बिल गेट्स ने अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट को दी बधाई, नंदन निलेकणि संग दिए फोटो के लिए पोज, हुई वायरल

नई दिल्ली. रिलायंस इंडस्ट्री के चेयरमैन मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग फंक्शन में देश-दुनिया की कई बड़ी हस्तियां शामिल हुईं. तमाम बॉलीवुड सेलेब्स से लेकर हॉलीवुड स्टार तक, सबने प्री-वेडिंग फंक्शन में रंग बिखेरे. वहीं, मार्क जुगकरबर्ग और बिल गेट्स समेत दुनिया की कई अमीर शख्सियत शामिल हुए. माइक्रोसॉफ्ट कंपनी के पूर्व सीईओ बिल गेट्स इस प्री-वेडिंग फंक्शन में शामिल होकर काफी खुश दिखाई दिए. उन्होंने एक तस्वीर शेर की है.

इस तस्वीर में बिल गेट्स, इंफोसिस के गैर-कार्यकारी अध्यक्ष नंदन नीलेकणि के साथ फोटो के लिए पोज दे रहे हैं. उनके साथ दो अन्य महिलाएं भी हैं. बिल गेट्स ने इस तस्वीर को शेयर कर खुशी जताई है और कहा कि वह भारत में पहली बार किसी वेडिंग सेलिब्रेशन में शामिल हुए हैं. अनंत और राधिका को इसके लिए बधाई भी दी है.

Bill gates post With Nandan Nilekani

बिल गेट्स का एफबी पोस्ट.

बिल गेट्स ने फेसबुक पर फोटो शेयर करते हुए लिखा, “यह भारत में मेरी पहला वेडिंग सेलिब्रेशन है, जिसमें मैं शामिल हुआ. और यह बहुत ही अतुलनीय है. अनंत और राधिका को बधाई. हमें बुलाने के लिए और पुराने दोस्तों के साथ वक्त बिताने का मौका देने के लिए धन्यवाद.”

बता दें, अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग सेरेमनी 1-3 मार्च तक गुजरात के जामनगर में हुई है. तीन दिन चले इस प्री-वेडिंग फंक्शन में अमेरिकी पॉप स्टार रिहाना, सिंगर एकॉन समेत कई इंटरनेशनल म्यूजिशियंस शामिल हुए. वहीं, दिलजीत दोसांझ, श्रेया घोषाल, शिबानी दांडेकर, मोहित चौहान समेत कई बॉलीवुड सिंगर ने भी परफॉर्मेंस दी.

Tags: Anant Ambani, Anant Ambani Radhika Merchant Wedding Celebrations, Bill Gates

Source link

Leave a Comment

Recent Post

10नवम्बर को देव सदन कुल्लु में हिमालया (55-60kg) बेट कैटागिरी बॉडी बिल्डिंग की पूरे हिमाचल प्रदेश की चैंपियनशिप हुई।उस चैंपियनशिप में ध्रुव सेठी ने पहला स्थान प्राप्त करके पूरे हिमाचल व कुल्लु का नाम रोशन किया।ध्रुव सेठी ने कहा इसका श्रेय में अपने माता पिता व फ़िटबुल जिम के गुरु जी को देता हूँ जिन्होंने मुझे इसके काबिल बनाया

10 नवम्बर को देव सदन में मिस्टर हिमालया (55-60 kg) वैट कैटागिरी बॉडी बिल्डिंग की पूरे हिमाचल की चैंपियनशिप हुई उसने ध्रुव सेठी ने पहला स्थान प्राप्त करके पूरे हिमाचलव कुल्लु का नाम रोशन किया।ध्रुव सेठी का कहना है कि इसकाश्रेय में अपने माता पिता v फिटबुल जिम के गुरु को देता हूँ।

आज दिनांक 09.11.2024 को पुलिस थाना मनाली की टीम ने नाकाबंदी के दौरान बुद्धा चौक, वोल्वो बस स्टैंड मनाली में एक मोटर साईकल को चैकिंग के लिए रोका, तो मोटर साईकल पर सवार अजय कुमार (24 वर्ष) पुत्र श्री चन्देराम निवासी गांव वाराहार डाकघर खडीहार तहसील व जिला कुल्लू तथा राकेश (21 वर्ष) पुत्र श्री अमरचंद निवासी गांव धर्मोठ डाकघर भेखली तहसील व जिला कुल्लू के कब्ज़ा से *429 ग्राम चरस/ कैनाविस* बरामद की है । इस संदर्भ में उपरोक्त दोनो आरोपियों के विरुद्ध पुलिस थाना मनाली में धारा 20, 25 मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत करके इन्हें नियमानुसार गिरफ्तार किया गया है । अभियोग में आगामी अन्वेषण जारी है ।

