भाजपा के संकल्प पत्र से देश मे उड़ी कांग्रेस की नींद।

भाजपा के संकल्प पत्र से देश मे उड़ी कांग्रेस की नींद: गोविंद
कांग्रेस की अंतर्कलह से हो रही टिकट आवंटन में देरी

जागृत हिमाचल।

भारत देश में अब कांग्रेस प्रधानमंत्री मोदी के प्रचंड लहर से घबरा गई है और भाजपा के संकल्प पत्र के वादों से कांग्रेस पार्टी की नींदे उड़ गई है। इसके अलावा हिमाचल प्रदेश में भी व्यवस्था परिवर्तन का दौर चल रहा है और महिला, युवा, किसान, बागवान, जनता सब प्रदेश में विकास के नाम पर धोखा खा रहे हैं। कांग्रेस पार्टी अपनी गारंटी पूरी नहीं कर पा रही। बल्कि झूठे सपने ही जनता को दिखा रही है। पत्रकारों को जानकारी देते हुए मंडी संसदीय क्षेत्र भाजपा के प्रभारी एवं पूर्व मंत्री गोविंद ठाकुर ने कहा कि आपसी खींचतान के चलते चुनावों में कांग्रेस के टिकट बंट रहे हैं और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अपनी ही बेटी को चुनाव लड़ने पर जोर दे रहे हैं। टिकट आवंटन में जो देरी हो रही है वह सिर्फ पार्टी की अंतर कलह के कारण हो रही है। पूर्व मंत्री गोविंद ठाकुर ने कहा कि भाजपा के संकल्प पत्र में गरीबों के कल्याण, महिला सशक्तिकरण, युवा उत्थान, अन्नदाता के कल्याण पर फोकस किया गया है और मध्यम वर्ग परिवारों पर ध्यान केंद्रित कर यह संकल्प पत्र में कई बातें लिखी गई है। इसके अलावा आयुष्मान भारत योजना का दायरा बढ़ाया गया है और वरिष्ठ नागरिकों को भी इससे बड़ा सहारा मिला है। हिमाचल में आयुष्मान भारत और हिम केयर योजना के 300 करोड़ रुपए रोके गए हैं। जिस पर आईजीएमसी के 70 करोड़ और टांडा मेडिकल कॉलेज के लगभग 90 करोड रुपए प्रदेश सरकार के द्वारा रोके गए हैं। वहीं कांग्रेस के केंद्रीय संकल्प पत्र से ओल्ड पेंशन स्कीम का गायब होना भी अपने आप में सवाल है। पूर्व मंत्री गोविंद ठाकुर ने कहा कि निगम और बोर्ड से सेवा निवृत 6730 अधिकारी व कर्मचारी अपनी पेंशन बहाली की मांग कर रहे हैं। लेकिन कांग्रेस सरकार इस पर बिल्कुल चुप है। कांग्रेस सरकार ने लोन लिया और घी की तरह पिया और अब भाजपा को इस मामले में दोष दे रहे हैं। कांग्रेस सरकार ने 15 महीने में 18000 करोड रुपए का ऋण लिया है। पूर्व मंत्री गोविंद ठाकुर ने कहा कि महिलाओं को हर महीने ₹1500 देने की बात कर कांग्रेस पार्टी ने उन्हें गुमराह किया। जबकि भाजपा आज कांग्रेस सरकार से पूछता है कि प्रदेश में 1000 से अधिक सरकारी संस्थान बंद करने की क्या जरूरत थी। कांग्रेस सरकार क्या नहीं चाहती थी की जनता को घर द्वार पर कोई सुविधा मिले। कांग्रेस के नेता अब केवल झूठे आरोप लगा रहे हैं और झूठे केस बनाने में कांग्रेस के नेता काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षा की अगर बात करें तो समग्र शिक्षा में बेहतर कार्य म लिए हिमाचल को केंद्र से 966 करोड रुपए की राशि दी गई है। इस दौरान स्टार्स प्रोजेक्ट के तहत भी प्रदेश को 305 करोड रुपए दिए हैं और इस योजना के तहत शिक्षा में सुधार भी हुआ है। इसके अलावा शिक्षकों के प्रशिक्षण दौरे भी आयोजित किए गए हैं। लेकिन मुख्यमंत्री केंद्रीय योजनाओं का श्रेय भी अब लेने का प्रयास कर रहे हैं। पूर्व मंत्री गोविंद ठाकुर ने कहा कि अगर आपदा के समय की बात करें तो उस दौरान केंद्र सरकार के द्वारा 21000 पक्के मकान, आपदा राहत राशि के रूप में 1780 करोड रुपए, 27000 किलोमीटर सड़कों के विस्तार के लिए धनराशि दी गई है। इसके अलावा रेलवे के लिए भी 1838 करोड रुपए मंजूर किए गए हैं तथा 258 किलोमीटर की चार परियोजनाओं पर काम चल रहा है। देश में 80 करोड़ और हिमाचल में 18 लाख रुपए राशन के क्षेत्र में खर्च किए गए हैं हिमाचल में आयुष्मान भारत योजना के तहत 15 लाख 95000 लाभार्थियों को इसका लाभ मिला है तथा एम्स के लिए भी 1471 करोड रुपए तथा 247 एकड़ भूमि का प्रावधान किया गया है। हिमाचल में शिमला, हमीरपुर, टांडा, नाहन, चंबा, मंडी बिलासपुर में मेडिकल कॉलेज खोले गए तथा धौला कुआं आईआईएम के लिए भी 309 करोड रुपए की राशि जारी की गई है। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की बात करें तो इससे 4 लाख 9738 किसान लाभान्वित हुए हैं तथा एयरपोर्ट विस्तारीकरण के लिए भी 2200 करोड रुपए की वित्तीय मदद केंद्र सरकार के द्वारा दी गई है।

