उपायुक्त राहुल कुमार:लाहुल स्पिति वैली को जोडने वाले मार्ग कुंजम दर्रा अप्रैल के अंतिम सप्ताह में किया जाएगा बहाल।

लाहुल स्पीति वैली को जोड़ने वाले मार्ग कुंजम दर्रा अप्रैल के अंतिम सप्ताह में किया जाएगा बहाल :- उपायुक्त राहुल कुमार

मुनीष कौंडल।

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त लाहुल स्पीति राहुल कुमार ने कहा कि लाहौल को स्पीति वैली काजा उपमंडल के साथ जोड़ने वाले कुंजम दर्रा को खोलने के कार्य को तेज गति प्रदान की जा रही है। जिसमें सीमा सड़क संगठन की 94 आरसीसी और 108 आरसीसी की टीमें विषम परिस्थितियों में दोनों ओर से भारी मशीनों के साथ सड़क मार्ग को खोलने के कार्य में जुटी हुई है। उपायुक्त ने कहा कि अप्रैल के अंतिम सप्ताह में इस मार्ग को भी बहाल करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

Leave a Comment

Recent Post

10नवम्बर को देव सदन कुल्लु में हिमालया (55-60kg) बेट कैटागिरी बॉडी बिल्डिंग की पूरे हिमाचल प्रदेश की चैंपियनशिप हुई।उस चैंपियनशिप में ध्रुव सेठी ने पहला स्थान प्राप्त करके पूरे हिमाचल व कुल्लु का नाम रोशन किया।ध्रुव सेठी ने कहा इसका श्रेय में अपने माता पिता व फ़िटबुल जिम के गुरु जी को देता हूँ जिन्होंने मुझे इसके काबिल बनाया

10 नवम्बर को देव सदन में मिस्टर हिमालया (55-60 kg) वैट कैटागिरी बॉडी बिल्डिंग की पूरे हिमाचल की चैंपियनशिप हुई उसने ध्रुव सेठी ने पहला स्थान प्राप्त करके पूरे हिमाचलव कुल्लु का नाम रोशन किया।ध्रुव सेठी का कहना है कि इसकाश्रेय में अपने माता पिता v फिटबुल जिम के गुरु को देता हूँ।

आज दिनांक 09.11.2024 को पुलिस थाना मनाली की टीम ने नाकाबंदी के दौरान बुद्धा चौक, वोल्वो बस स्टैंड मनाली में एक मोटर साईकल को चैकिंग के लिए रोका, तो मोटर साईकल पर सवार अजय कुमार (24 वर्ष) पुत्र श्री चन्देराम निवासी गांव वाराहार डाकघर खडीहार तहसील व जिला कुल्लू तथा राकेश (21 वर्ष) पुत्र श्री अमरचंद निवासी गांव धर्मोठ डाकघर भेखली तहसील व जिला कुल्लू के कब्ज़ा से *429 ग्राम चरस/ कैनाविस* बरामद की है । इस संदर्भ में उपरोक्त दोनो आरोपियों के विरुद्ध पुलिस थाना मनाली में धारा 20, 25 मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत करके इन्हें नियमानुसार गिरफ्तार किया गया है । अभियोग में आगामी अन्वेषण जारी है ।

आज दिनांक 09.11.2024 को पुलिस थाना मनाली की टीम ने नाकाबंदी के दौरान बुद्धा चौक, वोल्वो बस स्टैंड मनाली में एक मोटर साईकल को चैकिंग के लिए रोका, तो मोटर साईकल पर सवार अजय कुमार (24 वर्ष) पुत्र श्री चन्देराम निवासी गांव वाराहार डाकघर खडीहार तहसील व जिला कुल्लू तथा राकेश (21 वर्ष) पुत्र श्री अमरचंद निवासी गांव धर्मोठ डाकघर भेखली तहसील व जिला कुल्लू के कब्ज़ा से *429 ग्राम चरस/ कैनाविस* बरामद की है । इस संदर्भ में उपरोक्त दोनो आरोपियों के विरुद्ध पुलिस थाना मनाली में धारा 20, 25 मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत करके इन्हें नियमानुसार गिरफ्तार किया गया है । अभियोग में आगामी अन्वेषण जारी है ।