आज दिनांक 09.11.2024 को पुलिस थाना मनाली की टीम ने नाकाबंदी के दौरान बुद्धा चौक, वोल्वो बस स्टैंड मनाली में एक मोटर साईकल को चैकिंग के लिए रोका, तो मोटर साईकल पर सवार अजय कुमार (24 वर्ष) पुत्र श्री चन्देराम निवासी गांव वाराहार डाकघर खडीहार तहसील व जिला कुल्लू तथा राकेश (21 वर्ष) पुत्र श्री अमरचंद निवासी गांव धर्मोठ डाकघर भेखली तहसील व जिला कुल्लू के कब्ज़ा से *429 ग्राम चरस/ कैनाविस* बरामद की है । इस संदर्भ में उपरोक्त दोनो आरोपियों के विरुद्ध पुलिस थाना मनाली में धारा 20, 25 मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत करके इन्हें नियमानुसार गिरफ्तार किया गया है । अभियोग में आगामी अन्वेषण जारी है ।

क्रिकेट लाइव स्कोर

Advertisements

You May Like This

10नवम्बर को देव सदन कुल्लु में हिमालया (55-60kg) बेट कैटागिरी बॉडी बिल्डिंग की पूरे हिमाचल प्रदेश की चैंपियनशिप हुई।उस चैंपियनशिप में ध्रुव सेठी ने पहला स्थान प्राप्त करके पूरे हिमाचल व कुल्लु का नाम रोशन किया।ध्रुव सेठी ने कहा इसका श्रेय में अपने माता पिता व फ़िटबुल जिम के गुरु जी को देता हूँ जिन्होंने मुझे इसके काबिल बनाया

10 नवम्बर को देव सदन में मिस्टर हिमालया (55-60 kg) वैट कैटागिरी बॉडी बिल्डिंग की पूरे हिमाचल की चैंपियनशिप हुई उसने ध्रुव सेठी ने पहला स्थान प्राप्त करके पूरे हिमाचलव कुल्लु का नाम रोशन किया।ध्रुव सेठी का कहना है कि इसकाश्रेय में अपने माता पिता v फिटबुल जिम के गुरु को देता हूँ।

आज दिनांक 09.11.2024 को पुलिस थाना मनाली की टीम ने नाकाबंदी के दौरान बुद्धा चौक, वोल्वो बस स्टैंड मनाली में एक मोटर साईकल को चैकिंग के लिए रोका, तो मोटर साईकल पर सवार अजय कुमार (24 वर्ष) पुत्र श्री चन्देराम निवासी गांव वाराहार डाकघर खडीहार तहसील व जिला कुल्लू तथा राकेश (21 वर्ष) पुत्र श्री अमरचंद निवासी गांव धर्मोठ डाकघर भेखली तहसील व जिला कुल्लू के कब्ज़ा से *429 ग्राम चरस/ कैनाविस* बरामद की है । इस संदर्भ में उपरोक्त दोनो आरोपियों के विरुद्ध पुलिस थाना मनाली में धारा 20, 25 मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत करके इन्हें नियमानुसार गिरफ्तार किया गया है । अभियोग में आगामी अन्वेषण जारी है ।

आज दिनांक 09.11.2024 को पुलिस थाना मनाली की टीम ने नाकाबंदी के दौरान बुद्धा चौक, वोल्वो बस स्टैंड मनाली में एक मोटर साईकल को चैकिंग के लिए रोका, तो मोटर साईकल पर सवार अजय कुमार (24 वर्ष) पुत्र श्री चन्देराम निवासी गांव वाराहार डाकघर खडीहार तहसील व जिला कुल्लू तथा राकेश (21 वर्ष) पुत्र श्री अमरचंद निवासी गांव धर्मोठ डाकघर भेखली तहसील व जिला कुल्लू के कब्ज़ा से *429 ग्राम चरस/ कैनाविस* बरामद की है । इस संदर्भ में उपरोक्त दोनो आरोपियों के विरुद्ध पुलिस थाना मनाली में धारा 20, 25 मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत करके इन्हें नियमानुसार गिरफ्तार किया गया है । अभियोग में आगामी अन्वेषण जारी है ।

नेपाली मूल के दो व्यक्तियों से 1.599 किलोग्राम चरस बरामद , गिरफ्तार भुंतर । पुलिस थाना मनीकरण की टीम ने हुरलुधार में गश्त/ नाकाबंदी के दौरान दलीप बूढ़ा (23 वर्ष) पुत्र वीर बहादुर मगर निवासी खालटाकुरा जिला झाझरकोट आँचल भैरी नेपाल व महेन्द्र पुन (28 वर्ष) पुत्र तूलबीर पुन निवासी गांव करकी जिला झाझरकोट आँचल भैरी नेपाल के कब्ज़ा से 1.599 किलोग्राम चरस बरामद की है । इस संदर्भ में उपरोक्त दोनो आरोपियों के विरुद्ध पुलिस थाना मनीकरण में धारा 20,29 मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत करके इन्हें नियमानुसार गिरफ्तार किया गया है । अभियोग में आगामी अन्वेषण जारी है ।