिता व फ़िटबुल जिम के गुरु जी को देता हूँ जिन्होंने मुझे इसके काबिल बनाया

10 नवम्बर को देव सदन में मिस्टर हिमालया (55-60 kg) वैट कैटागिरी बॉडी बिल्डिंग की पूरे हिमाचल की चैंपियनशिप हुई उसने ध्रुव सेठी ने पहला स्थान प्राप्त करके पूरे हिमाचलव कुल्लु का नाम रोशन किया।ध्रुव सेठी का कहना है कि इसकाश्रेय में अपने माता पिता v फिटबुल जिम के गुरु को देता हूँ।

आज दिनांक 09.11.2024 को पुलिस थाना मनाली की टीम ने नाकाबंदी के दौरान बुद्धा चौक, वोल्वो बस स्टैंड मनाली में एक मोटर साईकल को चैकिंग के लिए रोका, तो मोटर साईकल पर सवार अजय कुमार (24 वर्ष) पुत्र श्री चन्देराम निवासी गांव वाराहार डाकघर खडीहार तहसील व जिला कुल्लू तथा राकेश (21 वर्ष) पुत्र श्री अमरचंद निवासी गांव धर्मोठ डाकघर भेखली तहसील व जिला कुल्लू के कब्ज़ा से *429 ग्राम चरस/ कैनाविस* बरामद की है । इस संदर्भ में उपरोक्त दोनो आरोपियों के विरुद्ध पुलिस थाना मनाली में धारा 20, 25 मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत करके इन्हें नियमानुसार गिरफ्तार किया गया है । अभियोग में आगामी अन्वेषण जारी है ।

आज दिनांक 09.11.2024 को पुलिस थाना मनाली की टीम ने नाकाबंदी के दौरान बुद्धा चौक, वोल्वो बस स्टैंड मनाली में एक मोटर साईकल को चैकिंग के लिए रोका, तो मोटर साईकल पर सवार अजय कुमार (24 वर्ष) पुत्र श्री चन्देराम निवासी गांव वाराहार डाकघर खडीहार तहसील व जिला कुल्लू तथा राकेश (21 वर्ष) पुत्र श्री अमरचंद निवासी गांव धर्मोठ डाकघर भेखली तहसील व जिला कुल्लू के कब्ज़ा से *429 ग्राम चरस/ कैनाविस* बरामद की है । इस संदर्भ में उपरोक्त दोनो आरोपियों के विरुद्ध पुलिस थाना मनाली में धारा 20, 25 मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत करके इन्हें नियमानुसार गिरफ्तार किया गया है । अभियोग में आगामी अन्वेषण जारी है ।

क्रिकेट लाइव स्कोर

Advertisements

You May Like This

10नवम्बर को देव सदन कुल्लु में हिमालया (55-60kg) बेट कैटागिरी बॉडी बिल्डिंग की पूरे हिमाचल प्रदेश की चैंपियनशिप हुई।उस चैंपियनशिप में ध्रुव सेठी ने पहला स्थान प्राप्त करके पूरे हिमाचल व कुल्लु का नाम रोशन किया।ध्रुव सेठी ने कहा इसका श्रेय में अपने माता पिता व फ़िटबुल जिम के गुरु जी को देता हूँ जिन्होंने मुझे इसके काबिल बनाया

10 नवम्बर को देव सदन में मिस्टर हिमालया (55-60 kg) वैट कैटागिरी बॉडी बिल्डिंग की पूरे हिमाचल की चैंपियनशिप हुई उसने ध्रुव सेठी ने पहला स्थान प्राप्त करके पूरे हिमाचलव कुल्लु का नाम रोशन किया।ध्रुव सेठी का कहना है कि इसकाश्रेय में अपने माता पिता v फिटबुल जिम के गुरु को देता हूँ।

आज दिनांक 09.11.2024 को पुलिस थाना मनाली की टीम ने नाकाबंदी के दौरान बुद्धा चौक, वोल्वो बस स्टैंड मनाली में एक मोटर साईकल को चैकिंग के लिए रोका, तो मोटर साईकल पर सवार अजय कुमार (24 वर्ष) पुत्र श्री चन्देराम निवासी गांव वाराहार डाकघर खडीहार तहसील व जिला कुल्लू तथा राकेश (21 वर्ष) पुत्र श्री अमरचंद निवासी गांव धर्मोठ डाकघर भेखली तहसील व जिला कुल्लू के कब्ज़ा से *429 ग्राम चरस/ कैनाविस* बरामद की है । इस संदर्भ में उपरोक्त दोनो आरोपियों के विरुद्ध पुलिस थाना मनाली में धारा 20, 25 मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत करके इन्हें नियमानुसार गिरफ्तार किया गया है । अभियोग में आगामी अन्वेषण जारी है ।

आज दिनांक 09.11.2024 को पुलिस थाना मनाली की टीम ने नाकाबंदी के दौरान बुद्धा चौक, वोल्वो बस स्टैंड मनाली में एक मोटर साईकल को चैकिंग के लिए रोका, तो मोटर साईकल पर सवार अजय कुमार (24 वर्ष) पुत्र श्री चन्देराम निवासी गांव वाराहार डाकघर खडीहार तहसील व जिला कुल्लू तथा राकेश (21 वर्ष) पुत्र श्री अमरचंद निवासी गांव धर्मोठ डाकघर भेखली तहसील व जिला कुल्लू के कब्ज़ा से *429 ग्राम चरस/ कैनाविस* बरामद की है । इस संदर्भ में उपरोक्त दोनो आरोपियों के विरुद्ध पुलिस थाना मनाली में धारा 20, 25 मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत करके इन्हें नियमानुसार गिरफ्तार किया गया है । अभियोग में आगामी अन्वेषण जारी है ।

नेपाली मूल के दो व्यक्तियों से 1.599 किलोग्राम चरस बरामद , गिरफ्तार भुंतर । पुलिस थाना मनीकरण की टीम ने हुरलुधार में गश्त/ नाकाबंदी के दौरान दलीप बूढ़ा (23 वर्ष) पुत्र वीर बहादुर मगर निवासी खालटाकुरा जिला झाझरकोट आँचल भैरी नेपाल व महेन्द्र पुन (28 वर्ष) पुत्र तूलबीर पुन निवासी गांव करकी जिला झाझरकोट आँचल भैरी नेपाल के कब्ज़ा से 1.599 किलोग्राम चरस बरामद की है । इस संदर्भ में उपरोक्त दोनो आरोपियों के विरुद्ध पुलिस थाना मनीकरण में धारा 20,29 मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत करके इन्हें नियमानुसार गिरफ्तार किया गया है । अभियोग में आगामी अन्वेषण जारी है ।