????किडनी रोग से पीड़ित रुखसाना की सहायता को आगे आई प्रयास संस्था????
????उपचार के लिए 5000 की आर्थिक सहायता प्रदान कर निभाई मानवता????
हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी के नगवाईं गांव के पेशे से निजी वाहन चालक मुश्ताक की पत्नी रुखसाना पिछले तीन वर्ष से किडनी रोग से पीड़ित है।पहले दो वर्ष तक कूल्लु में इलाज चला अब डेढ़ वर्ष से पी जी आई से इलॉज चला हुआ है।इलॉज पर सारा पैसा खर्च हो चुका है और हर माह दवाई और डायलसिस पर भी काफी खर्च आ रहा है। ओट से प्रयास संस्था के सदस्य सरदार विनोद सिंह चावला के संज्ञान में जब मामला आया तो उन्होंने मुश्ताक की पत्नी रुखसाना के इलाज के लिए कुछ सहायता प्रदान करने का संस्था से अनुरोध किया। संस्था ने मामला उचित पा कर आज 5000 की राशि का चैक संस्था के सह संचालक जीवन प्रकाश जी के करकमलों दुआरा मुश्ताक को पत्नी रुखसाना के इलाज के लिए प्रदान किया।
प्रयास संस्था अपने सदस्यों के नियमित सहयोग से समाज के हर वर्ग के साथ उंनकी मुश्किल की घड़ी में कुछ साथ देने का हर समय पर्यत्न करती रहती है।