मतदाता को मतदान के लिए जागरूक कर रही प्रदेश ब्राह्मण सभा
डीसी कुल्लू से शिष्टाचार भेंट कर प्रदेशाध्यक्ष मनमोहन गौतम ने सभा के कार्य से अवगत करवाया
भुंतर, 18 अप्रैल। हिमाचल प्रदेश ब्राह्मण सभा के प्रदेशाध्यक्ष मनमोहन गौतम, महासचिव लीला गोपाल शर्मा मुख्य सलाहकार पंडित देवराज शर्मा ने वीरवार को डीसी कुल्लू से शिष्टाचार भेंट की। प्रदेशाध्यक्ष मनमोहन गौतम ने डीसी कुल्लू रोरुल एस. रवीश को सभा द्वारा किए जा रहे समाजिक कार्यों से अवगत करवाया। उन्होनें कहा कि राज्य ब्राह्मण सभा सामाजिक दायित्व को मजबूती से निभा रही है । मनमोहन गौतम ने बताया कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए लोकसभा चुनाव में ब्राह्मण सभा सभी मतदाताओं को अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने के लिए जागरूक कर रही है ।
लोगों की मतदान में ज्यादा भागीदारी से न केवल हमारा लोकतंत्र सुदृढ़ होगा बल्कि सरकार निर्माण में भी सभी की भागीदारी सुनिश्चित होगी। उन्होनें कहा कि ब्राह्मण सभा दान करवाने और दान करने में विश्वास रखती है l प्रदेश ब्राह्मण सभा ने अपने सदस्यों से आग्रह किया है कि अपने अपने क्षेत्र में मतदाताओं से निष्पक्ष शतप्रतिशत मतदान करवाएं। शास्त्रों में बताया है कि दान करने से बहुत बड़े पुण्य का फल मिलता है व मतदान करना तो महान पुण्य का कार्य है।
इसलिए कोई भी मतदाता इस पुण्य से वंचित न रहे। ब्राह्मण की मजबूती यजमानों की मजबूती पर निर्भर है । यजमान मजबूत है तो ब्राह्मण स्वतः की मजबूत है। प्रदेशाध्यक्ष मनमोहन शर्मा व महासचिव लीला गोपाल शर्मा ने कहा कि ब्राह्मण सभा चौमुखी विकास पर चिंतन करती है। चुनाव के उपरांत विकास कार्यों को बढ़ावा दिया जायेगा।