Leave a Comment

Recent Post

आज दिनांक 09.11.2024 को पुलिस थाना मनाली की टीम ने नाकाबंदी के दौरान बुद्धा चौक, वोल्वो बस स्टैंड मनाली में एक मोटर साईकल को चैकिंग के लिए रोका, तो मोटर साईकल पर सवार अजय कुमार (24 वर्ष) पुत्र श्री चन्देराम निवासी गांव वाराहार डाकघर खडीहार तहसील व जिला कुल्लू तथा राकेश (21 वर्ष) पुत्र श्री अमरचंद निवासी गांव धर्मोठ डाकघर भेखली तहसील व जिला कुल्लू के कब्ज़ा से *429 ग्राम चरस/ कैनाविस* बरामद की है । इस संदर्भ में उपरोक्त दोनो आरोपियों के विरुद्ध पुलिस थाना मनाली में धारा 20, 25 मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत करके इन्हें नियमानुसार गिरफ्तार किया गया है । अभियोग में आगामी अन्वेषण जारी है ।

आज दिनांक 09.11.2024 को पुलिस थाना मनाली की टीम ने नाकाबंदी के दौरान बुद्धा चौक, वोल्वो बस स्टैंड मनाली में एक मोटर साईकल को चैकिंग के लिए रोका, तो मोटर साईकल पर सवार अजय कुमार (24 वर्ष) पुत्र श्री चन्देराम निवासी गांव वाराहार डाकघर खडीहार तहसील व जिला कुल्लू तथा राकेश (21 वर्ष) पुत्र श्री अमरचंद निवासी गांव धर्मोठ डाकघर भेखली तहसील व जिला कुल्लू के कब्ज़ा से *429 ग्राम चरस/ कैनाविस* बरामद की है । इस संदर्भ में उपरोक्त दोनो आरोपियों के विरुद्ध पुलिस थाना मनाली में धारा 20, 25 मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत करके इन्हें नियमानुसार गिरफ्तार किया गया है । अभियोग में आगामी अन्वेषण जारी है ।

नेपाली मूल के दो व्यक्तियों से 1.599 किलोग्राम चरस बरामद , गिरफ्तार भुंतर । पुलिस थाना मनीकरण की टीम ने हुरलुधार में गश्त/ नाकाबंदी के दौरान दलीप बूढ़ा (23 वर्ष) पुत्र वीर बहादुर मगर निवासी खालटाकुरा जिला झाझरकोट आँचल भैरी नेपाल व महेन्द्र पुन (28 वर्ष) पुत्र तूलबीर पुन निवासी गांव करकी जिला झाझरकोट आँचल भैरी नेपाल के कब्ज़ा से 1.599 किलोग्राम चरस बरामद की है । इस संदर्भ में उपरोक्त दोनो आरोपियों के विरुद्ध पुलिस थाना मनीकरण में धारा 20,29 मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत करके इन्हें नियमानुसार गिरफ्तार किया गया है । अभियोग में आगामी अन्वेषण जारी है ।

