पूर्व मंत्री स्वर्गीय राजकृष्ण गौड़ की याद में नशामुक्त क्रिकेट मेमोरियल ट्रॉफी का हुआ शुभारंभ
ऋषि किशोर उप प्रधान लरानकेलो एवं जिला किसान कांग्रेस अध्यक्ष व स्टेट पोल्यूशन कंट्रोल बोर्ड सदस्य ने बतौर मुख्यातिथि किया शिरकत ।
ज़िला कुल्लु के पूर्व मंत्री स्वर्गीय राजकृष्ण गौड़ की याद में नशामुक्त क्रिकेट मेमोरियल ट्रॉफी का आज कुल्लु के वाशिंग पुलिस ग्राउंड में शुभारंभ हो गया है जिसमे ऋषि किशोर उप प्रधान लरानकेलो एवं जिला किसान कांग्रेस अध्यक्ष व स्टेट पोल्यूशन कंट्रोल बोर्ड सदस्य ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत किया ।इस क्रिकेट ट्रॉफी के आयोजक देवेंद्र ठाकुर ( तनु ) तनुज ने बताया कि स्वर्गीय राजकृष्ण गौड़ की याद में पिछले कुछ सालों से इस क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता आ रहा है और इस प्रतियोगिता में अनेकों टीम हिस्सा लेते आए हैं और इस साल भी 48 टीमों ने इस क्रिकेट प्रतियोगिता में भाग लिया है जिसकी शुरुआत आज से हो गई है । प्रतियोगिता के मुख्यातिथि को कुल्लुवी परंपरा के अनुसार टोपी , शाल व पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया तत्पश्चात ऋषि किशोर ने तमाम टीमों से मैदान में मिलकर सब को शुभकामनाएं दी और कहा कि यह मेमोरियल ट्रॉफी बेहद यादगार है क्योंकि इस ट्रॉफी के माध्यम से स्वर्गीय राजकृष्ण गौड़ को एक सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित किया जा रहा है और उनके द्वारा समाज के लिए किए गए उत्कृष्ट कार्यो को भी याद किया जा रहा है । इस प्रतियोगिता में पहला स्थान पाने वाली टीम को 1 लाख रुपए व दूसरे स्थान पर आने वाली टीम को 51 हज़ार रुपए की राशि साथ ट्रॉफी भी दी जाएगी , जबकि मेन ऑफ द मैच व मेन ऑफ द टूर्नामेंट को भी ट्रॉफी दी जाएगी ।