क्रिकेट लाइव स्कोर

Advertisements

You May Like This

10नवम्बर को देव सदन कुल्लु में हिमालया (55-60kg) बेट कैटागिरी बॉडी बिल्डिंग की पूरे हिमाचल प्रदेश की चैंपियनशिप हुई।उस चैंपियनशिप में ध्रुव सेठी ने पहला स्थान प्राप्त करके पूरे हिमाचल व कुल्लु का नाम रोशन किया।ध्रुव सेठी ने कहा इसका श्रेय में अपने माता पिता व फ़िटबुल जिम के गुरु जी को देता हूँ जिन्होंने मुझे इसके काबिल बनाया

10 नवम्बर को देव सदन में मिस्टर हिमालया (55-60 kg) वैट कैटागिरी बॉडी बिल्डिंग की पूरे हिमाचल की चैंपियनशिप हुई उसने ध्रुव सेठी ने पहला स्थान प्राप्त करके पूरे हिमाचलव कुल्लु का नाम रोशन किया।ध्रुव सेठी का कहना है कि इसकाश्रेय में अपने माता पिता v फिटबुल जिम के गुरु को देता हूँ।

आज दिनांक 09.11.2024 को पुलिस थाना मनाली की टीम ने नाकाबंदी के दौरान बुद्धा चौक, वोल्वो बस स्टैंड मनाली में एक मोटर साईकल को चैकिंग के लिए रोका, तो मोटर साईकल पर सवार अजय कुमार (24 वर्ष) पुत्र श्री चन्देराम निवासी गांव वाराहार डाकघर खडीहार तहसील व जिला कुल्लू तथा राकेश (21 वर्ष) पुत्र श्री अमरचंद निवासी गांव धर्मोठ डाकघर भेखली तहसील व जिला कुल्लू के कब्ज़ा से *429 ग्राम चरस/ कैनाविस* बरामद की है । इस संदर्भ में उपरोक्त दोनो आरोपियों के विरुद्ध पुलिस थाना मनाली में धारा 20, 25 मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत करके इन्हें नियमानुसार गिरफ्तार किया गया है । अभियोग में आगामी अन्वेषण जारी है ।

आज दिनांक 09.11.2024 को पुलिस थाना मनाली की टीम ने नाकाबंदी के दौरान बुद्धा चौक, वोल्वो बस स्टैंड मनाली में एक मोटर साईकल को चैकिंग के लिए रोका, तो मोटर साईकल पर सवार अजय कुमार (24 वर्ष) पुत्र श्री चन्देराम निवासी गांव वाराहार डाकघर खडीहार तहसील व जिला कुल्लू तथा राकेश (21 वर्ष) पुत्र श्री अमरचंद निवासी गांव धर्मोठ डाकघर भेखली तहसील व जिला कुल्लू के कब्ज़ा से *429 ग्राम चरस/ कैनाविस* बरामद की है । इस संदर्भ में उपरोक्त दोनो आरोपियों के विरुद्ध पुलिस थाना मनाली में धारा 20, 25 मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत करके इन्हें नियमानुसार गिरफ्तार किया गया है । अभियोग में आगामी अन्वेषण जारी है ।

नेपाली मूल के दो व्यक्तियों से 1.599 किलोग्राम चरस बरामद , गिरफ्तार भुंतर । पुलिस थाना मनीकरण की टीम ने हुरलुधार में गश्त/ नाकाबंदी के दौरान दलीप बूढ़ा (23 वर्ष) पुत्र वीर बहादुर मगर निवासी खालटाकुरा जिला झाझरकोट आँचल भैरी नेपाल व महेन्द्र पुन (28 वर्ष) पुत्र तूलबीर पुन निवासी गांव करकी जिला झाझरकोट आँचल भैरी नेपाल के कब्ज़ा से 1.599 किलोग्राम चरस बरामद की है । इस संदर्भ में उपरोक्त दोनो आरोपियों के विरुद्ध पुलिस थाना मनीकरण में धारा 20,29 मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत करके इन्हें नियमानुसार गिरफ्तार किया गया है । अभियोग में आगामी अन्वेषण जारी है ।