क्रिकेट लाइव स्कोर

Advertisements

You May Like This

आज दिनांक 09.11.2024 को पुलिस थाना मनाली की टीम ने नाकाबंदी के दौरान बुद्धा चौक, वोल्वो बस स्टैंड मनाली में एक मोटर साईकल को चैकिंग के लिए रोका, तो मोटर साईकल पर सवार अजय कुमार (24 वर्ष) पुत्र श्री चन्देराम निवासी गांव वाराहार डाकघर खडीहार तहसील व जिला कुल्लू तथा राकेश (21 वर्ष) पुत्र श्री अमरचंद निवासी गांव धर्मोठ डाकघर भेखली तहसील व जिला कुल्लू के कब्ज़ा से *429 ग्राम चरस/ कैनाविस* बरामद की है । इस संदर्भ में उपरोक्त दोनो आरोपियों के विरुद्ध पुलिस थाना मनाली में धारा 20, 25 मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत करके इन्हें नियमानुसार गिरफ्तार किया गया है । अभियोग में आगामी अन्वेषण जारी है ।

आज दिनांक 09.11.2024 को पुलिस थाना मनाली की टीम ने नाकाबंदी के दौरान बुद्धा चौक, वोल्वो बस स्टैंड मनाली में एक मोटर साईकल को चैकिंग के लिए रोका, तो मोटर साईकल पर सवार अजय कुमार (24 वर्ष) पुत्र श्री चन्देराम निवासी गांव वाराहार डाकघर खडीहार तहसील व जिला कुल्लू तथा राकेश (21 वर्ष) पुत्र श्री अमरचंद निवासी गांव धर्मोठ डाकघर भेखली तहसील व जिला कुल्लू के कब्ज़ा से *429 ग्राम चरस/ कैनाविस* बरामद की है । इस संदर्भ में उपरोक्त दोनो आरोपियों के विरुद्ध पुलिस थाना मनाली में धारा 20, 25 मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत करके इन्हें नियमानुसार गिरफ्तार किया गया है । अभियोग में आगामी अन्वेषण जारी है ।

नेपाली मूल के दो व्यक्तियों से 1.599 किलोग्राम चरस बरामद , गिरफ्तार भुंतर । पुलिस थाना मनीकरण की टीम ने हुरलुधार में गश्त/ नाकाबंदी के दौरान दलीप बूढ़ा (23 वर्ष) पुत्र वीर बहादुर मगर निवासी खालटाकुरा जिला झाझरकोट आँचल भैरी नेपाल व महेन्द्र पुन (28 वर्ष) पुत्र तूलबीर पुन निवासी गांव करकी जिला झाझरकोट आँचल भैरी नेपाल के कब्ज़ा से 1.599 किलोग्राम चरस बरामद की है । इस संदर्भ में उपरोक्त दोनो आरोपियों के विरुद्ध पुलिस थाना मनीकरण में धारा 20,29 मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत करके इन्हें नियमानुसार गिरफ्तार किया गया है । अभियोग में आगामी अन्वेषण जारी है ।

दिनांक 02.11.2024 को पुलिस थाना सदर कुल्लू में अभियोग संख्या 293/24 अन्तर्गत धारा 305,331(4) BNS दर्ज हुआ था । जिसमें अन्वेषण के दौरान उच्च अफसरानवाला के उचित दिशा-निर्देशों व परिवेक्षण के अनुसार पुलिस टीम ने चोरी की वारदात को अन्जाम देने वाले शातिरों आरोपी विनोद (31वर्ष) पुत्र श्री प्रेमू निवासी घल्याणा डाकघर भल्याणी तहसील व जिला कुल्लू, डैनी (25 वर्ष) पुत्र श्री लीला चंद निवासी गांव पेड़चा डाकघर भिया तहसील बंजार जिला कुल्लू व एक महिला पत्नी विनोद निवासी घल्याणा डाकघर भल्याणी को तलाश करके दिनांक 07.11.2024 को नियमानुसार गिरफ्तार किया गया है तथा चोरीशुद्दा सभी 06 बंदूकें बरामद की गई है। आज दिनांक 08.11.2024 को उपरोक्त आरोपियों को माननीय अदालत में पेश करके पुलिस हिरासत रिमान्ड हासिल किया जा रहा है। अभियोग में आगामी अन्वेषण जारी है।

प्रदूषण फैलाने की शिकायत पर डीसी कुल्लू तोरुल एस रविश ने किया क्रशर का निरीक्षण कुल्लू 09 नवंबर। उपायुक्त कुल्लू तोरुल एस रवीश ने मंगलवार को निरमंड उप मंडल के साथ बायल अवेरी स्थान पर लगे स्टोन क्रशर का स्वयं मौके पर जाकर निरीक्षण किया, इस बारे में स्थानीय लोगों द्वारा धूल मिट्टी, उड़ने से प्रदूषण सम्बन्धी शिकायत कि गई थी। उपायुक्त ने जानकारी दी कि इस सम्बन्ध में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों से विस्तृत रिपोर्ट प्रेषित करने के निर्देश दिए गए हैं। इस दौरान एसडीएम निरमंड, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड रामपुर के अधिकारी भी उपस्थित रहे।